बड़ी भूमिकाएं निभा सकते हैं राहुल : गंभीर

नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बल्लेबाज लोकेश राहुल की जमकर सराहना की है। गंभीर ने कहा कि राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम इंडिया में बड़ी भूमिकाएं निभाने के लिए तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा,' राहुल शानदार एटिट्यूड वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा शानदार फिटनेस लेवल, अच्छे स्ट्रोक्स होने के साथ ही उनमें नेतृत्व क्षमता भी हैं। साथ ही कहा कि राहुल के विकेटकीपर बल्लेबाज की दोहरी भूमिका निभाने से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी आसान नहीं होगी। हाल के दिनों में राहुल ने बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी अच्छी तरह ने निभाई है। इसके बाद से ही अब यह चर्चा भी शुरू हो गयी है कि भविष्य में भी सीमित ओवरों के खेल में केएल राहुल दोहरी भूमिका में नजर आ सकते हैं। गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन और चयनकर्ता इस बात को अच्छी तरह से समझेंगे। गंभीर के अनुसार मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन को कुछ चीजों के बारे में सोचना चाहिए। कि क्या वह बल्लेबाज और विकटकीपर की दोहरी भूमिका के लिए मन से तैयार हैं या नहीं। वहीं ऋषभ को लेकर गंभीर ने कहा कि वह पिछले कुछ समय से आत्मविश्वास की कमी से परेशान हैं। इस दौरान खराब बल्लेबाजी से उनकी तकनीक पर भी सवाल उठे हैं। मेरा मानना है कि ऋषभ से इस मामले में खुलकर बात की जाये जिससे वह सुधार कर सकें।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक