वनडे सीरीज से भी बाहर हुए शिखर धवन, इस खिलाड़ी को मिला मौका Featured

मुंबई. भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार 11 दिसम्बर को तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाना है. इस सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज खेलेंगी, जिसका पहला मैच 15 दिसंबर को खेला जाएगा. इस बीच वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, चोट की वजह से टी20 सीरीज नहीं खेल पाए शिखर धवन अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. धवन की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है.

उल्लेखनीय है कि मयंक अग्रवाल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम मिला है. मयंक ने पिछली दो टेस्ट सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले तो दक्षिण अफ्रीका और फिर बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी कमाल की थी.

धवन के घुटने में है चोट

आपको बता दें कि शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे, क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान धवन के घुटने में चोट लग गई थी. कयास तो ये लगाए जा रहे थे कि धवन वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाल के उपर भरोसा जताया है.

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक