ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में एक बार फिर देश विरोधी बयानबाजी करने वाले शरजील इमाम पर दिल्ली में एक और केस दर्ज किया गया है। इससे पहले अलीगढ़ में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। शरजील इमाम की तलाश में यूपी-दिल्ली और बिहार की पुलिस लगी हुईं हैं।
आपको बता दें कि जेएनयू में माडर्न इंडियन हिस्ट्री का शोध छात्र बताए जाने वाले शरजील इमाम ने एएमयू के मुख्य द्वार ‘बाब ए सैयद’ पर चल रहे धरने के दौरान गत 16 जनवरी को बेहद आपत्तिजनक भाषण दिया था। उसने कहा कि अगर हम उत्तर पूर्व को भारत से अलग कर दें तो अपनी बात मनवाने के लिए बाध्य कर सकते हैं।
वायरल वीडियो में अन्य आपत्तिजनक बातें भी कही गई हैं। इनका गंभीरता से संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने थाना सिविल लाइन में राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पिछले डेढ़ महीने से नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी, एनपीआर, जेएनयू हिंसा और एएमयू में हुई हिंसा के विरोध में बाब ए सैयद पर लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है। इसी क्रम में स्वयं को जेएनयू का शोध छात्र बताने वाला एक छात्र शरजील इमाम गत 16 जनवरी को धरना स्थल पर आया और भड़काऊ संबोधन किया। इसके संबोधन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इसमें वह बेहद भड़काऊ शैली में रणनीतिक तरीके से यह बताने का प्रयास कर रहा है कि अगर असम और पूर्वोत्तर को किसी तरह देश से अलग कर दिया जाए तो मेन लैंड पर किस तरह दबाव बनाकर अपनी बात मनवाई जा सकती है। पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए धारा 124 ए(राजद्रोह), 153 ए, 153 बी, 505 (2) के तहत थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हमने इस वीडियो की जांच कराई। पहले लगा कि शाहीन बाग का है लेकिन बाद में जांच से पता चला कि यह बीती 16 जनवरी को एएमयू में दिया गया भाषण है। सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शरजील इमाम को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें भेजी गई हैं। हम दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के साथ को-ऑर्डिनेशन में काम कर रहे हैं।
- आकाश कुलहरि, एसएसपी