दिग्विजय सिंह ने अजित पवार के बहाने सुप्रिया सुले को दी बधाई Featured

मुंबई. महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बावजूद सियासी घमासान अभी थमा नहीं है. शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक हुए तमाम ड्रामे के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने रात में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया. आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस के शपथग्रहण पर तंज कसा है. वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अजित पवार के बहाने सुप्रिया सुले को बधाई दी है.

बता दें कि शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और एनसीपी के नेता अजित पवार ने डेप्युटी सीएम पद की शपथ ली तो महाराष्ट्र समेत पूरे देश की राजनीति में भूचाल सा आ गया. देर शाम तक ड्रामा चला और रात में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने रात में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया. साथ ही, विधायकों की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए तुरंत शक्ति परीक्षण कराने का भी अनुरोध किया है.

इधर, दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में अजित पवार को निशाने पर लिया. साथ ही उन्होंने शरद पवार की बेटी को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं भी दे दीं. उन्होंने लिखा, एनसीपी के 54 में से 53 विधायक शरद पवार जी के साथ रहेंगे. अजित पवार अकेले रह जाएंगे. शरद पवार के उत्तराधिकारी की समस्या भी हल हो गई. बधाई सुप्रिया! वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा, एक्सिडेंटल शपथग्रहण!

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक