ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
News Creation : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार रात आख़िरी सांस ली. सुषमा स्वराज का निधन कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ. बता दें कि दिल्ली में अपने घर पर कार्डिएक अरेस्ट के बाद सुषमा स्वराज को एम्स अस्पताल ले जाया गया. लेकिन सुषमा को बचाया नहीं जा सका.
मौत से कुछ घंटे पहले सुषमा स्वराज का शाम साढ़े सात बजे किया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में सुषमा ने अनुच्छेद 370 के संदर्भ में लिखा था, ''प्रधानमंत्री जी, आपका हार्दिक अभिनंदन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.''
प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. @narendramodi ji - Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 6, 2019
इस ट्वीट और सुषमा के निधन की ख़बरों के बीच वक़्त के बेहद कम फासले पर लोग हैरानी और निराशा जता रहे हैं.
दुख जताने वाले लोगों में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले हरीश साल्वे भी शामिल हैं.
हरीश साल्वे का कहना है कि मंगलवार रात 8.45 बजे उनकी सुषमा स्वराज से फ़ोन पर बात हुई थी.
हरीश साल्वे ने कहा, ''मैं बेहद हैरान हूं. मैंने मंगलवार रात 8.45 पर सुषमा जी से फ़ोन पर बात की थी. उनकी तबीयत ठीक लग रही थी. अब जब सुषमा जी के न रहने की ख़बर आई तो मैं स्तब्ध हूं. उनका जाना पूरे देश का नुकसान है. ख़ासतौर पर मेरा निजी नुकसान है.''
''मेरी सुषमा जी से 8.50 के क़रीब जब बात हुई तो ये बेहद इमोशनल बातचीत थी. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम आओ और मुझसे मिलो. मैं तुम्हें कुलभूषण जाधव केस की फ़ीस के एक रुपये दूंगी. उन्होंने कहा कि कल छह बजे आओ.''
साल्वे ने सुषमा के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ''वो बेहद खुश थीं. वो एक कमाल की नेता थीं. मैं क्या ही बोलूं. मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरी बड़ी बहन नहीं रहीं.''
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :