ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर घटनाएं हुई हैं, इसलिए यहां सुनवाई संभव नहीं है। आपको संबंधित हाईकोर्ट जाना होगा। हाईकोर्ट गिरफ्तारी सहित किसी भी तरह का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक जांच कराने से भी इनकार कर दिया है।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है। यह कानून और व्यवस्था की समस्या है, बसें कैसे जल गईं? चीफ जस्टिस ने कहा कि ये मामला हाईकोर्ट क्यों नहीं ले जाया गया?
जामिया और एएमयू छात्रों की वकील इंदिरा जय सिंह ने कहा ये एक से ज्यादा राज्यों का मामला है इसलिए इसकी एसआईटी जांच जरूरी है। अदालत इस मामले से किनारा कैसे कर सकती है। अदालत ने तेलंगाना एनकाउंटर मामले की भी सुनवाई की थी। इस पर चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा, तेलंगाना मामले में एक आयोग का गठन कर जांच कराई जा सकती थी, लेकिन इस मामले में कोई कमेटी ही नहीं बनी है जो पूरे देश के मामलों को देख सके।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम पुलिस को एफआईआर दर्ज करने से नहीं रोक सकते हैं। कोई कानून तोड़ता है तो पुलिस क्या कर सकती है। अदालत ने कहा कि आप इस मामले में हाईकोर्ट भी जा सकते हैं।
अदालत में पुलिस का पक्ष तुषार मेहता ने रखा। उन्होंने कहा कि 68 जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। अदालत ने पुलिस से पूछा कि बिना पूछे गिरफ्तारी क्यों की गई, इस पर उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र को गिरफ्तार नहीं किया गया है। कोई भी जेल में नहीं है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में अपने एक साल पूरे होने पर कमलनाथ सरकार ने अपना 'विजन टू डिलेवरी' डॉक्यूमेंट पेश किया। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक साल की उपब्धियों पर आधारित इस बुकलेट का विमोचन किया। भोपाल के मिंटो हॉल में हुए इस कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने कहा कि मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि आपकी सरकार के एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम में शामिल होने मैं आऊंगा। अपने वादे के अनुसार वे यहां आए। मनोहन सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ और सभी कांग्रेस नेताओं को मध्य प्रदेश में सरकार के एक साल पूरे होने पर बधाई देता हूं। कमलनाथ ने प्रदेशवासियों से जो वादे किए थे वो उन्होंने पूरे किए। सीएम ने कहा कि एक साल होने में बहुत कम समय लगाता है। उन्होंने कहा कि हमें केवल खाली तिजोरी ही नहीं मिली, लेकिन पिछली सरकार की कुछ ऐसी योजनाएं भी थी जिसका बजट में कोई प्रावधान नहीं था।
बिजली बिल, मक्का सहित कई ऐसी घोषणाएं की गई थी, जिसका बजट में कोई प्रावधान नहीं था। हमारे किसान भाइयों को पिछली सरकार ने झूठी घोषणाओं को धोखा दिया। फसल बीमा की राशि का बजट में कोई प्रावधान ही नहीं था। बस घोषणाएं होती रही। हमनें खाली तिजोरी के बोझ के साथ सरकार का काम शुरू किया। सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमारी विजन की सरकार है टेलीविजन की सरकार नहीं। खाली और बोझभरी तिजोरी जो थी उसमें हमने 365 दिन में 365 वादे पूरे किए। हमनें किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी। केवल डिफाल्टर किसान नहीं जो चालू खाता वाले किसान थे उनका भी। मुझे खुशी है कि इस एक साल डिफाल्टर किसानों का दो लाख का कर्जा माफ किया। कुछ लोग कहते हैं कि कई किसानों का नहीं हुआ। वो ऐसे किसान थे, जो पात्र नहीं थे।
किसानों की कर्जमाफी की दूसरी किश्त आज से शुरू होने जा रही है। जिनका 50 हजार का कर्जा माफ किया था अब एक लाख रुपए तक का कर्जा माफ किया जाएगा। बार-बार कहा जाता है कर्जा माफ नहीं हो रहा, हमारे पास हर गांव की सूची है, जिनका कर्जा माफ हुआ है। उनका फोन नंबर भी लिस्ट में है। 100 रुपए में 100 यूटिन योजना से 85 लाख लोगों को फायदा हो रहा है।
रायपुर। प्रदेश की भूपेश सरकार जहां एक तरह सरकार के एक साल पूरे होने का जश्न मना रही है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार के एक साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार बीते एक साल में हर मोर्चे पर असफल रही है। मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए डॉ रमन ने कहा कि गेड़ी चढ़ने और सोटा मरवाने से विकास नहीं होता। विकास सड़क बनवाने और अधोसंरचना के विकास से होता है, जो यह सरकार नहीं कर रही है। डॉ. रमन से सरकार के वित्तीय प्रबंधन पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक वर्ष से भी कम समय मे 15000 करोड़ का कर्ज लिया है। अब ब्याज चुकाने के लिए भी कर्ज ले रही है।
