गाय को माता का दर्जा देती है बीजेपी, लेकिन प्रचार के लिए एक समर्थक ने उसे भी कर डाला इस्तेमाल

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इसके चलते पूरे मध्य प्रदेश में राजनितिक सरगर्मिया तेज चल रहे है. हालांकि इस प्रचार के दौर में एक बीजेपी के प्रचार के लिए अनोखी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि इस वायरल तस्वीर के चलते बीजेपी की खूब किरकिरी भी हो रही है कि जिस गाय को माता का दर्जा दिया जाता है उसका प्रचार में ऐसा बेहूदा इस्तेमाल किया गया.

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल, मध्य प्रदेश में एक आदमी ने गाय पर पेंट कर दिया बीजेपी का झंडा

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार एक उत्साही बीजेपी समर्थक ने बीजेपी का प्रचार करने के लिए एक अनूठा तरीका ऐसे अपनाया कि एक एक गाय पर ही भाजपा का झंडा पेंट कर दिया. इसके बाद जैसे ही यह तस्वीर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर डाली तो यह फोटो आग की तरह वायरल हो गई है. बस इसके बाद लोगो ने इस तस्वीर को लेकर बीजेपी को ट्रोल करना शुरू कर दिया और जमकर बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने इस तस्वीर पर टिप्पणी लिखी कि इन लोगों ने चुनाव जीतने के लिए गौमाता पर भी पेंट कर उन पर अत्याचार किया है. वही कुछ लोगों ने इस गाय माता की बेइज्जती करार दिया. इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने बीजेपी पर कड़ी टिप्पणी करते हुए लिखा कि गाय को माता माना जाता है, लेकिन भाजपा वोटों के लिए मां को भी परेशान कर रही है, यह ईशनिंदा के समान है. तो कुछ ने कहा कि लो भाई बीजेपी ने अब गाय को भी राजनीति का शिकार बना डाला.

Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13481/72 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक