ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
नई दिल्ली । हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें वे भारतीय जनता पार्टी और इनेलो के साझा उम्मीदवार देवीदास के लिए चुनावी प्रचार कर रहे हैं। फोटो तब की है, जब नरेंद्र मोदी भाजपा के आम कार्यकर्ता थे।
मोदी आर्काइव नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि मोदी अन्य नेताओं के साथ मंच पर बैठे हुए हैं। फोटो में दिख रहा हैं कि पीछे लगे बैनर में लिखा है, सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा और इनेलो के साझे उम्मीदवार देवीदास को विजय बनाएं।
यह फोटो तब वायरल हुई है, जब हरियाणा में भाजपा एक नया कीर्तिमान रचने जा रही है। रुझानों में भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है। रुझानों में भाजपा के खाते में 46 से ज्यादा सीटें मिलती दिखा रही है। पोस्ट में लिखा है, नरेंद्र मोदी ने अपना पूरा जीवन जमीन से लेकर ऊपर तक एक विशाल समर्थन आधार बनाने में समर्पित कर दिया है। उधर, पीएम मोदी की यह पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
बाबू देवीदास हरियाणा के सोनीपत से तीन बार विधायक रहे थे। वह पहली बार 1977 में सोनीपत से विधायक बने थे। इसके बाद साल 1982 और 1987 में भी सोनीपत विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। खास बात यह भी है कि 2014 में एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व विधायक बाबू देवीदास को देखते ही अपने पास बुलाया था। इस दौरान उन्होंने उनका हालचाल जाना था। मोदी हरियाणा के प्रभारी रहते हुए देवीदास के लिए चुनाव प्रचार पहुंचे थे। इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी ने तीनों बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय देवीदास को भी निमंत्रण दिया था।