News Creation : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मनाए जा रहे हरेली त्योहार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई मंत्री शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने पारंपरिक खेलों में भी भाग लिया। इस त्योहार को राज्य सरकार पहली बार प्रदेश स्तर पर मना रही है।Read

News Creation : ऑनलाइन फूड कंपनी जोमैटो पर विवाद होनें पर अब मध्य प्रदेश पुलिस ने जबलपुर के रहने वाले युवक को नोटिस भेजने का फैसला लिया है.

News Creation : सेल्फ़ी लेने के चक्कर में मंगलवार की शाम एक युवती इंद्रावती नदी में जा गिरी. जिसे शहर के 2 जांबाज युवकों ने अपनी जान की बाजी लगाते हुये नदी से बाहर निकालकर युवाती की जान बचा ली.Read

News Creation (Bhilai): नगर पालिका निगम भिलाई के आयुक्त श्री एस.के. सुन्दरानी को राज्य शासन नें बड़ी ज़िम्मेदारी सौपते हुए स्मार्ट सिटी रायपुर में जी.एम. (महाप्रबंधक) के रूप में नियुक्त किया है.

News Creation : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू भारतीय सिनेमा की उन हीरोइनों में से हैं, जिन्होंने कई फिल्मों को अकेले के दम पर यादगार बनाया है. तापसी पन्नू को बॉलीवु़ड की नई क्वीन कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा। दरअसल तापसी ने भी शुरुआती दिनों में अपने काम के दाम पर मुश्किल के दौर को पार किया है और इस मुकाम को हासिल किया है. साथ ही आज वो अपनी बेबाक जवाब के लिए भी फैंस की पसंद बनी हुई हैं.

News Creation : आतंकवादी संगठन अल-कायदा के सरगना ओसामा-बिन-लादेन के बेटे के हमजा-बिन-लादेन के मारे जानें की खबर सामनें आ रही है. हमजा को ओसामा का उत्तराधिकारी मन जाता था. हालाँकि अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक हमजा के मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है. और ये भी साफ़ नहीं है कि हमजा की मौत कहाँ और कैसे हुई. हमजा की मौत में अमेरिका का हाथ है या नहीं ये भी अब तक साफ़ नहीं बताया गया है.

अमेरिका नें हमजा पर दस लाख डॉलर का इनाम रखा था. इसके अलावा सन 2018 के बाद से हमजा का कोई भी बयान सामनें नहीं आया है.

आतंक का पर्याय बनता अज़र, आखिर कौन है वो आतंकी और चीन नें संयुक्त राष्ट्र में उसके पक्ष में चार बार क्यों वीटो किया, पढ़िये इस रिपोर्ट में

भारत द्वारा इकट्ठा किए गए सबूत जिसे पाकिस्तान समेत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अन्य प्रमुख देशों के साथ साझा किया गया, इस बात का खुलासा करते हैं कि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का अल-कायदा और तालिबान समेत सुन्नी वैश्विक आतंकवादी समूहों के बीच संबंध है.

आतकवादी

इस बात को साबित करने के लिए अब सबूत हैं कि अजहर के बड़े भाई इब्राहिम अजहर और छोटे भाई रऊफ असगर ने साल 1999 में भारतीय जेल से बंद हरकत-उल-अंसार के तत्कालीन महासचिव अजहर की रिहाई के लिए इंडियन एयरलाइंस की उड़ान IC-814 का अपहरण किया था, जिसमें कम से कम 150 यात्री सवार थे. इस काम को अंजाम देने में अल कायदा, तालिबान और आईएसआई ने उसकी मदद की थी. 

अलकायदा के तत्कालीन प्रमुख ओसामा बिन लादेन और तालिबान के मुल्ला उमर के साथ मसूद अजहर के संबंधों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसे कंधार हवाई अड्डे से बाहर निकालने खुद मुल्ला अख्तर मंसूर पहुंचा था जो बाद में तालिबान का मुखिया बना. बाद में मुल्ला अख्तर मंसूर 21 मई 2016 को अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था.

वहीँ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने यह जानकारी दी. चीन चार बार लगातार वीटो लगाने के बाद आखिरकार दुनिया के दबाव में झुका और अपनी "तकनीकी बाधा को हटाया" जिससे अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया जा सका. यह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

मुश्कील में पड़ी कंगना की "जजमेंटल है क्या" की एक फोटो, हंगेरियन फोटोग्राफर नें आपत्ति जताई

 

उन्नाव रेप केस में लगातार नए नए हादसे से देश की कानून व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया पर बड़ा प्रश्नचिन्ह

 

 

News creation : हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या विवादों में घिर गई है. हंग्री की रहने वाली फाइन आर्ट फोटोग्राफर फ्लोरा बोर्सी ने कंगना पर उनके आर्ट को चुराने का आरोप लगाया है.Read

News Creation : अमेरिकी फेड की बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटकर 37,182 के स्तर पर है. वहीं निफ्टी भी 52 अंकों की गिरावट के साथ 11,033 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक इंडेक्स को छोड़कर निफ्टी पर सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते देखे गए. आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट है.

शुरुआती कारोबार में शेयर का हाल

शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा के शेयर 4 फीसदी तक टूट गए. इसी तरह एक्‍सिस बैंक के शेयर 2.60 फीसदी लुढ़क गए. वहीं एचसीएल, इन्‍फोसिस, टीसीएस और आईटीसी के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक में 3 फीसदी की तेजी रही. जबकि इंडसइंड बैंक के शेयर भी 2 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए.

इस बीच, बुधवार को रुपये में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 68.89 रुपये के स्तर पर खुला. बता दें कि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 68.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 289.13 अंकों की गिरावट के साथ 37,397.24 पर और निफ्टी 103.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,085.40 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,950.21 के ऊपरी स्तर और 37,359.03 के निचले स्तर को छुआ. वहीं दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,267.45 के ऊपरी और 11,072.65 के निचले स्तर तक पहुंच गया.

 

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

CCD : कैफ़े कॉफी डे के संस्थापक के मौत की गुत्थी अब तक उलझी हुई दिख रहीं हैं

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी

उन्नाव रेप केस में लगातार नए नए हादसे से देश की कानून व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया पर बड़ा प्रश्नचिन्ह

चंद्रयान-2 के सफ़र की पूरी जानकारी, आखिर अभी कहाँ पहुंचा है हमारा चंद्रयान, पढ़िये खबर

News creation :  कैफे कॉफी डे के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ का शव कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रावती नदी में बुधवार को मिला। सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे।Read

News Creation : हर फिल्मकार का फिल्म बनाने का अपना नज़रिया होता है. जो उसकी अपनी प्रेरणाओं और अनुभवों पर आधारित होता है. कौन किस उद्देश्य से फिल्म बना रहा है ये उसकी अपनी स्वतंत्रता है.Read

  • RO no 13073/67 "
  • RO No 13073/67
  • RO No 13073/67
  • RO no 13073/67

Ads

RO no 13073/67 "
RO No 13073/67
RO No 13073/67
RO no 13073/67

MP info RSS Feed

फेसबुक