स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और वो भी फास्ट चार्जिंग वाला तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन जो 15,000 के अंदर आते हैं। स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है। ऐसे में आपको 2 घंटे फोन चार्ज करना पड़ता है, लेकिन फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन में आपको घंटों बैटरी चार्ज होने का वेट नहीं करना पड़ेगा। अधिकतर फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन 30-50 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाते हैं। रेडमी, रियलमी और सैमसंग के कुछ फोन्स 15000 के अंदर आते हैं और उन स्मार्टफोन्स में फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। आइये जानते हैं इन फोन्स के बारे में।
Realme 3 Pro
Realme 3 Pro के स्पेसिफिकेश
- रियलमी 3 प्रो में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है।
- फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
- रियलमी 3 प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है।
- फोन में 6 जीबी तक की रैम के साथ आता है।
- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- Realme 3 Pro में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
- इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
- फोन की बैटरी 4,045 एमएएच की है, यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रियलमी 3 प्रो की कीमत
फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
Samsung Galaxy M20
Samsung Galaxy M20 के स्पेसिफिकेशन
- स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है।
- गैलेक्सी एम20 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा।
- फोन में एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर और 3 और 4 जीबी रैम दी गई है।
- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा और साथ में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है।
- इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प होंगे- 32 जीबी/ 64 जीबी, दोनों ही वैरिएंट में एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
- सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Samsung Galaxy M20 की कीमत
फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹ 9,990 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत ₹ 11,990 रुपये है।
Redmi Note 7 Pro
Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन
- यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है।
- स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 × 1080 है।
- फोन के बैक पैनल पर नया Aura डिजाइन दिया गया है।
- स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।
- रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
- रैम और स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (सोनी आईएमएक्स586) है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।
- फोन में 4000mah की बैटरी दी गई है।
- फोन क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट सपोर्ट करता है।
Redmi Note 7 Pro की कीमत
Redmi Note 7 Pro के दो वेरिएंट हैं। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी + 128 जीबी वर्ज़न को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Mi A2
Xiaomi Mi A2 के स्पेसिफिकेशन
- Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
- फोन के डिस्पले की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास दिया है।
- शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है।
- इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
- फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12+20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
- फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।
- स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है और यह क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट करती है।
Xiaomi Mi A2 की कीमत
Xiaomi Mi A2 की कीमत 10,999 रुपये है।