दिवालियापन की तरफ बढ़ रही है प्रदेश सरकार
रमन सिंह ने कहा कि कहा कि सरकार दिवालियापन की तरफ बढ़ रही है। एफआरबीएम एक्ट के तहत वित्तीय घाटा तीन फीसद से अधिक नहीं होना चाहिए, लेकिन इस सरकार का वित्तीय घाटा 5.84 फीसद पहुंच गया है।
10 हजार लोगों को छीना रोजगार
डॉ रमन ने कहा कि कांग्रेस ने रोजगार देने का वादा किया था लेकिन एक साल में अस्थायी नौकरी वाले 10 हजार लोगों का रोजगार छीन लिया। उन्होंने कहा कि एक वर्ष का समय बहुत होता है लेकिन इस सरकार ने कोई काम नहीं किया। कांग्रेस को वोट देने वाला हर वर्ग चाहे वह किसान हो, युवा हो या महिला सभी दुखी हैं। डॉ रमन ने कहा कि अब भाजपा सदन से सड़क तक सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कांग्रेस सरकार ने अपने गठन के एक साल पूरे कर लिए हैं। आज ही के दिन एक साल पहले भूपेश बघेल ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ सभी मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले प्रदेश वासियों को राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी में अपना भाषण देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने एक वर्ष के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनकी चर्चा इन दिनों पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल के रूप में की जा रही है।
राहुल गांधी ने झारखंड में अपने हर भाषण में छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल के दौरान हुए विकास को फोकस किया। रामलीला मैदान में भी राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों का जिक्र किया। राहुल गांधी अक्सर कहते हैं कि हर वर्ग को लगना चाहिए कि यह सरकार, हमारी सरकार है।
आज इस बात की खुशी है कि हर वर्ग यह महसूस कर रहे है कि यह मेरी सरकार है। इसका पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासियों की जमीन वापसी का कानून देश में बना, लेकिन इसे छत्तीसगढ़ सरकार ने सबसे पहले अमल में लाया है।
दुनिया में आदिवासियों की जमीन छीनने का काम होता है, लेकिन वापसी का पहला काम किया गया। यहीं से आम जनता का विश्वास कांग्रेस सरकार के प्रति प्रबल होता गया है, और आगे भी यह जारी रहेगा। हमारी सरकार का सबसे पहला मकसद जनहित और लोक कल्याण ही है।
शहरी क्षेत्र में इन दिनों आवासिय पट्टे के लिए सर्वे का काम चल रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती (19 नवंबर) के दिन से कब्जाधारियों को पट्टा वितरण का काम शुरू किया जाएगा। कांग्रेस सरकार राज्य के किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।
किसानों की आय बढ़ाना राज्य सरकार के प्रमुख लक्ष्यों में शामिल है। किसानों के धान का पूरा समर्थन मूल्य और पहले से तय किया गया बोनस उन्हें जरूर मिलेगा। हम हर एक किसान का धान 2500 स्र्पये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था और गो पालन की परंपरा को जीवित रखने के लिए गोठान और नरवा गरवा घुरवा और बारी की योजना चलाई जा रही है और पूरे देश में आज इन योजनाओं की चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सुराजी ग्राम योजना में सभी कांग्रेसियों की भागीदारी जरूरी है।
विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों देश संप्रदायिकता की आग में जल रहा है। देश के सामने आज यह सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। हिंसा हो रही है और छात्रों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। जलाना काटना और बांटना ही इनका काम रह गया है। भय का वातावरण बनाया जा रहा है। इनका एक ही उद्देश्य है कि वे किसी भी तरह देश की केंद्रीय सत्ता में बने रहना चाहते हैं और इस लिए अशांति फैलाकर समाज का ध्रुवीकरण कर रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि आधा बजट किसानों की उन्नति में दिया गया। उन्होंने आंकड़ों के साथ बताया कि बिजली बिल माफ किया गया, किसानों का कर्ज माफ किया गया। सभी को 35 किलो चावल देने का वादा पूरा किया गया।
