जल्द ही टीम में वापसी करेंगे ऋषभ पंत: पॉन्टिंग Featured

मेलबर्न । दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग ने ऋषभ पंत की मैच जिताने वाली क्षमताओं पर भरोसा जताया है। उन्हें उम्मीद है कि यह प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज में जल्द ही भारतीय एकादश में वापसी करेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में पहले एकदिवसीय मैच में पंत के सिर में चोट लग गई थी, लेकिन अब वह फिट हैं।
भारतीय टीम में उनकी जगह विकेटकीपर की जिम्मेदारी केएल राहुल ने निभा रहे हैं। उन्होंने वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय दोनों में विकेट के पीछे और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स के कोच पॉन्टिंग ने ट्विटर पर अपने ‘फालोअर्स’ के साथ सवाल जवाब सत्र में कहा, ऋषभ पंत प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। मैं आईपीएल में फिर से उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही भारतीय टीम की अंतिम एकादश में वापसी करेंगे। पॉन्टिंग दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं, जिसकी तरफ से पंत ने 2019 में अहम भूमिका निभाकर टीम को सात साल में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाया था।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक