टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से अभ्यास का अधिक अवसर मिला : इरफान Featured

मुंबई । एथलीट के.टी इरफान ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक खेलों के स्थगित होने से लाभ ही हुआ है क्योंकि इससे उन्हें तैयारी के लिए अधिक समय मिल गया है। इरफान ने पिछले साल एशियाई पैदल चाल चैम्पियनशिप में 20 किलोमीटर स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल करने के बाद दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। इरफान ने कहा, ‘‘ यह अच्छा है कि टोक्यो ओलंपिक खेल स्थगित हो गये हैं। हम इसके अनुसार अभ्यास कर सकते हैं और पदक जीतने के करीब पहुंच सकते है। पैदल चाल एक तकनीकी से जुड़ा मामला है, इसलिए मुझे इस पर अधिक ध्यान देने का समय मिलेगा। इससे हमें ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने में भी सहायता मिलेगी।’’ इरफान ने कहा, ‘‘ अगर मैं ज्यादा मेहनत करता हूं तो पदक मिलने की संभावना है। मैंने मानसिक रूप से खुद को तैयार किया है और पदक जीतने का लक्ष्य बनाया है।’’ लॉकडाउन के कारण इरफान अभी बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केन्द्र के अपने छात्रावास में रह रहे हैं। साथ ही कहा कि इस परिसर के बाहर अभ्यास करने के लिए अच्छी जगह है क्योंकि राष्ट्रव्यापी बंद के कारण हम परिसर से बाहर नहीं जा सकतें। ऐसे में हम अलग-अलग अभ्यास कर रहे हैं ताकि सामाजिक दूरी भी बनी रहे।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक