ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
विश्वभर में फेसबुक और व्हाट्सएप डाउन चल रहे हैं. फेसबुक पूरी तरह बंद नहीं हुआ है, लेकिन कुछ फीचर्स ठीक से काम नहीं कर रहा है. डाउनडिक्टेटर डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार शाम अचानक ही फेसबुक कंपनी के सभी प्लेटफार्मों में परेशानी शुरू हो गई। इस दौरान कुछ उपयोगकर्ताओं के फेसबुक खातों में लॉगिन नहीं हो पाया, तो कुछ फोटा-वीडियो अपलोड नहीं कर पाए. हालांकि, पेज खुल रहा है. भारत में भी इसका असर दिख रहा है. फोटो नहीं दिख रहे हैं. फेसबुक डाउन की खबर यूरोप, अमेरिका, साउथ अमेरिका, जापान और अफ्रीकन देशों से आ रही है. फेसबुक इंक ने भी माना कि कुछ उपयोगकर्ताओं को उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर मीडिया फाइल इधर से उधर भेजने में परेशानी का सामना करना पड़ा है. फेसबुक इंक की तरफ से कहा गया कि इस समस्या को दूर करने की कोशिश की जा रही है. वाट्सएप पर इधर से उधर भेजे गए मीडिया संदेश सेंड तो हुए, लेकिन दूसरी तरफ डाउनलोड नहीं हो पाए. इंस्टाग्राम में भी ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
We’re aware that some people are having trouble uploading or sending images, videos and other files on our apps. We're sorry for the trouble and are working to get things back to normal as quickly as possible. #facebookdown
— Facebook (@facebook) July 3, 2019
एक वेबसाइट के मुताबिक 14000 से ज्यादा इंस्टाग्राम, 7500 फेसबुक और 1600 से ज्यादा वाट्सएप उपयोगकर्ताओं ने इस तरह की परेशानी होने का मामला ट्विटर पर शेयर किया था। इसके लिए वाट्सएप डाउन, फेसबुक डाउन और इंस्टाग्राम डाउन जैसे हैशटैग भी ट्विटर पर दिखाई दिए।
तकनीकी जानकार इसे सैटेलाइट और सर्वर की समस्या बता रहे है, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. आपको बता दे की फेसबुक, इंस्टाग्राम और वट्सऐप तीनो एक ही सर्वर पर काम करते है, जिसमें तकनीकी ख़ामियाँ आने के कारण तीनो सोशल मीडिया प्लाट्फ़ोर्म ठीक से काम नहीं कर रहें हैं.
बिलकुल ऐसी ही समस्या इसी वर्ष मार्च में भी उपयोगकर्ताओं को आई थी, जब फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने की वजह से लोगो को काफी तकलीफें हुई थी.