ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को प्रदूषण के मसले पर चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली के प्रदूषण से पूरे भारत के सम्मान पर असर पड़ता है। इसलिए जावड़ेकर जी को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि इस मौसम में वायु प्रदूषण सिर्फ दिल्ली की नहीं, बल्कि उत्तर भारत की समस्या है।इसलिए हमें पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए साथ आकर मजबूत और समयानुसार योजनाएं बनानी चाहिए।
केजरीवाल ने चिट्ठी में कहा, “दिल्ली में प्रदूषण के उच्च स्तर से सिर्फ नागरिकों को ही स्वास्थ्य की परेशानी नहीं होती, बल्कि इससे भारत का दौरा करने वाले सम्मानितों की नजर में भी देश की साख गिरती है। हाल ही में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल आधिकारिक दौरे पर दिल्ली आईं। मैं सोच रहा हूं कि प्रदूषण के इतने भारी स्तर को देखकर उनके मन में भारत की क्या तस्वीर बनी होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की मास्क पहनकर खेलने की तस्वीरें भारत की खराब छवि पेश करती हैं।
सिसोदिया का आरोप- जावड़ेकर ने प्रदूषण पर 3 बैठकें रद्द कीं
इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर राज्य के पर्यावरण मंत्रियों के साथ तीन बैठकें रद्द करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि या तो उनके पास समय नहीं है या वे राजधानी की खराब वायु गुणवत्ता को प्राथमिकता नहीं देते हैं।
खट्टर ने कहा- प्रदूषण पर घटिया राजनीति कर रहे लोग
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी पराली जलाने की समस्या के निदान के लिए जावड़ेकर को पत्र लिखा। उन्होंने एनसीआर में फैले प्रदूषण को गंभीर परेशानी बताते हुए दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने की मांग की। उन्होंने इशारों में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग प्रदूषण पर घटिया राजनीति कर रहे हैं।
केजरीवाल इससे पहले स्कूली बच्चों को प्रदूषण पर रोकथाम लगाने के लिए पंजाब और हरियाण के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखने की अपील कर चुके हैं। जावड़ेकर ने इसका राजनीतिकरण करने और उन्हें विलेन के तौर पेश करने का आरोप लगाया था।