ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
लंदन । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर नासिर जमशेद पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कथित स्पॉट फिक्सिंग करने और उसके बदले रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार को ब्रिटेन की एक अदालत में मुकदमा चलेगा। 36 साल के यूसुफ अनवर और 34 साल के मोहमद इजाज ने स्वीकारा था कि उन्होंने पेशेवर क्रिकेटरों को रिश्वत के बदले फिक्सिंग करने के प्रस्ताव दिए थे। मैनचेस्टर में यह ट्रायल प्रक्रिया होगी। दोनों आरोपियों को नवंबर 2016 और फरवरी 2017 के बीच पीएसएल में फिक्सिंग के बदले खिलाड़ियों को रिश्वत का प्रस्ताव देने के मामले में दोषी पाया गया है। अनवर और इजाज ने नवंबर 2016 और दिसंबर 2016 के दौरान बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खिलाड़ियों को फिक्सिंग के बदले रिश्वत का प्रस्ताव देने का आरोप स्वीकार किया है। 33 वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ जमशेद ने हालांकि पीएसएल में फिक्सिंग और उसके बदले रिश्वत के आरोपों से इंकार किया है।मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होगी। ब्रिटेन के निवासी अनवर वेस्ट लंदन के स्लाह के निवासी हैं जबकि इजाज लंदन के उत्तरी क्षेत्र शैफील्ड के रहने वाले हैं। दोनों को फिलहाल जमानत पर रिहा कर दिया गया है। जमशेद ने पाकिस्तान की ओर से टेस्ट, एकदिवसीय और ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेला है।