विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का 14000 रन वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, महज 97 रन दूर


Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा. भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में भारत के दिग्गज विराट कोहली इतिहास रचने के करीब हैं. वनडे सीरीज में कोहली, महान सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. बता दें कि कोहली ने वनडे में अबतक 295 मैच में 13906 रन बनाए हैं. कोहली के नाम 283 पारियों में 13906 रन दर्ज हैं. अब कोहली के पास 14000 वनडे रन पूरा करने का मौका है. इसके लिए कोहली को 94 रन और बनाने हैं. 94 रन बनाते ही कोहली वनडे में 14000 रन पूरा कर लेंगे.

14000 रन रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
बता दें कि वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. तेंदुलकर ने 350 पारी खेलकर 14000 वनडे रन पूरा किया था. यानी कोहली यदि आने वाले वनडे सीरीज में 94 रन बना पाने में सफल रहे तो वो वनडे में सबसे तेज 14000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13073/67 "
  • RO No 13073/67
  • RO No 13073/67
  • RO no 13073/67

Ads

RO no 13073/67 "
RO No 13073/67
RO No 13073/67
RO no 13073/67

MP info RSS Feed

फेसबुक