newscreation

newscreation

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में पटाखों की बिक्री पर रोक नहीं लगाई, लेकिन इनके लिए कुछ शर्तें जरूर लगा दीं। शीर्ष अदालत ने तय डेसिबल से ज्यादा लिमिट वाले पटाखों की फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर बिक्री रोकने को कहा। कोर्ट ने यह भी कहा कि कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों की ही बाजारों में बिक्री हो और दीपावली जैसे त्योहारों पर रात 8 से 10 बजे के बीच ही आतिशबाजी की जाए।
जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ ने मंगलवार को दिए फैसले में कहा कि क्रिसमस, न्यू ईयर और शादी जैसे माैकों पर रात को कुछ देर के लिए आतिशबाजी की जा सकती है, लेकिन इस दौरान भी कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे ही जलाएं जाएं। खासकर क्रिसमस और न्यू ईयर पर रात 11:55 बजे से रात 12:30 बजे तक 35 मिनट के लिए आतिशबाजी की जा सकेगी।
लड़ी की बिक्री पर भी रोक रहेगी क्योंकि इससे ध्वनि और वायु प्रदूषण फैलता और बहुत सारा कचरा इकट्ठा होता है।
अगर तय लिमिट से बड़े पटाखों की ऑनलाइन बिक्री होती है तो संबंधित कंपनियों पर अवमानना की कार्यवाही की जाएगी।
प्रशासन द्वारा तय किए गए लाइसेंसी बाजारों या दुकानों पर कम प्रदूषण वाले पटाखों की बिक्री हो सकेगी।
अगर किसी इलाके में प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री होती है तो इसका जिम्मेदार संबंधित पुलिस थाने का एसएचओ होगा।
केंद्र और राज्य सामुदायिक आतिशबाजी को बढ़ावा देने के तरीके तलाशें ताकि ज्यादा प्रदूषण ना हो। इसके लिए विशेष स्थान पहले से तय किए जाएं। यह कवायद आज से एक हफ्ते के अंदर पूरी हो ताकि दिवाली से पहले ही जनता को सार्वजनिक आतिशबाजी के स्थानों के बारे में जानकारी मिल सके।
केंद्र और राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दीपावली से सात दिन पहले और सात दिन बाद तक प्रदूषण का स्तर देखें और उसे रेगुलेट करें।
तीन बच्चों की याचिकाओं पर बहस शुरू हुई थी
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में तीन बच्चों की याचिकाओं पर दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी थी। दिल्ली के रहने वाले तीन साल के अर्जुन गोपाल, तीन साल के आरव भंडारी और पांच साल की जोया राव भसीन ने अपने माता-पिता और वकीलों के जरिए याचिकाएं दायर दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी। दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन के फैसले के बाद पक्ष और विरोध में याचिकाएं दायर हुईं। इन्हीं पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं, पटाखा निर्माताओं और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की दलीलें सुनने के बाद 28 अगस्त को फैसला सुरक्षित रखा था। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि स्वास्थ्य और कारोबार के अधिकारों के बीच संतुलन साधना जरूरी है।

मुंबई. सबरीमाला पर जारी विरोध और विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पूजा करने का अधिकार सभी को है, लेकिन अपमान करने का नहीं। स्मृति ने मुंबई में ऑब्जर्वर रिसर्च ऑर्गनाइजेशन और ब्रिटिश डिप्टी हाईकमीशन की 'यंग थिंकर्स' कॉन्फ्रेंस में बोल रही थीं।
स्मृति ने कहा- ये सीधा-सा कॉमन सेंस है। क्या आप माहवारी के ब्लड में भीगा सैनेटरी पैड लेकर अपने दोस्त के घर जाएंगे? आप ऐसा नहीं करेंगे। और आपको लगता है कि आप मंदिर जाते वक्त ऐसा करेंगे तो ये सम्मानजनक होगा? यही फर्क है और यह मेरी निजी राय है। हालांकि, स्मृति ने आगे कहा कि वे केंद्रीय मंत्री हैं और सबरीमाला में हर उम्र की महिलाओं के प्रवेश के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुलेआम नहीं बोल सकती हैं।
मैं हिंदू, जिसकी शादी पारसी से हुई- स्मृति
कॉन्फ्रेंस में स्मृति से सबरीमाला में हुए प्रदर्शन पर सवाल किया गया। स्मृति ने कहा- ‘‘मैं एक हिंदू हूं, जिसका विवाह एक पारसी से हुआ है। मैंने ये तय किया है कि मेरे दोनों बच्चे पारसी धर्म का पालन करें। मेरे दोनों बच्चों ने अपना नवजोत (पारसी अनुष्ठान) किया है। जब मैं अपने नवजात बच्चे को अंधेरी स्थित सूर्य मंदिर लेकर गई, तब मुझे अपने बच्चे को अपने पति को सौंपना पड़ा। मुझसे वहां से हटने को कहा गया। मैं कार में बैठकर इंतजार करती रही।’’ स्मृति के पति जुबिन ईरानी पारसी हैं। वे दिल्ली के व्यवसायी थे और अब मुंबई शिफ्ट हो चुके हैं। उनके बेटे का नाम जौहर और बेटी का नाम जोइश है।
5 दिन में सबरीमाला में कोई महिला प्रवेश नहीं कर सकी
सबरीमाला मंदिर 17 अक्टूबर को खोला गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मंदिर में 10 से 50 साल की कोई महिला प्रवेश नहीं कर सकी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए और ये हिंसक भी हो उठे थे। चार महिलाओं समेत केरल की एक्टिविस्ट रेहाना फातिमा ने मंदिर में प्रवेश की कोशिश की। लेकिन, विरोध की वजह से उन्हें लौटना पड़ा।
ब्रह्मचारी माने जाते हैं भगवान अयप्पा
12वीं सदी के इस मंदिर में भगवान अय्यप्पा की पूजा होती है। मान्यता है कि अय्यपा, भगवान शिव और विष्णु के स्त्री रूप अवतार मोहिनी के पुत्र हैं। माना जाता है कि वे ब्रह्मचारी हैं। ऐसे में यहां पीरियड की उम्र (10 से 50 साल) वाली महिलाओं का प्रवेश 800 साल से प्रतिबंधित था। सबरीमाला मंदिर पत्तनमतिट्टा जिले के पेरियार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में है।

  ( ईश्वर दुबे)  भिलाई। भिलाई विधायक एवं प्रदेश के मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय एक बार पुनः चुनाव मैदान में हैं फिलहाल उनके प्रतिद्वंद्वी का चेहरा अभी सामने नहीं आया है परंतु श्री पांडेय ने अपने चिर परिचित अंदाज में जनता के बीच जाकर समर्थन मांगना शुरू कर दिया है। कभी चाइना मार्केट सेक्टर 4 तो कहीं अन्य स्थलों पर अचानक पहुंचकर लोगों के बीच चाय पर चर्चा जारी है।                                                                                                                                                                                                मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय की साफ नीयत की भिलाई की जनता कायल है। जो काम नहीं हो सकता साफ मना करने की उनकी आदत है और जो कार्य बोल दिए उसे पूर्ण होने से कोई नहीं रोक सकता है। भिलाई में वृहद पेयजल योजना और आईआईटी की स्थापना उनके दृढ़ संकल्प की ही परिकल्पना है जिसे साकार करने के लिए उन्होंने पूरा जोर लगा दिया था। जो आईआईटी पहले नया रायपुर, राजनांदगांव में स्थापित करने की तैयारी हो चुकी थी उसे उन्होंने भिलाई में लाकर अपना लोहा मनवा ही लिया। भिलाई के टाउनशिप में विकास की बात हो या पटरीपार के क्षेत्र के विकास की चहुंओर वे विकास हेतु सरकार से राशि स्वीकृत कराने में अग्रणी रहे। जनता के बीच उनका काम अब बोलने लगा है। विकास कार्यों की गंगा बहाने में उनका सद्प्रयास भिलाई के लिए वरदान साबित हो रहा है। निःसंदेह बड़े कार्यों के बलबूते ही प्रेमप्रकाश आज जनमानस पर छाए हुए हैं। चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी के लिए उनकी विकास पुरुष की छबि को पार लगाकर ही जीत हासिल की जा सकती है। बहरहाल कांग्रेस ने अभी कोई नाम फाइनल नहीं किया है और उनका प्रचार अभियान अपने पूरे शबाब पर निरंतर जारी है।

  • छत्तीसगढ़ में 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की एनसीपी ने की है घोषणा
  • पहली सूची में बिलासपुर और सरगुजा संभाग की सीटों के लिए नाम तय

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने साेमवार काे अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बिलासपुर से थनेश्वर साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही सरगुजा संभाग के लिए भी प्रत्याशी तय कर दिए हैं। एनसीपी ने प्रदेश में 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। 

 एनसीपी की पहली सूची में 13 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इसमें मस्तूरी से विशाल गढ़ेवाल, बेलतरा से सुरेश किंगले, बिलासपुर से थानेश्वर साहू, बिल्हा से निखद राम निषाद, तखतपुर से रामेष्वर केंवट, प्रतापपुर से रामखेलावन मरावी, रामानुजगंज से राम राय, भटगांव से मनीष सिंह, लुंड्रा से चक्रधारी सिंह कंवर, सीतापुर से रजनी एक्का, सामरी से लक्ष्मण राम खलको, पत्थलगांव से सियाराम टोप्पो और बैकुंठपुर से सत्येंद्र कुमार मिश्रा शामिल हैं। 

  • तोंगपाल थाने की चुनावी निगरानी समिति के जवानों ने चेकिंग के दौरान कार से किया बरामद
  • एक अारोपी गिरफ्तार,  दिल्ली नंबर की कार में छिपाकर रखा गया था मादक पदार्थ 

सुकमा. जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविवार देर रात एक कार से 25 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गांजा दिल्ली नंबर की कार में एक गैस सिलेंडर में छिपाकर लाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में नारकोटिक्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

कंटेनर को काटकर बना रखा था ग्रुप, चाबी से खुलता था लॉक

  1.  

    जानकारी के मुताबिक, तोंगपाल थाने की चुनावी निगरानी समिति के जवान रविवार देर रात चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली नंबर की एक कार आती हुई दिखाई दी। इस पर उन्होंने कार रुकवा ली और तलाशी ली। इस  पर कार के अंदर से एक गैस सिलेंडर बरामद हुआ। 

     

  2.  

    पहले तो कार चालक उन्हें गाड़ी में कुछ नहीं होने की बात कहता रहा। इस पर जवानों ने उसे एक बार तो छोड़ दिया, लेकिन जब डिग्गी में रखे सिलेंडर को उठाया ताे उन्हें कंटेनर का वजन ज्यादा लगा। इस पर उन्होंने सिलेंडर नीचे उतरवा लिया। 

     

  3.  

    जवानों ने सिलेंडर की जांच की और घुमाकर देखा तो उसमें ग्रुप बनाकर चाबी से खोलने का सिस्टम लगा हुआ था। इस पर जवानों ने सिलेंडर खोलकर देखा तो उसमें पैकेट भरे हुए मिले।  जांच में पता चला कि सारे पैकेट में गांजा भरा हुआ था। इस पर पुलिस ने अलीपुर दिल्ली निवासी नजाकत अहमद को गिरफ्तार कर लिया। 

  • मंत्री रमशीला समर्थकों का गुस्सा फूटा, पाटन समेत दर्जनभर सीटों पर विरोध-प्रदर्शन शुरू
  • मंत्री समर्थकों का रायपुर कार्यालय में हंगामा, सरोज पांडेय के खिलाफ नारेबाजी
  • समर्थकों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है

रायपुर. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने शनिवार को प्रदेश की 78 सीटों पर टिकट का ऐलान कर दिया। इसी के साथ करीब एक दर्जन सीटों पर प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। रविवार को दुर्ग-ग्रामीण एवं पाटन से पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुशाभाऊ ठाकरे एवं एकात्म परिसर में जमकर नारेबाजी की। अंबिकापुर से लेकर केशकाल तक कार्यकर्ताओं ने घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

 
पाटन और महासमुंद के कार्यकर्ताओं ने रायपुर पहुंच कर महामंत्री संगठन पवन साय का घेराव भी किया। इसे देखते हुए पुलिस ने भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है। दुर्ग ग्रामीण से मंत्री रमशीला साहू का टिकट काटने पर समर्थकों ने सांसद सरोज पाण्डेय को जिम्मेदार बताते हुए जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि टिकट बांटने में सरोज पाण्डेय की भूमिका अहम थी। अगर जागेश्वर साहू की टिकट नहीं काटी गई तो सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।

 

बस्तर से सरगुजा संभाग तक की सीटों के प्रत्याशियों का इसलिए विरोध

  • पाटन : भाजपा ने मोतीलाल साहू को टिकट दिया। विजय बघेल के सर्मथकों ने पैराशूट कैंिडडेट कहकर िवरोध किया। पूर्व संसदीय सचिव बघेल को टिकट देने की मांग हो रही है।
  • अंबिकापुर : अनुराग सिंहदेव अंबिकापुर सीट से दो बार हार चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस सीट से एक अन्य दावेदार अखिलेश सोनी के समर्थकों ने बैठक की है।
  • भटगांव : घोषित प्रत्याशी रजनी रविशंकर त्रिपाठी के खिलाफ एक धड़े ने विरोध शुरू कर दिया। रजनी उपचुनाव में 34 हजार वोटों से जीतीं थी। 2013 में 7 हजार वोटों से हार गईं थीं।
  • खल्लारी : मोनिका साहू को टिकट मिला, पूर्व विधायक प्रीतम दीवान के घर बैठक हुई है। बैठक में प्रीतम दीवान, नरेश चंद्राकर, भेखलाल साहू व थानसिंह दीवान के मौजूद रहने की सूचना है।
  • केशकाल : प्रत्याशी हरिशंकर नेताम का विरोध। केशकाल, बड़े राजपुर, फरसगांव व बड़े डोंगर के मंडल अध्यक्ष समेत समस्त पदाधिकारियों ने प्रत्याशी बदलने की मांग की है।
  • दंतेवाड़ा : पार्टी ने भीमा मंडावी को यहां से उतारा है। एक अन्य दावेदार रहे जिला पंचायत सदस्य चैतराम अटामी ने विरोध में निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
  • रायगढ़ : विधायक रोशनलाल को दोबारा मौका मिला है। नाराज पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के समर्थक नगर निगम के 6 पार्षदों ने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को भेजा।
  • बिंद्रानवागढ़ : डमरू धर पुजारी को टिकट। नाराज गोवर्धन मांझी ने कहा ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार चुना गया है, जो पिछले पांच सालों से सरकार विरोधी गतिविधियों में शामिल है।
  • दुर्ग ग्रामीण : मंत्री रमशीला साहू की जगह पुराने कांग्रेसी रहे जागेश्वर साहू को टिकट देने से समर्थकों में नाराजगी। सरोज पाण्डेय के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
  • रायपुर उत्तर : राजधानी की रायपुर उत्तर सीट का पेंच फंस गया है। यहां चार नामों के पैनल होने के कारण विधायक श्रीचंद सुंदरानी और समर्थक अब दबाव बना रहे हैं। वहीं सिंधी समाज के बड़े नेताओं ने रविवार रात बैठक की।
  • महासमुंद : यहां अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं। निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा को भाजपा से टिकट देने की तैयारियों के खिलाफ पूनम चंद्राकर के समर्थक विरोध में उतरे।

संसदीय बोर्ड ने केंद्रीय स्तर पर सब कुछ विचार कर निर्णय लिया है जो सभी को स्वीकार्य होना चाहिए। इनपर अब बहुत ज्यादा कोई विचार नहीं होगा। -धरमलाल कौशिक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

नरसिंहपुर। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अमृतसर में हुए रेल हादसे के बाद कहा है कि जहां अपूज्यों की पूजा और पूज्यों का तिरस्कार होता है वहां ऐसे हादसे होते हैं। दशहरे के दिन प्रधानमंत्री राम मंदिर की जगह शिर्डी में एक मुस्लिम की पूजा करने गए थे। अगर वे इस दिन वहां जाकर पूजा नही करते तो शायद इतना बड़ा हादसा ना होता। उन्होंने कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री बने चार साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन वो एक बार भी अयोध्या नहीं गए। 

 

शकंराचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के राजा के समान होता है। उसके हर कर्म का असर देश पर पड़ता है। अगर राजा के कर्म अच्छे हैं तो प्रजा सुखी होती है और वहीं राजा के कर्म बुरे हैं तो जनता हमेशा परेशान रहती है। प्रधानमंत्री हिंदुत्व के चेहरे के जरिए पद तक पहुंचे हैं। लेकिन पद पर पहुंचने के बाद उनका हिंदुत्व का चेहरा गायब हो गया। कभी गुजरात में टोपी पहनने से मना करने वाले मोदी अब कबीर की मजार पर जाकर चादर चढ़ा रहे हैं। 

 

सरकार राम मंदिर नहीं बना सकती: उन्होंने कहा कि मोदी ने देश की जनता को वचन दिया था, उसको अपने कार्यकाल में अभी तक पूरा नही किया, इसलिए आगे उन पर कैसे विश्वास करके चलें। अयोध्या में राम मंदिर बनने के विश्वास पर लोगों ने भाजपा को वोट दिया था। लेकिन जनता का ये सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ। कोई भी सरकार राम मंदिर नहीं बना सकती, क्योंकि शपथ लेते समय मंत्री धर्मनिरपेक्षता की शपथ लेते हैं। धर्म निरपेक्षता की शपथ लेने वाला राम मंदिर का निर्माण नहीं कर सकता। मोहन भागवत के राममंदिर मुद्दे पर अध्यादेश आने की बात पर शंकराचार्य ने कहा कि यह देश की जनता को गुमराह करने वाली बात की जा रही है।


आरएसएस को दी सलाह: शंकराचार्य ने आरएसएस के हिंदू एजेंडा पर सवाल उठाते हुए कहा कि संघ की शाखाओं में हिंदू संस्कार पढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि संघ के शीर्ष नेतृत्व से जिस तरह की बयानबाजी होती है, उससे यह लगता है कि संघ को सनातन वैदिक संस्कार जो हिंदू धर्म कहलाते हैं, इसका उसको पता ही नहीं है। संघ हिंदुत्व को लेकर देश में भ्रम फैलाने का कार्य कर रहा है, इसलिए संघ के पदाधिकारियों को हिंदू संस्कारों को जानने की आवश्यकता है। शंकराचार्य ने कहा कि संघ को यही पता नहीं है कि सांई परमात्मा हैं या राम परमात्मा हैं। दोनों तो परमात्मा हो नहीं सकते।

दुर्ग. सोमवार को जिला प्रशासन ने जेल में रेड कर दिया। रेड के दौरान जेल से मोबइल सिम और नशे का सामान मिला है। रेड की कार्रवाई अभी चल रही है। केंद्रीय जेल से गैंगस्टर तपन सरकार के गैंग ऑपरेट करने और जेल प्रशासन की कैदियों से मिली भगत की कई शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की जा रही है। 

 

सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे अचानक कलेक्टर उमेश अग्रवाल, एसपी डॉक्टर संजीव शुक्ला ने दूसरे कई अधिकारियों के साथ लगभग ढाई सौ पुलिस जाब्ता और क्राइम ब्रांच की टीम को लेकर जेल में रेड डाला गया। इससे जेल में हड़कंप मच गया। 

 

जेल के भीतर चेकिंग के दौरान मोबइल सिमकार्ड के अलावा गांजा, भांग समेत दूसरे नशे का सामान बरामद हुआ है। रेड की कार्रवाई जारी है। जून महीने में गैंगस्टर तपन सरकार के जेल के गैंग ऑपरेट करने का खुलासा होने के बाद करीब एक दर्जन अधिकारियों के ट्रांसफर भी किए गए थे। 

 

ट्रांसफर के बाद भी जेल में अनियमितता समेत कैदियों से मिली भगत के साथ अनेक गलत कामों की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। इसी के चलते सोमवार को जिला प्रशासन ने रेड की कार्रवाइ की। 

  • घूस लेने के आरोपों में स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी
  • नरेंद्र मोदी ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर को तलब किया
  • अस्थाना ने आलोक वर्मा पर लगाए थे लालू यादव से जुड़े मामले में दखल के आरोप
  • इस मामले में राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा

नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने सोमवार को दो करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप में अपने डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। इस मामले में स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि अफसरों ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से उनके केस को निपटाने के लिए रुपए मांगे थे। सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और अस्थाना के बीच टकराव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों को तलब किया।

 

इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। ट्वीट किया, ''नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जांच एजेंसी राजनीति में बदले की कार्रवाई का हथियार बन चुकी है। यह संस्था आज खुद से लड़ाई लड़ रही है।''

बिजनेसमैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही एजेंसी

  1.  

    सीबीआई अपने नंबर 2 अफसर पर एफआईआर दर्ज करने के बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। इस मामले में सीबीआई के डायरेक्टर अलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी।

     

  2.  

    अस्थाना 1984 आईपीएस बैच के गुजरात कैडर के अफसर हैं। उनके  खिलाफ हैदराबाद के एक बिजनेसमैन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। मोइन कुरैशी के साथ बिजनेसमैन के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जांच चल रही है।

     

  3.  

    अस्थाना मामले की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख हैं। सीबीआई ने पिछले हफ्ते एक बिचौलिए मनोज कुमार को गिरफ्तार किया था। मनोज कुमार ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए अपने बयान में अस्थाना को 2 करोड़ रुपए की घूस देने की बात कही थी।

     

  4.  

    मनोज के मुताबिक, उसने यह घूस कुरैशी की तरफ से दी थी, जिसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई जांच कर रही है। कुरैशी को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग को आरोपों में पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।

     

  5. अस्थाना ने आलोक वर्मा पर लगाए थे आरोप

     

    सीबीआई की इस कार्रवाई से डायरेक्टर आलोक वर्मा और अस्थाना आमने-सामने आ गए हैं। इससे पहले अस्थाना ने आलोक वर्मा पर लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ चल रहे रेलवे कैटरिंग भ्रष्टाचार मामले में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था।

     

  6.  

    हालांकि, सीबीआई ने अस्थाना के आरोपों से इनकार कर दिया था। एजेंसी ने कहा था- अस्थाना के खिलाफ आधे दर्जन से ज्यादा मामलों में जांच चल रही है। अस्थाना अपने ऊपर लगे आरोपों की जांच करने वाले अफसरों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।

  • 2017-18 में 1 लाख 40 हजार 139 टैक्सपेयर्स ने अपनी इनकम 1 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई
  • 2014-15 में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई वालों की संख्या 88 हजार 649 थी
  • रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या 3.79 करोड़ से बढ़कर 6.85 करोड़ हुई

नई दिल्ली. देश में बीते चार सालों में करोड़पतियों की संख्या 60% बढ़ी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर टैक्सेस (सीबीडीटी) ने सोमवार को आयकर से जुड़े आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, ऐसे करदाता जिनकी कमाई एक करोड़ रुपए से ज्यादा है, उनकी संख्या 1.40 लाख हो गई है। इनमें कॉरपोरेट्स, फर्म, हिंदू अविभाजित परिवार और अन्य लोग शामिल हैं।

 

 

एक करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई वाले इंडिविजुअल टैक्सपेयर की संख्या चार साल में 68% बढ़ी है। इस दौरान रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 80% इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2013-14 में 3.79 करोड़ लोगों ने रिटर्न दाखिल किया था। वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 6.85 करोड़ रहा।

 

असेसमेंट ईयर 2014-15 2017-18 ग्रोथ
1 करोड़ रु से ज्यादा कमाई वाले कुल करदाता 88,649 1,40,139 60%
1 करोड़ रु से ज्यादा कमाई वाले इंडिविजुअल 48,416 81,344 68%

 

सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चन्द्रा का कहना है कि आयकर विभाग ने कानून में सुधार, सूचना के प्रसार और सख्ती से नियमों का पालन करवाने के लिए कई कदम उठाए। इस वजह से रिटर्न दाखिल करने वालों और टैक्स भरने वालों की संख्या बढ़ी।

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक