जोकोविच ने कैरियर में दर्ज की 900वीं जीत Featured

मेलबर्न । सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्विटजरलैंड के रोजर अमेरिका की सेरेना विलियम्स आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। जोकोविच ने शुरुआती सेट हारने के बाद वापसी करते हुए मुकाबला जीता, वहीं फेडरर और महिला स्टार सेरेना ने आसानी से अपने-अपने मुकाबले जीते। जोकोविच ने 2006 के बाद शुरूआती दौर में पहला सेट खोया है। जोकोविच ने जान-लेनार्ड स्ट्रफ को 7-6 6-2 2-6 6-1 से हराकर अपने कैरियर का 900वीं मुकाबला जीता। उन्होंने लगातार 14वें वर्ष दूसरे दौर में प्रवेश किया। एक अन्य मुकाबले में विश्व में नंबर तीन फेडरर ने अमेरिका के स्टीव जानसन को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। यहां 20 साल पहले पदार्पण करने के बाद फेडरर कभी पहले दौर से बाहर नहीं हुए। महिला एकल में सेरेना ने अच्छी शुरुआत करते हुए रूस की एनस्तासिया पोटापोवा के खिलाफ पहला सेट 19 मिनट में जीता और फिर केवल 58 मिनट में 6-0, 6-3 से मैच जीत लिया। सेरेना की बड़ी बहन वीनस ने कोको गॉफ को 7-6 (7/5) 6-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनायी। वहीं पिछले साल की चैंपियन नाओमी ओसाका ने भी सीधे सेटों में जीत से दूसरे दौर में जगह बनायी है। ओसाका ने भी चेक गणराज्य की मैरी बोजकोवा को 80 मिनट में 6-2, 6-4 से हराया। अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेल रही डेनमार्क की कारोलिन वोजनियाकी भी सीधे सेटों में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में पहुंच गयी। वोजनियाकी ने अमेरिका की क्रिस्टी एन को 6-1, 6-3 से हराया।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक