ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
मुंबई। महाराष्ट्र में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र को 7600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी ने कुल 7000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नागपुर के अपग्रेडेशन परियोजना की आधारशिला रखी। इस मौके प्रधानमंत्री मोदी ने शिरडी एयरपोर्ट पर 645 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी। इसके बनने से शिरडी आने वाले धार्मिक पर्यटकों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। प्रस्तावित टर्मिनल के निर्माण की थीम साईं बाबा के आध्यात्मिक नीम के पेड़ पर आधारित है।
पीएम मोदी ने इसके साथ ही मुंबई, अंबरनाथ (ठाणे), नासिक, जालना, अमरावती, गढ़चिरौली, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा और हिंगोली में स्थित 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के संचालन का शुभारंभ किया। ये कॉलेज अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सीटों को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा भी प्रदान करने वाले है।
भारत क विश्व की कौशल राजधानी के रूप में स्थापित करने के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप, प्रधानमंत्री भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) मुंबई का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी महाराष्ट्र के विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का भी उद्घाटन किया। वीएसके शिक्षकों, छात्रों और प्रशासकों को स्मार्ट उपस्थिती, सेल्फ स्टडी जैसे लाइव चैटबॉट के माध्यम से महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक डेटा तक पहुंच प्रदान करेगा।