सनटेक रियल्टी आवासीय परियोजना के लिए 50 एकड़ जमीन खरीदी Featured

मुंबई । रियल एस्टेट कंपनी सनटेक रियल्टी ने मुंबई के वासिंद में आवासीय परियोजना के लिए 50 एकड़ जमीन का टुकड़ा खरीदने की घोषणा की है। सनटेक रियल्टी ने कहा कि परियोजना से अगले चार से पांच साल में 1,250 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया जा सकेगा। बीएसई को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि वासिंद में करीब 50 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए करार किया है।परियोजना के तहत करीब 26 लाख वर्ग फुट निर्मित क्षेत्र उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना से 1,250 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने नहीं बताया है कि वह 50 एकड़ जमीन किस कीमत पर खरीद रही है। सनटेक रियल्टी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक निदेशक कमल खेतान ने कहा, ‘‘महामारी के दौर में यह हमारा दूसरा रणनीतिक अधिग्रहण है, जो हमारी ब्रांड की उपस्थिति को मजबूत करने की रणनीति को दर्शाता है।'' खेतान ने कहा कि परियोजना के तहत मुख्य रूप से सस्ते फ्लैटों का निर्माण होगा। उन्होंने कहा, कोविड-19 के बीच हमें उम्मीद है कि हमारी आगामी परियोजनाएं ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगी। ये परियोजनाओं आज की जीवनशैली के अनुकूल होंगी और घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी।''

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक