newscreation

newscreation

  • रमन सिंह राजनांदगांव और पार्टी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा सीट से चुनाव लड़ेंगे 
  • पूर्व आइएएस चौधरी खरसिया सीट से मैदान में उतरेंगे

रायपुर. भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 77 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी द्वारा जारी सूची में महिला विकास विभाग मंत्री रमशीला साहू समेत 14 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव और पार्टी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा, चुनाव से ठीक पहले पार्टी में शामिल हुए आईएएस अफसर और रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी रायगढ़ की खरसिया सीट से किस्मत आजमाएंगे।

 

भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक में की गई। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए पहली सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी ने जीतने वाले उम्मीदवारों पर दांव लगाया है। संसदीय बोर्ड की बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, संगठन महासचिव रामलाल, महासचिव राममाधव, सैयद शाहनवाज हुसैन समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।

 

भाजपा ने पहली सूची में 14 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की घोषणा की। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को कसडोल, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर दक्षिण, ननकीराम कंवर को रामपुर से, प्रेम प्रकाश पांडेय को भिलाई नगर से, अमर अग्रवाल को बिलासपुर से, राजेश मूणत को रायपुर पश्चिम से, चंद्रशेखर साहू को अभनपुर से, अजय चंद्राकर को कुरुद से, केदार कश्यप को नारायणपुर से, लता उसेंडी को कोंडागांव, महेश गागड़ा को बीजापुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

 

bjp candidate list

 

 

 

bjp candidate list

 

 

bjp candidate list

  • रमन सिंह राजनांदगांव और पार्टी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा सीट से चुनाव लड़ेंगे 
  • पूर्व आइएएस चौधरी खरसिया सीट से मैदान में उतरेंगे

रायपुर. भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 77 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी द्वारा जारी सूची में महिला विकास विभाग मंत्री रमशीला साहू समेत 14 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव और पार्टी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा, चुनाव से ठीक पहले पार्टी में शामिल हुए आईएएस अफसर और रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी रायगढ़ की खरसिया सीट से किस्मत आजमाएंगे।

 

भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक में की गई। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए पहली सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी ने जीतने वाले उम्मीदवारों पर दांव लगाया है। संसदीय बोर्ड की बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, संगठन महासचिव रामलाल, महासचिव राममाधव, सैयद शाहनवाज हुसैन समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।

 

भाजपा ने पहली सूची में 14 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की घोषणा की। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को कसडोल, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर दक्षिण, ननकीराम कंवर को रामपुर से, प्रेम प्रकाश पांडेय को भिलाई नगर से, अमर अग्रवाल को बिलासपुर से, राजेश मूणत को रायपुर पश्चिम से, चंद्रशेखर साहू को अभनपुर से, अजय चंद्राकर को कुरुद से, केदार कश्यप को नारायणपुर से, लता उसेंडी को कोंडागांव, महेश गागड़ा को बीजापुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

 

bjp candidate list

 

 

 

bjp candidate list

 

 

bjp candidate list

बॉलीवुड. क्वीन जैसी फिल्मों के डायरेक्टर विकास बहल पर लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट ने विकास बहल, पीड़िता, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को समन भेजकर 19 अक्टूबर को कोर्ट में मौजूद रहने के आदेश दिए थे। लेकिन पीड़िता कोर्ट में पेश नहीं हुई। पीड़िता के वकील नवरोज सीरवई ने इस दौरान कोर्ट में कहा कि वह न विकास के खिलाफ केस करना चाहती है और न ही किसी तरह की कानूनी कार्रवाई चाहती है। वकील ने यह भी कहा कि पीड़िता अपनी बात पर अडिग है। वह बहुत कुछ सह चुकी है और तीन साल बाद भी विकास बहल की वजह से परेशान है। शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में हाल में विकास बहल द्वारा अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के खिलाफ किए गए 10 करोड़ रुपए के मानहानि केस पर सुनवाई चल रही थी।
कोर्ट ने कहा- #MeToo का दुरुपयोग न करें: बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद कहा-#Metoo सेक्सुअल हैरेसमेंट झेल चुकीं महिलाओं के लिए है कि वे आएं और अपनी बात रखें। इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। चीफ जस्टिस एस. जे. काठावला ने कहा-अगर कोई महिला केस दर्ज नहीं कराना चाहती तो किसी और को इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए। किसी को उसका फायदा नहीं उठाना चाहिए। किसी को भी उसके कंधे पर बंदूक रखकर गोली नहीं चलानी चाहिए। यह मूवमेंट उनके लिए नहीं है, सिर्फ विक्टिम्स के लिए है कि वे आगे आएं। कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए एक गाइडलाइन होनी चाहिए। नहीं तो इसका दुरुपयोग होता रहेगा और पता नहीं कहां इसका अंत होगा। कोर्ट ने तीनों पार्टीज (विकास, अनुराग और विक्रमादित्य) को कहा है कि वे इस मामले को कोर्ट के बाहर ही निपटा लें।

क्या है मामला और क्यों किया विकास ने मानहानि का केस: #MeToo कैंपेन के तहत फैंटम फिल्म्स (प्रोडक्शन हाउस, जो अब टूट चुका है) की एक पूर्व महिला कर्मचारी ने विकास बहल पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। महिला का कहना था कि 2015 में फिल्म बॉम्बे वेलवेट के प्रमोशनल टूर के दौरान गोवा में विकास ने उसका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया था। उस वक्त विकास नशे की हालत में थे। इस पर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य ने महिला का सपोर्ट किया और आरोपों को सही बताया। अनुराग ने दो पेज का स्टेटमेंट ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा था कि वे विकास बहल पर आरोप लगाने वाली महिला के सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में जानते थे। अनुराग ने इसके लिए महिला से माफी भी मांगी थी।

बॉलीवुड डेस्क.। दशहरा के एक दिन पहले रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो अच्छा कारोबार कर रही है। करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बनी फिल्म ने पहले दिन 7.29 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ कर 11.67 करोड़ रुपए हो गई। इस तरह फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में ही करीब-करीब अपनी लागत निकाल ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म की कमाई से जुड़े आकड़े शेयर किए हैं।
फिल्म समीक्षकों ने दी है अच्छी रेटिंग
देश भर में करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से अच्छी रेटिंग दी गई है। फिल्म समीक्षकों की तरफ से मिली पॉजिटिव रेटिंग दर्शकों को सिनेमा घरों की तरफ खींच रही है। ऐसे में शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई के और ज्यादा तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। दर्शक आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा के साथ-साथ अन्य कलाकारों की एक्टिंग को भी काफी पसंद कर रहे हैं।
बेटे की शादी की उम्र में मां हो जाती है प्रेग्नेंट
फिल्म में दिखाया गया है कि आयुष्मान खुराना की ऑनस्क्रीन मां के प्रेग्नेंट होने से पूरे शहर में हंगामा मच जाता है। एक यूनीक स्टोरी पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में दिखाया गया है कि बेटे की शादी की उम्र में मां के प्रेग्नेंट होने से कैसे सभी के जीवन में उथल-पुथल मच जाती है। आयुष्मान की मां के रोल में नीना गुप्ता हैं, जबकि उनके पति के रोल में गजराज राव हैं। फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा हैं।

न्यूयॉर्क. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद से इस्तीफा देने के बाद निक्की हेली अमेरिका से जुड़े मुद्दों पर निष्पक्ष राय दे रही हैं। गुरुवार को न्यूयॉर्क में एनुअल डिनर के दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को संयुक्त राष्ट्र में उनके आखिरी भाषण और विवादित इमिग्रेशन पॉलिसी के लिए घेरा। ट्रम्प के लिए उन्होंने यह भी कहा कि वे हर विरोधी को दुश्मन न समझें।
फोन करके सुझाव देते हैं लोग
भाषण में निक्की ने कहा, ‘‘लोग अक्सर फोन करके सलाह देते हैं कि मुझे क्या करना चाहिए। एक व्यक्ति ने सुझाव दिया कि किसी भी स्थिति में राष्ट्रपति ट्रम्प का मजाक मत उड़ाना।’’ निक्की ने हंसते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने सुबह मुझे बुलाया और कुछ अच्छी सलाह दी। अगर मैं हंसना चाहती हूं तो ट्रम्प की बताई उपलब्धियों को याद कर लेती हूं।
राष्ट्रपति के यूएन वाले भाषण पर हुई थी बहस
निक्की ने कहा, ‘देश में इस पर भी बहस हो चुकी है कि लोग संयुक्त राष्ट्र में राष्ट्रपति के साथ हंसे थे या उन पर हंसे थे।’ संयुक्त राष्ट्र में राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा था कि अमेरिकी इतिहास में उनका प्रशासन सबसे ज्यादा सफल रहा। यह सुनते ही संयुक्त राष्ट्र में मौजूद सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि हंसने लगे थे।
निक्की के मुताबिक, ‘‘जब राष्ट्रपति को मेरे भारतीय होने का पता लगा तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मेरे ताल्लुक एलिजाबेथ वॉरेन की जनजाति से भी हैं।’’ वॉरेन डेमोक्रेट की सांसद हैं। दावा है कि वॉरेन स्थायी अमेरिकीवंशी हैं। इस संबंध में हाल ही में एक डीएनए रिपोर्ट भी जारी हुई थी।
घरवालों को ‘गुप्त ठिकानों’ पर रखती हूं
हेली ने कानूनी-गैरकानूनी इमिग्रेशन, परिवारों को जबरन अलग और डिपोर्ट करने को लेकर भी ट्रम्प को फटकारा। निक्की ने कहा कि मैं भारतीय मूल की हूं। मेरे माता-पिता भारत से आकर यहां बसे। वे कानूनन प्रवासी हैं। इसके बावजूद मुझे उनकी सुरक्षा को लेकर डर लगता है। इस वजह से मैं अपने अभिभावकों को ‘गुप्त ठिकानों’ पर रखती हूं।
राजनीतिक माहौल पर निक्की ने कहा, ‘‘मैंने दोनों दलों के कुछ लोगों को सुना है। वे अपने विरोधियों को दुश्मन या शैतान की तरह देखते हैं। अमेरिका में हमारे राजनीतिक विरोधी हमारे दुश्मन नहीं हैं। दक्षिणी सूडान में रेप को जंग में हथियार की तरह इस्तेमाल किया जाता है। यह शैतानी हरकत है।’’
भारतीय मूल की निक्की ने कहा कि सीरिया में मासूम बच्चों को मारने के लिए केमिकल हथियार इस्तेमाल होते हैं। यह शैतानी हरकत है। उत्तरी कोरिया में अमेरिकी छात्र ओट्‌टो वार्मबिर को मौत होने तक प्रताड़ित किया गया। यह शैतानी हरकत है।

कराची. पाकिस्तान की सॉफ्टवेयर कंपनी क्रिएटिव किओस में काम करने वाली महिला को वर्कप्लेस पर हिजाब पहनने से रोका गया। कंपनी का कहना था कि वह ऐसा नहीं कर सकती तो नौकरी छोड़ दे। किसी मुस्लिम बहुल देश में हिजाब को लेकर आपत्ति का यह पहला मामला है। सोशल मीडिया पर मुद्दा उठने के बाद कंपनी के सीईओ ने माफी मांगी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
इस्लामिक बैंकों ने की नौकरी की पेशकश
पीड़ित महिला ने बताया, ‘‘एक मैनेजर ने मुझसे कहा कि अगर मैं नौकरी करना चाहती हूं तो मुझे हिजाब उतारना होगा। हिजाब पहनने से कंपनी की इमेज खराब हो रही है।’’ महिला का कहना है कि दो इस्लामिक बैंकों ने उसे नौकरी देने की पेशकश की है।
पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर यह मामला गरमाया हुआ है। लोगों का कहना है कि क्रिएटिव किओस कंपनी के सीईओ जव्वाद कादिर को इस्तीफा देना चाहिए। हालांकि, कादिर ने इस घटना पर माफी मांग ली है।
कादिर ने कहा, ‘‘हमारे स्टाफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक साथी से अनैतिक व्यवहार करते हुए इस्तीफा मांगा। मैं इस मामले की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। साथी कर्मचारी को हुए मानसिक तनाव के कारण मैं शर्मिंदा हूं।’’
कादिर ने बताया कि पीड़ित महिला को अपना इस्तीफा वापस लेने और नौकरी जारी रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा संबंधित मैनेजर पर भी कार्रवाई की जा रही है।
कादिर ने कंपनी को ईमेल लिखा कि इस मामले में सिर्फ माफी मांगना बहुत कम है। वे सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इस ईमेल की कॉपी कादिर ने फेसबुक पर भी पोस्ट की है।

खेल. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में रविवार को होने वाले पहले वनडे के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसमें ऋषभ पंत का भी नाम है। इससे संकेत मिलते हैं कि वे वनडे में डेब्यू कर सकते हैं। पंत अगर मुकाबले में खेलते हैं तो उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के तौर खेलना होगा। विकेटकीपिंग महेंद्र सिंह धोनी ही करेंगे। पंत के साथ-साथ खलील अहमद को भी अंतिम 12 में शामिल किया गया है। पंत अब तक पांच टेस्ट और चार टी-20 खेल चुके हैं। : ऋषभ पंत का डेब्यू तय माना जा रहा है। आखिरी 12 में छह बल्लेबाज, पांच गेंदबाज और रविंद्र जडेजा के तौर पर एक ऑलराउंडर को शामिल किया है। ऐसे में छह बल्लेबाज के साथ एक ऑलराउंडर और चार गेंदबाजों को अंतिम एकादश में जगह दी जा सकती है।
पंत ने पहले ही कर दिया था ट्वीट: पंत ने टीम की घोषणा से पहले ही ट्वीट कर दिया था कि वे मैच खेल सकते हैं। उन्होंने लिखा था, "मैं अपना शत-प्रतिशत देने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

  • छत्तीसगढ़ में नहीं है एक भी एविएशन कंपनी
  • नेता हेलिकॉप्टर के लिए दौड़ रहे दिल्ली-मुंबई 

रायपुर. आचार संहिता लागू होने के बाद एविएशन कंपनियों ने हेलिकॉप्टर का किराया दोगुना कर दिया है। सामान्य दिनों में किसी समारोह, विवाह या धार्मिक कार्यक्रम के लिए 25 से 35 हजार रुपए प्रति घंटे किराए पर मिलने वाले सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर के लिए एविएशन कंपनियां 50 से 60 हजार रुपए मांग रही है। डबल इंजन हेलिकॉप्टर के लिए डेढ़ लाख रुपए किराया तय किया गया है। सबसे ज्यादा किराया अगुस्ता कंपनी का है। राज्य में एक भी एविएशन कंपनी नहीं है। 

हेलीकॉप्टर के लिए जाना होगा दिल्ली और मुंबई

  1.  

    चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर चाहिए तो दिल्ली और मुंबई जाना होगा। दिल्ली में पांच और मुंबई में सात कंपनियां हैं, जो देशभर में चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर किराये पर देती है। हेलिकॉप्टर की मांग को देखते हुए एविएशन कंपनियों ने किराया भी बढ़ा दिया है। सिंगल इंजन वाले हेलीकॉप्टर के लिए 50 हजार और डबल इंजन वाले हेलिकॉप्टर के लिए डेढ़ लाख रुपए प्रति घंटे किराया लिया जा रहा है। 

     

  2.  

    एयरपोर्ट से सभा के लिए निकलने और सभा के दौरान जितनी देर तक हेलिकॉप्टर खड़ा रहेगा, उसका भी किराया लिया जा रहा है। इस वजह से ज्यादा किराया महंगा हो गया है। फिलहाल भाजपा ने दो, कांग्रेस और जोगी कांग्रेस ने एक-एक हेलिकॉप्टर किराये पर लिया है, जबकि दूसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस तथा जोगी कांग्रेस एक-एक हेलिकॉप्टर और किराये पर लेगी। इसके लिए कंपनियों से संपर्क कर लिया गया है। 

     

  3. पांच सीटर की मांग ज्यादा, चाॅपर सवा लाख तक के

     

    सुरक्षा कारणों एवं 4-5 सीटर होने से डबल इंजन वाले हेलिकॉप्टर की डिमांड सबसे ज्यादा है। किसी भी पार्टी ने अभी तक चॉपर किराये पर नहीं लिया है। 6 सीटर वाले चॉपर की एक घंटे की उड़ान के लिए एक से सवा लाख रु. तक का किराया लिया जा रहा है। अगुस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर के लिए साढ़े तीन लाख रु. प्रति घंटे उड़ान के लिए चार्ज किया जा रहा है। अगुस्ता को तकनीकी सुरक्षा के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। 

     

  4. पार्किंग के लिए 250 रुपए, फ्लाइंग चार्ज ढाई हजार

     

    पार्टिंयों ने जितने हेलिकॉप्टर किराये पर लिए हैं, उनके लिए माना एयरपोर्ट के अंदर जहां बांग्लादेशी विमान खड़ा है, ठीक उसी के पास हैंगर बनाया गया है। यहां एक साथ छह हेलिकॉप्टर खड़े किए जा सकते हैं। प्राइवेट कंपनियों के हेलीकॉप्टर खड़े करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी 250 रुपए प्रति घंटे पार्किंग शुल्क और प्रति उड़ान यानी फ्लाइंग चार्ज 2500 रुपए वसूल करती है। हेलिकॉप्टर जितनी बार उड़ेगा उतनी बार फ्लाइंग चार्ज देना होगा। 

     

  5. एक घंटे उड़ान के लिए इतना किराया

     

    • सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर (बेल 407, बेल 206) के लिए 50 हजार रुपए 
    • डबल इंजन हेलीकॉप्टर सरकोजी के लिए डेढ़ लाख रुपए 
    • डबल इंजन हेलीकॉप्टर (बेल 430 डीएस) के लिए 2 लाख रुपए 
    • अगुस्ता वेस्टलैंड डबल इंजन हेलीकॉप्टर के लिए साढ़े तीन लाख रुपए 
  • जोगी के चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद बदला प्रोग्राम
  • 4 नवंबर को प्रदेश दौरे पर आएंगी बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष
  • बसपा में प्रत्याशियों की तीसरी सूची 26 अक्टूबर से पहले 

रायपुर. मायावती अब सीएम के राजनांदगांव से नहीं, बल्कि सरगुजा के सामरी से पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी। वह 4 नवंबर को प्रदेश दौरे पर आएंगी। सामरी में सुबह दस बजे और 12 बजे भिलाई नगर में जनसभा को संबोधित करेंगी। पहले बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष की डोंगरगढ़ में इसी दिन रैली होने वाली थी। लेकिन, शुक्रवार को अजीत जोगी के चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान के बाद इस तरह का बदलाव हुआ है।

बसपा ने इस बार मायावती के धुआंधार प्रचार की योजना बनाई है। जिसके तहत उनकी प्रदेश में 6 रैलियां होंगी। इसमें से दो रैलियां पहले चरण की वोटिंग से पहले और बाकी चार रैलियां दूसरे चरण की वोटिंग से पहले होना तय किया गया है। इससे पहले चुनाव आचार संहिता लगने के बाद मायावती ने बिलासपुर में रैली की थी। लखनऊ में जोगी कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद हुई इस रैली के बाद ही उनके व्यापक प्रचार कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।

 बसपा में अब दूसरे चरण के प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट को अंतिम रूप देने की कवायद भी तेज हो गई है। जल्द ही पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी हो सकती है। पार्टी ने शुक्रवार को 12 और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही कुछ और बड़े नाम पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

 गठबंधन में सीपीआई के खाते में 2 सीटें जाने के बाद पार्टी के दूसरे चरण के लिए अब 27 प्रत्याशियों का चयन करना है। पहली सूची में पार्टी ने अपने हिस्से की पहले दौर की सभी 6 और दूसरे दौर की 12 सीटों पर नाम तय किए हैं। अब पार्टी को केवल 15 और नामों की घोषणा करनी है। दरअसल, 26 अक्टूबर से दूसरे दौर के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। लिहाजा पार्टी अब इस काम को जल्द अंजाम देना चाहती है।

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक