ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
Varun Chakraborty: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वरुण ने T20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था. अब T20 सीरीज में कमाल करने वाले वरुण चक्रवर्ती को बड़ा इनाम दिया गया. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बना लिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जाना कहीं ना कहीं संकेत दे रहा है कि वह भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड में भी शामिल हो सकते हैं. बता दें कि सभी टीमें 12 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पर फैसला
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा. इस तरह तीन मैचों की वनडे सीरीज में वरुण का प्रदर्शन देखकर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाता है या नहीं. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि अब तक वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ 18 T20 इंटरनेशल मैच खेले हैं, जिसमें 14.57 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट फिगर 5/17 का रहा.
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में था कहर
वनडे सीरीज से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली गई थी. इस T20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे. वरुण ने 5 मैचों में 9.86 की शानदार औसत से 14 विकेट चटकाए थे, जिसके लिए वह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए थे.