ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) पिछले कुछ दिनों में गिरे शेयरों में हुई लिवाली तथा रुपये की मजबूती के बीच सोमवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 173.33 अंक सुधर गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 340.78 अंक गिरकर सात महीने के निचले स्तर 33,349.31 अंक पर बंद हुआ था। हालांकि सोमवार को शुरुआती कारोबार में यह 173.33 अंक यानी 0.52 प्रतिशत मजबूत होकर 33,522.64 अंक पर रहा। बुनियादी संरचना तथा वाहन समूहों की अगुआई में कुछ समूहों में सकारात्मक धारणा रही। बैंकिंग समूह में मिश्रित रुख देखा गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.25 अंक यानी 0.44 प्रतिशत मजबूत होकर 10,074.25 अंक पर रहा। इस बीच रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे सुधरकर 73.33 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 0.50 प्रतिशत और ताईवान का शेयर बाजार 0.14 प्रतिशत मजबूती में रहा। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 1.47 प्रतिशत और हांग कांग का हैंग सेंग 0.02 प्रतिशत की गिरावट में रहा। अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 1.19 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,356.66 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,875.89 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे।
सैन फ्रांसिस्को. अमेजन को पीछे छोड़ माइक्रोसॉफ्ट शुक्रवार को सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली दूसरी अमेरिकी कंपनी बन गई है। एक ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ एपल पहले नंबर पर बरकरार है। अमेजन के शेयर में गिरावट की वजह से कंपनी का वैल्युएशन 68.1 अरब डॉलर घटकर 803.28 अरब डॉलर रह गया। माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 821.05 अरब डॉलर है। अमेजन ने इस साल अप्रैल में माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ा था।
अमेजन का शेयर शुक्रवार को 7.8% लुढ़क गया। यह 24 अक्टूबर 2014 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। इससे अमेजन के सीईओ की नेटवर्थ 11 अरब डॉलर घट गई। अमेजन का मार्केट कैप 4 सितंबर को एक ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचा था।
अमेजन का तिमाही रेवेन्यू विश्लेषकों के अनुमान से कम रहा। इस वजह से शेयर में गिरावट आई। जुलाई-सितंबर में अमेजन का रेवेन्यू 56.60 अरब डॉलर रहा। विश्लेषकों ने 57.10 अरब डॉलर का अनुमान जताया था।
माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में इस साल 25% तेजी आई। अमेरिकी शेयर बाजार में 1998 से 2000 तक माइक्रोसॉफ्ट सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी थी।
म्यूनिख. जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने दुनियाभर से 16 लाख डीजल वेरिएंट कारें रिकॉल की हैं। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि फायर एग्जॉस्ट सिस्टम में खामी को ठीक करने के लिए गाड़ियां मंगवाई जा रही हैं।
बीएमडब्ल्यू कारों में आग की 30 घटनाएं सामने आईं
अगस्त 2010 से अगस्त 2017 के बीच बनी गाड़ियां रिकॉल में शामिल हैं। साल 2016 में पहली बार फायर एग्जॉस्ट सिस्टम की खामी का पता चला था।
बीएमडब्ल्यू ने अगस्त में यूरोप और कुछ एशियाई देशों में 4.80 लाख गाड़ियां रिकॉल की थीं। उनमें भी फायर एग्जॉस्ट सिस्टम की दिक्कत थी। दक्षिण कोरिया में इस साल कंपनी की कारों आग लगने की 30 घटनाएं हो चुकी हैं। इसके लिए बीएमडब्ल्यू ने ग्राहकों से माफी मांगी। बीएमडब्ल्यू के मुताबिक उसकी डीजल कारों में ग्लाइकॉल कूलिंग फ्लूएड लीक होने की आशंका है। इससे आग लगने का खतरा हो सकता है। कंपनी इस कमी की जांच कर उसे दुरुस्त करेगी। जरुरत पड़ने पर पार्ट्स बदले जाएंगे। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों के लिए कोई बड़ा रिस्क नहीं है। लेकिन, एहतियात के तौर पर गाड़ियों की जांच की जाएगी। कंपनी हमेशा यह चाहती है कि ग्राहकों का भरोसा बना रहे।
पणजी। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को कहा कि गोवा में स्टार्टअप की मदद करने के लिए दिसंबर में वैश्विक निवेशकों का शिखर सम्मेलन होगा। उन्होंने कहा कि अधिक रोजगार सृजित करने के लिए केंद्र सरकार गोवा को स्टार्टअप और लॉजिस्टिक का केंद्र बनाने की योजना बना रही है। इससे राज्य से कृषि निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रभु ने कहा, ‘‘स्टार्टअप के सामने आने वाली दिक्कतों में से एक है पैसे की कमी। हमने विश्व के सभी निवेशकों को बुलाया है जो वित्तपोषण करते हैं। सात दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में पहली बार इस क्षेत्र में निवेश करने वाले वैश्विक निवेशक एकजुट होंगे।’’
नई दिल्ली. तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के रेट कम किए। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे सस्ता हुआ। यहां रेट 82.38 रुपए हो गया है। डीजल के रेट 10 पैसे घटकर 75.48 रुपए हो गए। 12 दिन बाद गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे सस्ता हुआ था। इससे पहले 5 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल सस्ते हुए थे, जब सरकार ने एक्साइज ड्यूटी 1.5 रुपए घटाई और तेल कंपनियों ने 1 रुपया कम किया था।