Waree Energies IPO: आज होंगे शेयर अलॉट, जानें कहां और कैसे चेक करें अपना स्टेटस

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच आईपीओ का सिलसिला जारी है। बाजार के निवेशकों का फोकस Waaree Energies IPO की लिस्टिंग पर बनी हुई है। बता दें कि आज निवेशकों को आईपीओ अलॉट होगा। अगर आपने भी आईपीओ में निवेश किया है तो आपको अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर लेना चाहिए।

 

आप कैसे आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा इस आईपीओ कितने प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की उम्मीद है।

 

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

 

अगर आपने भी वारे एनर्जीस के आईपीओ में निवेश किया है तो आपको एक बार अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर लेना चाहिए। अलॉटमेंट स्टेटस चेक करके आप जान सकते हैं कि आपको शेयर अलॉट हुआ है या नहीं।

 

बीएसई की वेबसाइट से चेक करें स्टेटस

 

सबसे पहले इस लिंक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें।

इसके बाद इश्यू टाइप में इक्विटी पर क्लिक करें।

अब इश्यू नाम में Waaree Energies Limited को सेलेक्ट करें।

अब एप्लीकेशन नंबर या फिर पैन नंबर दर्ज करें।

इसके बाद 'I am not a Robot' पर क्लिक करके सर्च बटन को सेलेक्ट करें।

अब स्क्रीन पर आपको अलॉटमेंट स्टेटस शो हो जाएगा।

 

इसके अलावा आप लिंक इनटाइम इंडिया (https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html) पर भी जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO No 12822/57 "
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO No 12822/57 "
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक