फरवरी में बांग्लादेश के दौरे पर आएगी जिम्बाब्वे टीम, एक टेस्ट, 3 एकदिनी और 2 टी20 मुकाबले होंगे Featured

ढाका । बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बताया कि बांग्लादेश इस साल फरवरी और मार्च में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा। दौरे की शुरुआत दोनों टीमों के बीच ढाका में 22 फरवरी से एकमात्र टेस्ट के साथ होगी। जिंबाब्वे की टीम दौरे में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और दो टी20 मैच भी खेलेगी। तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन चटगांव में एक, तीन और छह मार्च को किया जाएगा। दौरे का अंत ढाका में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों  के साथ किया जाएगा, जो नौ और 11 मार्च को खेले जाएंगे। पिछले पांच साल में जिंबाब्वे की टीम तीसरी बार बांग्लादेश के दौरे पर आ रही है।
दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:
15 फरवरी को जिंबाब्वे की टीम का बाग्लादेश में आगमन होगा। इसके बाद 22 से 26 फरवरी को पहला टेस्ट, ढाका में खेला जाएगा। एक मार्च को पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, चटगांव में होगा। तीन मार्च को दूसरा एकदिवसीय मुकाबला चटगांव में होगा। छह मार्च को तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, चटगांव में खेला जाएगा, नौ मार्च को पहला और  11  मार्च को दूसरा टी20 मुकाबला ढाका में खेला जाएगा।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक