क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों का कोटा बरकरार रहेगा : आईओसी Featured

लुसाने । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अनुसार टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले करीब 6500 खिलाड़ियों का कोटा नये सिरे से बनाए गए क्वालीफाइंग नियमों के तहत 2021 में भी बरकरार रहेगा। आईओसी ने क्वालीफिकेशन का नया प्रारुप जारी किया है। कोरोना वायरस के कारण स्थगित ओलंपिक अब अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होंगे। ओलंपिक क्वालीफिकेशन की नई समय सीमा 29 जून 2021 है। व्यक्तिगत अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ क्वालीफाइंग प्रक्रियाओं के प्रभारी होंगे। आईओसी ने महासंघों से यह भी कहा है कि उन खिलाड़ियों का हित भी सुरक्षित रहे जो क्वालीफाई करने के करीब थे और यह भी तय करे कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ही ओलंपिक में भाग ले रहे हैं जिसके लिये 2021 में सभी संभावित खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर रखी जा सके।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक