छात्र ने बनाई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 2 लाख में तैयार यह गाड़ी एक रिचार्ज में चलेगी 185 किमी Featured

सागर। एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाई है। छात्र ने य​​ह कार महज 2 लाख रुपए में तैयार किया है। इस कार में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। वहीं एक रिचार्ज में कार कम से कम 185 किमी चलेग

 

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया निवासी इंजीनियरिंग के छात्र हिमांशु पटेल ने यह इलेक्ट्रिक कार तैयार की है। इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इस कार को एक बार रिचार्ज करने पर यह 185 किलोमीटर की दूरी बिना किसी दिक्कत के तय कर सकती है। इस कार की बैटरी महज चार घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाएगी। इस बारे में हिमांशु ने बताया कि यह कार पर्यावरण को देखते हुए भी बहुत फायदेमंद है, क्योंकि इससे प्रदूषण नहीं के बराबर होगा। वहीं बढ़ती पेट्रोल डीजल के दामों से भी कुछ राहत मिलेगी। हिमांशु पटेल वैसे तो एमपी के रहने वाले हैं, लेकिन वे गुजरात के गांधीनगर से इंजीनियरिंग कर रहे हैं।

Rate this item
(0 votes)
  • RO No 12822/57 "
  • RO No 12822/57 "
  • RO No 12784/60 "

Ads

RO No 12822/57 "
RO No 12822/57 "
RO No 12784/60 "

फेसबुक