नितिन गडकरी बोले- महाराष्ट में हमारे पास बहुमत

इंदौर । महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच शनिवार को कांग्रेस विधायकों के मध्य प्रदेश  में आने की सुगबुगाहट देर रात तक चलती रही। इंदौर में विधायकों के आने के कयास भी लगे, लेकिन विधायक नहीं आए। उधर, भाजपा के नेताओं का जरूर जमावड़ा रहा। पूर्व मंत्री पटवा के यहां विवाह समारोह में महाराष्ट्र की राजनीति में दखल रखने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इंदौर आए। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने महाराष्ट्र के घटनाक्रम को लेकर स्थानीय नेताओं से बात की और कहा कि हमारे पास बहुमत है और पांच साल सरकार चलेगी। महाराष्ट्र के विधायकों के इंदौर आने की खबरें सोशल मीडिया पर भी चलती रहीं। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने पूछा कि भाईसाहब, महाराष्ट्र में सब ठीक तो है न... तो वे मुस्कराकर आगे बढ़ गए। 

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13515/54 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक