सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त बीजेपी ने बुक कराया स्टेडियम, इस तारीख को होगा शपथ ग्रहण Featured

बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को बुक भी कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने स्टेडियम को 5 नवंबर के लिए बुक किया है।

महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के छह दिन बाद भी सरकार बनाने को लेकर पशोपेश की स्थिति कायम है। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना को मिले स्पष्ट जानदेश के बावजूद मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही रार बरकरार है। शिवसेना बीजेपी को 50-50 फॉर्मूले की याद दिला रही है, लेकिन बीजेपी की ओर से इसपर कोई खास तवज्जो नहीं दी जा रही है। इस सब के बीच बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है। बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को बुक भी कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने स्टेडियम को 5 नवंबर के लिए बुक किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से इजाजत के बाद स्टेडियम शपथ ग्रहण के लिए बीजेपी को मिल सकेगा।

महाराष्ट्र की विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं शिवसेना की बैठक में पार्टी नेता एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना गया। वर्तमान सरकार का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो रहा है और उससे पहले ही नई सरकार का गठन किया जाना है।

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक