WTC पॉइंट्स टेबल अपडेट: एशिया में जीत से दक्षिण अफ्रीका को मिला बड़ा फायदा

साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश को मीरपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। 21 अक्टूबर को शुरू हुए इस टेस्ट मैच के पहले दिन से ही साउथ अफ्रीका के बॉलर्स ने बांग्लादेशी बैटर्स का बुरा हाल किया था। कगिसो रबाडा, केशव महाराज और वियान ने 3-3 विकेट चटकाए थे और टीम को 106 रन पर ढेर कर दिया था।

 

इसके बाद पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से काइल (114) और वियान (54) रन बनाकर 308 रन का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की टीम ने फिर दूसरी पारी में 307 रन बनाए और फिर साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में आसानी से लक्ष्य हासिल किया। अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में कगिसो ने 6 विकेट लिए। इस मैच में साउथ अफ्रीका की जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक