ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने कहा कि उसे 184 करोड़ रुपये से अधिक की सेवा कर मांग और जुर्माने का आदेश मिला है और वह इसके खिलाफ उचित प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर करेगा।
देर रात नियामक फाइलिंग में कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी की विदेशी सहायक कंपनियों और शाखाओं द्वारा भारत के बाहर स्थित अपने ग्राहकों को की गई कुछ बिक्री के आधार पर निर्धारित अक्टूबर 2014 से जून 2017 की अवधि के लिए सेवा कर का भुगतान न करने के लिए मांग आदेश प्राप्त हुआ है।
कंपनी ने दिया था जवाब
कंपनी ने यह भी बताया कि कारण बताओ नोटिस के जवाब में उसने सहायक दस्तावेजों और न्यायिक उदाहरणों के साथ आरोपों पर स्पष्टीकरण दिया था। ऐसा प्रतीत होता है कि आदेश पारित करते समय अधिकारियों द्वारा इसकी सराहना नहीं की गई।
इसके बाद, कंपनी ने कहा कि उसे 1 अप्रैल को दिल्ली केंद्रीय कर आयुक्त (न्यायनिर्णयन) द्वारा पारित आदेश प्राप्त हुआ।
जुर्माने की मांग की गई
जोमैटो ने बताया कि कंपनी को अक्टूबर 2014 से जून 2017 की अवधि के लिए आयुक्त, न्यायनिर्णयन, केंद्रीय कर, दिल्ली द्वारा पारित एक आदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें लागू ब्याज और जुर्माने के साथ 92,09,90,306 रुपये के सेवा कर और 92,09,90,306 रुपये के जुर्माने की की मांग की गई है।
कंपनी ने कहा कि वह उचित प्राधिकारी के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी क्योंकि उसका मानना है कि उसके पास "गुण-दोष के आधार पर मजबूत मामला है।
नई दिल्ली । सरकार ने 7 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी की तैयारी शुरू कर दी है। बोली लगाने के लिए निविदा दस्तावेजों की बिक्री की आखिरी तारीख 16 मई और दस्तावेज जमा करने की आखिरी तारीख 21 मई तय की गई है। मंत्रालय ने कहा है कि ये 7 ब्लॉक उन 11 ब्लॉकों का हिस्सा हैं, जिनकी नीलामी पहले रद्द कर दी गई थी। इसके अलावा 18 ब्लॉकों के लिए किस्त 2 के तहत ई-नीलामी प्रक्रिया भी जारी है। निविदा दस्तावेज की बिक्री की आखिरी तारीख 10 मई 2024 है और बोली जमा करने की आखिरी तारीख 15 मई है। मंत्रालय ने कहा कि 6 ब्लॉकों के लिए ई-नीलामी का दूसरा दौर तय कार्यक्रम के अनुसार पूरा हो चुका है। गुजरात के कुंडोल निकेल और क्रोमियम ब्लॉक पर निर्णय नामित अधिकारी द्वारा उचित समय पर लिया जाएगा। लिथियम, क्रोमियम, निकल, ग्रेफाइट, कोबाल्ट, टाइटेनियम और दुर्लभ पृथ्वी तत्व (आरईई) जैसे महत्वपूर्ण खनिज भारत के आर्थिक विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं। वर्तमान में इन खनिजों के उत्पादन पर चीन जैसे कुछ देशों का प्रभुत्व है।
हाईटेक बस स्टैंड के पास बदमाशों ने युवक की पिटाई कर उसका बैग और मोबाइल लूट लिया। लूट की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद चार नाबालिग को पकड़ लिया है। उनके कब्जे से बैग और मोबाइल जब्त कर गिरफ्तार किया गया है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि बलरामपुर जिले के सामरी थाना अंतर्गत ग्राम बरटोला में रहने वाले संदीप कुमार नगेशिया (18) शुक्रवार की रात किसी काम से बिलासपुर आए थे।
रात करीब 12 बजे वे हाईटेक बस स्टैंड में उतरे। यहां से वे पैदल सिटी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चार लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट की। साथ ही उनका बैग और मोबाइल लूट लिया। मारपीट से घायल युवक किसी तरह भागकर वापस बस स्टैंड पहुंचा। उसने घटना की जानकारी वहां मौजूद लोगों को दी। इसके बाद उसने सिरगिट्टी थाने में लूट की शिकायत की। लूट का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर चार नाबालिग को पकड़ लिया। उनके कब्जे से लूट का मोबाइल और बैग जब्त कर लिया गया है।
नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने विभिन्न डेबिट कार्ड के लिए सालाना मेंटनेंस चार्ज को बढ़ाने की घोषणा कर दी है, जो अगले सप्ताह से प्रभावी होने वाली है। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार विभिन्न डेबिट कार्ड के मामले में सालाना मेंटनेंस चार्ज में 75 रुपए तक की बढ़ोतरी की जा रही है। यह मेंटेनेंस चार्ज 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो जाएगा। देश में करोड़ों लोग एसबीआई के डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं। एसबीआई ग्राहकों की संख्या के हिसाब से देश का सबसे बड़ा बैंक भी है। एसबीआई के क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के मामले में अब ग्राहकों को मेंटनेंस चार्ज के रूप में 200 रुपए प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। अभी यह चार्ज 125 रुपए प्लस जीएसटी है। इसी तरह युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माय कार्ड (इमेज कार्ड) के मामले में 175 रुपए के बजाय 250 रुपए का चार्ज लगेगा। एसबीआई प्लैटिनम डेबिट कार्ड पर अब 250 रुपए की जगह 325 रुपए का चार्ज लगेगा। प्राइड और प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए सालाना मेंटनेंस चार्ज अब 350 रुपए से बढ़कर 425 रुपए हो जाएगा। सभी चार्ज पर अलग से जीएसटी लागू है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड के मामले में भी कुछ बदलाव हो रहे हैं। एसबीआई कार्ड्स ने इसके बारे में बताया है कि उसके कुछ क्रेडिट कार्ड के मामले में रिवार्ड पॉइंट से जुड़े बदलाव 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं। इस बदलाव के तहत कुछ विशेष क्रेडिट कार्ड धारकों को क्रेडिट कार्ड से रेट पेमेंट करने पर अब रिवार्ड पॉइंट का फायदा नहीं मिलेगा।वहीं एसबीआई कार्ड के उन क्रेडिट कार्ड धारकों को भी नुकसान होने वाला है, जिन्हें अब तक क्रेडिट कार्ड से रेट पेमेंट करने पर रिवार्ड पॉइंट का लाभ मिल चुका है।
वाशिंगटन । फोर्ब्स की रियल टाइम रिच लिस्ट में लगातार बदलाव हो रहा है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस महीने अब तक दूसरे स्पॉट पर 11 बार बदलाव हो चुका है। मजेदार बात यह है कि हर बार यह प्रतिद्वंदिता केवल 2 ही लोगों के बीच हो रही है। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क, ये दोनों दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी रह चुके हैं। हालांकि, फिलहाल यह ताज एलवीएमएच के संस्थापक बर्नार्ड आरनॉल्ट एंड फैमिली के पास है। फोर्ब्स के मुताबिक एलन मस्क और जेफ बेजोस दोनों की अनुमानित नेटवर्थ इस वक्त 196.4 अरब डॉलर ही है। इन दोनों की नेटवर्थ में अंतर इतना कम है कि शेयरों में हल्की हलचल से इनका स्थान बदल जा रहा है। वहीं दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड आरनॉल्ट की तो उनकी अनुमानित नेटवर्थ 223.6 अरब डॉलर है। वहीं बर्नार्ड की अनुमानित नेटवर्थ भारतीय करेंसी में 18.607 लाख करोड़ रुपये है। इस महीने 6 मार्च को पहली बार मस्क को हटाकर जेफ बेजोस दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान ले लेते हैं। हालांकि ये कुछ समय के लिए होता है और फिर इसी दिन मस्क दोबारा अपने स्थान पर हो जाते हैं। 8 मार्च को भी 2 बार ऐसा होता है। 13 मार्च को बेजोस एक बार फिर मस्क से आगे निकल जाते हैं। 18 मार्च को मस्क बेजोस को पछाड़कर आगे निकल जाते हैं। 19 मार्च को फिर बेजोस ऊपर और मस्क नीचे आ जाते हैं। अगले ही दिन यानी 20 मार्च को मस्क फिर ऊपर निकल जाते हैं। 21 मार्च को बेजोस और 26 मार्च को फिर मस्क ऊपर आ जाते हैं। 26 मार्च को ही बेजोस एक बार फिर मस्क को पटखनी देते हुए यूएस के सबसे अमीर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन जाते हैं।
नई दिल्ली । देश के प्रमुख अरबपति कारोबारियों में से एक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज एमएसईबी सोलर एग्रो पावर से एमएसकेवीवाय नाइनटीन्थ सोलर एसपीवी और एमएसकेवीवाय ट्वेंटी-सेकेंड सोलर एपीवी में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने इसके अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह सौदा मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत महाराष्ट्र में अलग-अलग साइटों पर 128 मेगावाट की कुल सौर क्षमता स्थापित करने के लिए कंपनी को दिए गए टेंडर की शर्तों के अनुसार है। एमएसईबी सोलर एग्रो पावर से अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अधिग्रहण के बाद ट्रांजेक्शन होगा। इसका अधिग्रहण अप्रैल 2024 के आखिर में पूरा होने की उम्मीद है। मुकेश अंबानी की कंपनी को लेकर ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने रिलायंस के शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को 3000 रुपये से बढ़ाकर 3,400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खरीद सकते हैं। वहीं एक घरेलू ब्रोकरेज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए टारगेट प्राइस 3210 रुपये तय किया है। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज इस साल की दूसरी छमाही में नवीन ऊर्जा गीगा क्षेत्र शुरू करेगी। रिलायंस गुजरात के जामनगर में 5,000 एकड़ में यह क्षेत्र बना रही है, जिसमें फोटोवोल्टिक पैनल, ईंधन सेल सिस्टम, हरित हाइड्रोजन, एनर्जी स्टोर्स और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए पांच गीगा कारखाने शामिल हैं।
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा है कि वह 12 अप्रैल को नॉन- बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों आईआईएफएल फायनेंस और जेएम फायनेंशियल प्रोडक्ट का विशेष ऑडिट शुरू करेगा। केंद्रीय बैंक ने विशेष ऑडिट करने के लिए ऑडिटरों की नियुक्ति के लिए टेंडर मंगाए हैं। उन्होंने कहा कि वे इस स्पेशल ऑडिट में उन सभी सवालों पर ध्यान देंगे जो उनके पास नियमित ऑडिट के समय आए थे। बता दें विशेष ऑडिट कंपनी की गोल्ड लोन बुक का होता है। आरबीआई ने कहा था कि सुपरवाइजी से जुड़ी समस्याओं के कारण वे आईआईएफएल फाइनेंस द्वारा नए गोल्ड लोन बंद कर रहे हैं। बता दें कि आरबीआई का ये ऑडिट हालिया नियामक कार्रवाई के बाद हो रहा है। 4 मार्च को आरबीआई ने आईआईएफएल फाइनेंस को तत्काल प्रभाव से गोल्ड लोन की मंजूरी या डिस्ट्रीब्यूशन बंद करने के लिए कहा था। आरबीआई की कार्रवाई के बाद आईआईएफएल ने 8 मार्च को केंद्रीय बैंक को एक अनुपालन रिपोर्ट दायर की थी। खबर के मुताबिक आईआईएफएल फाइनेंस के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक एके पुरवार ने कहा कि आरबीआई को हमारी प्रतिक्रियाएं निर्धारित समय के भीतर प्रस्तुत की गईं। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने 5 मार्च को तत्काल प्रभाव से जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जेएमएफपीएल) को शेयरों और डिबेंचर के खिलाफ लोन देने से रोक दिया था, जिसमें शेयरों की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के खिलाफ लोन की मंजूरी और वितरण भी शामिल था। आरबीआई ने कहा कि वित्तीय सेवा फर्म की ऋण प्रक्रिया में कुछ गंभीर कमियां देखने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
नई दिल्ली । भारत के लिहाज से जेफरीज ने 15 शेयरों को संभावित मल्टीबैगर्स के रूप में पेश किया है। इस सूची में सिगनिटी टेक्नोलॉजीज, मैन इन्फ्रा कंस्ट्रक्शंस, कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (कैम्स), ऐंजल ब्रोकिंग, कैंटाबिल रिटेल, जेबी केमिकल्स ऐंड फार्मा, एक्शन कंस्ट्रक्शन, सेंट्रल डिपोजिटरी सर्विसेज (सीडीएसएल), त्रिवेणी टर्बाइन, बीएलएस इंटरनैशनल, नारायण हृदयालय, आयन एक्सचेंज इंडिया, ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज एंड जेनसार मुख्य रूप से शामिल हैं। एक ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 एफ के लिए वृद्धि और 12 महीने आगामी ईपीएस रुझानों की तुलना से स्मॉलकैप के लिए आय को मदद मिलने का पता चलता है। जहां स्मॉलकैप और लार्जकैप दोनों को ही कुछ समय से डाउनग्रेड का सामना करना पड़ा है, वहीं आगामी ईपीएस रुझान से 2023 की चौथी तिमाही के बाद से स्मॉलकैप के लिए बड़े सुधार का पता चला है। इसके अलावा 2024 एफ की आय वृद्धि चीन, हांगकांग, भारत और आस्ट्रेलिया में लार्जकैप के मुकाबले स्मॉलकैप के लिए काफी अधिक है। जेफरीज का कहना है कि एशिया में स्मॉलकैप ने 2001 से बेहतर प्रदर्शन किया है और लार्जकैप के मुकाबले 216 प्रतिशत का शानदार प्रतिफल दिया। कोविड रिकवरी स्मॉलकैप के लिए एक प्रमुख उत्प्रेरक साबित हुई जिससे 2021 के बाद से लार्जकैप की तुलना में इसमें 27 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन को बढ़ावा मिला। रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी बाजार सेगमेंटों में स्मॉलकैप मल्टीबैगर बनने की ज्यादा क्षमता रखते हैं। वर्ष 2000 से जापान को छोड़कर एशिया प्रशांत देशों के शेयर बाजारों ने शानदार प्रदर्शन दर्ज किया और मल्टीबैगर का प्रतिफल वैश्विक औसत 9 प्रतिशत के मुकाबले 11 प्रतिशत रहा। यूरोप के लिए यह आंकड़ा 9.8 प्रतिशत, अमेरिका के लिए 8.3 और जापान के लिए 7.6 प्रतिशत रहा।
नई दिल्ली । भारतीय स्टार्टअप इस साल करीब एक लाख करोड़ रुपए जुटाने पर विचार कर रहा है। स्टार्टअप महाकुंभ में उद्यम पूंजी फर्म पीक एक्सवी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि करीब 20 अरब डॉलर की निजी पूंजी बिना निवेश के पड़ी है और वह भारत में निजी फर्मों एवं स्टार्टअप में निवेश के लिए तैयार हैं। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय स्टार्टअप इस साल 8-12 अरब डॉलर (66,316 से 99,493 करोड़ रुपए) जुटा सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि 2021 से पहले स्टार्टअप में निवेश राशि 8-10 अरब डॉलर थी। 2021 और 2022 में यह संयुक्त रूप से बढ़कर 60 अरब डॉलर पहुंच गई। पिछले साल निवेश राशि सात अरब डॉलर थी, जिसे लोगों ने कम कहा। यह शून्य भी हो सकती थी, क्योंकि छह साल की फंडिंग दो साल में मिल गई थी। इस साल हम 8-12 अरब डॉलर के निवेश की राह पर हैं। भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के लिए हर साल 10 अरब डॉलर या लगभग 80,000 करोड़ रुपए का वित्तपोषण पर्याप्त है। आज भारत में करीब 20 स्टार्टअप हैं, जो शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं। अगले 7-8 वर्षों में इनकी संख्या बढ़कर 100 तक पहुंचने की उम्मीद है। नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि स्टार्टअप इनोवेशन व विकास जारी रखने के लिए कॉरपोरेट गवर्नंस और सही मूल्यांकन पर ध्यान केंद्रित करें। कांत ने देश में स्टार्टअप की चिंता पर कहा कि लंबे समय के टिकाऊ और समृद्ध बनने के लिए ऐसी कंपनियों को कड़े कदम उठाने होंगे।
नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कमी के बाद तेल बाजार कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीपीसीएल और एचपीसीएल के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। बीएसई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का शेयर 8.10 प्रतिशत गिरकर 459.60 रुपये पर आ गया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) का शेयर 6.80 प्रतिशत गिरकर 158.40 रुपये पर और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का शेयर 6.37 प्रतिशत गिरकर 570.20 रुपये पर आ गया। इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें करीब दो साल से स्थिर बनी हुई थीं। सार्वजनिक क्षेत्र के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.72 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि डीजल की कीमत अब 89.62 रुपये के बजाय 87.62 रुपये प्रति लीटर होगी। शेयर बाजार में बीएसई बेंचमार्क 529 अंक की गिरावट के साथ 72,568.28 पर कारोबार कर रहा था।
नई दिल्ली । नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के बोर्ड ने सब्सिडियरी में अतिरिक्त निवेश को मंजूरी प्रदान कर दी है। बोर्ड से सब्सिडियरी एनएफएएसएल में 250 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश को मंजूरी मिली है। इस अतिरिक्त निवेश में से ज्यादा रकम मौजूदा इंटर कॉरपोरेट डिपॉजिट के भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही कारोबार की भविष्य में आने वाली जरुरतों को पूरा करने के लिए रकम का इस्तेमाल होगा। गौरतलब है कि नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल फ्लोरोकेमिकल बनाने का काम काम करती है। बोर्ड ने सब्सिडियरी नवीन फ्लोरीन एडवांस साइंसेज लिमिटेड में 250 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी है। अतिरिक्त निवेश के लिए यह मंजूरी ऑडिट समिति की सिफारिशों के बाद मिली है। नवीन फ्लोरीन ने इस सब्सिडियरी का गठन फ्लोरोकेमिकल्स में ग्रीनफील्ड प्रोजेक्टस के लिए किया था। हाल ही में गठन होने के बावजूद भी एनएफएएसएल ने व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है। 31 मार्च 2023 तक कंपनी का टर्नओवर 514 करोड़ रुपया रहा था। इस ट्रांजैक्शन को रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन का दर्जा दिया गया है क्यों कि एनएफएएसएल का दर्जा नवीन फ्लोरीन की सब्सिडियरी का है।
मुंबई । अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टिआनो आर अमॉन से मिले। गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्वालकॉम के सीईओ से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), उभरती हुई टेक्नोलॉजी और भारत में सेमीकंडक्टर्स को लेकर अमेरिकी कंपनी का विजन से मैं प्रभावित हो गया। गौतम अडानी की क्वालकॉम के सीईओ से मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि अडानी ग्रुप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में प्रवेश कर सकता है। अडानी ग्रुप के सीईओ ने लिखा कि क्वालकॉम के सीईओ से मुलाकात अच्छी रही। अमेरिका की चिप मेकर कंपनी क्वालकॉम दुनिया के अलग-अलग बाजारों को लेकर स्पष्ट नीति रखती है। भारत ने देश में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए तेजी से प्रयास किए हैं। अमेरिकी कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी का सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात के साणंद में बन रहा है। इस प्लांट में असेंबली, टेस्ट, मार्किंग और पैकेजिंग की जाएगी। माइक्रोन टेक्नोलॉजी इस प्लांट पर लगभग 22500 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। यह देश का पहला हाई एंड सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन प्लांट होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह प्लांट 2024 के अंत तक काम शुरू कर देगा। यह प्लांट न सिर्फ सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिए इकोसिस्टम तैयार करेगा बल्कि इससे जुड़े कच्चे माल के उत्पादन को भी बढ़ावा देगा। इसके अलावा हाल ही में सरकार को इजरायल की टावर सेमीकंडक्टर और टाटा ग्रुप से भी प्लांट बनाने के प्रस्ताव मिले थे। सरकार फिलहाल इन दोनों के अलावा कई कंपनियों के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
नई दिल्ली । भारती समूह द्वारा समर्थित वनवेब ने स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन कर दिया है और उसने उम्मीद जताई है कि रेडियो तरंगों का शीघ्र आवंटन हो जाएगा। ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचसीआईपीएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी को इस साल जून तक वाणिज्यिक उपग्रह संचार सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है। एचसीआईपीएल और वनवेब ने पूरे भारत में लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) संपर्क सेवाएं मुहैया कराने के लिए एक छह वर्षीय वितरण भागीदार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि वनवेब को भारत में शुरुआती बढ़त हासिल होगी, क्योंकि भारत में उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियां अभी विकास के विभिन्न चरण में हैं। वनवेब ने स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए दूरसंचार विभाग (डॉट) की वायरलेस योजना एवं समन्वय शाखा (डब्ल्यूपीसी) के पास आवेदन किया है। स्पेक्ट्रम आवंटित होने के बाद वनवेब वाणिज्यिक सेवाएं शुरू कर सकती है।उन्होंने उम्मीद जताई कि वनवेब 2024 की पहली छमाही में वाणिज्यिक सेवा शुरू करने में सक्षम हो सकेगी। उन्होंने कहा कि वनवेब कम आबादी वाले गांवों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थिति में है। एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्टारलिंक जैसी डायरेक्ट-टू-मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने की वनवेब की कोई योजना नहीं है, क्योंकि यह तकनीक अभी विकसित हो रही है और परिपक्व नहीं है।
मुंबई । दुनिया की सबसे पुरानी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन पिछले कुछ समय से लगातार नई-नई ऊंचाई छू रही है। अब बिटकॉइन ने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच कर इतिहास रच दिया है। बिटकॉइन ने पहली बार 70 हजार डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। अमेरिकी स्पॉट एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की लॉन्चिंग के बाद से ही बिटकॉइन की कीमतों ने तेजी पकड़ ली है। साल 2024 में बिटकॉइन की कीमत 50 फीसदी बढ़ी है। दुनिया की तमाम प्रमुख वर्चुअल करेंसीज में इजाफा देखने को मिल रहा है। बिटकॉइन के दाम शुक्रवार देर शाम 70 हजार डॉलर के पार चले गए हैं। कारोबारी सत्र के दौरान बिटकॉइन की कीमत 70,136.33 डॉलर के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वैसे बीते 24 घंटे के अंदर बिटकॉइन के दाम 66,238.45 डॉलर पर भी पहुंचे। फिलहाल शनिवार को बिटकॉइन की कीमत 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 68,390.23 डॉलर पर कारोबार कर रही है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में बिटकॉइन की कीमत में और भी इजाफा देखने को मिलेगा।