अकबर ने कहा कि एक कोटवार ने मुझसे पूछा कि जब आपने सबका राशन कार्ड बनाने को कहा है, तो क्या कोटवारों का भी कार्ड बनेगा। हमने कहा कि कोटवार क्या कलेक्टर का राशन कार्ड बनेगा। अकबर ने कहा कि जब पूरा देश आर्थिक रूप से कमजोर हुआ उस दौर में कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम आया। पिछले साल हमने 80 लाख मैट्रिक टन धान खरीदा। इस साल हमारा लगभग 85 लाख मैट्रिक टन है।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि एक साल में हमने कुछ लक्ष्य को पूरा किया है,जो काम बाकी है, उन्हें पूरा करने के लिए मन में सुकून की भावना के साथ जुटेंगे। यही संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे। अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
रायपुर। देश में वोट बैंक की राजनीति के चलते अनेक प्रदेशों में हिंसात्मक घटनाएं बढ़ती जा रही है। कहीं आतंकवाद, कहीं आगजनी, कहीं गोलीचालन, कहीं तोड़फोड़ हो रही है। एक तरह से गृह युद्ध की स्थिति बन रही है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार जो भी नियम बनाएं, देशवासियों को उन नियमों को स्वीकार करके सरकार का साथ देना चाहिए। चाहे सरकार किसी की भी हो यदि देशहित में नियम बनते हैं तो उनका विरोध नहीं करना चाहिए। कुछ पार्टिंयां वोट बैंक के कारण अच्छे कामों का विरोध कर रहीं है, यह उचित नहीं है।
केंद्र सरकार ने एनआरसी समेत नागरिकता संशोधन के जो भी नियम बनाए हैं, मैं उनका पूर्ण रूप से समर्थन करता हूं। यह देश हित में है। इसका विरोध नहीं होना चाहिए, जहां भी हिंसा हो रही है वह नाजायज है। देश के सभी नागरिकों के लिए एक सरीखा कानून होना चाहिए।
यह कहना है वृंदावन से आए रितेश्वर महाराज का। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। अब मंदिर बनने के साथ ही देशभर में राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रयास होना चाहिए। अभिभावक अपने बच्चों को ऊंची नौकरी हासिल करने के लिए मात्र अंग्रेजी शिक्षा ही न दिलाएं बल्कि बेहतर संस्कार दें जिससे बच्चों का चरित्र निखरें और परिवार में सुख, शांति का माहौल बने।
आम आदमी हो या वीआईपी सभी को एक जैसी चिकित्सा मिले
महाराज ने कहा कि रामराज्य मात्र धर्म का झंडा उठाने या जयकारे, नारे लगाने से नहीं आएगा। असली रामराज्य तभी आएगा जब गांव-गांव में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मिले, निःशुल्क चिकित्सा प्राप्त हो और जल्द से जल्द न्याय मिले। क्यूबा देश में जिस तरह आम आदमी से लेकर वीआईपी का इलाज एक समान होता है वैसा ही प्रयास भारत में होना चाहिए।
उच्च शिक्षा के साथ संस्कार अच्छा दें
दुष्कर्म करने वालों को मात्र फांसी की सजा देने से घटनाएं नहीं रोकी जा सकती बल्कि ऐसे संस्कार दिए जाएं कि युवा-युवतियां चारित्रिक एवं मर्यादित जीवन जीएं। यह कहना कि लड़कियां भद्दे कपड़े पहनकर निकलती हैं, गलत हैं, किसी पर कमेंट्स न करें। अपनी सोच और दृष्टि अच्छी रखें तभी सृष्टि अच्छी होगी। उंगली उठाने वाले अपने ही लोग होते हैं, पराए नहीं। माता सीता पर लंका के लोगों ने आरोप नहीं लगाए थे बल्कि अयोध्यावासियों ने लगाए थे। हर जगह अच्छे-बुरे लोग होते हैं। किसी जाति विशेष से नफरत की भावना मन से निकाल दें।
भूपेश सरकार से उम्मीद, किसानों से छल न करें
एक सवाल के जवाब में महाराज ने कहा कि वे किसी पार्टी विशेष से नहीं जुड़े हैं, वे चाहते हैं कि गरीबों का दुख दर्द दूर हो, हर किसी के मन में भगवान के प्रति आस्था जागृत हो। सरकार ऐसी हो जो सभी की सुख सुविधा का ध्यान रखे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किसानों ने जिताया है इसलिए कभी भी किसानों के साथ छल न किया जाए। पूरे पांच साल किसानों को बोनस और धान की कीमत दी जाए। छत्तीसगढ़ से भ्रष्टाचार खत्म तो नहीं हुआ लेकिन काफी हद तक अंकुश लगा है। उम्मीद है सरकार किसानों के आंसू पोंछने के साथ हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखेगी।
मन जागरण के लिए आए छत्तीसगढ़
महाराज ने बताया कि वे डेढ़ साल पहले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आए थे। अब मन जागरण करने आए हैं। हरेक व्यक्ति, युवा, युवतियों का मन बदलना है और श्रीकृष्ण नाम की भक्ति की अलख जगाना ही एकमात्र उद्देश्य है।
संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ मंगलवार को भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हल्के फुल्के प्रदर्शन जारी रहे। इलाके में तनावपूर्ण शांति है। सर्द मौसम की परवाह न करते हुए छात्रों और स्थानीय नागरिकों समेत प्रदर्शनकारियों ने सुबह करीब 10 बजे विश्वविद्यालय के गेट नंबर 7 पर जमा होना शुरू कर दिया।
वहीं संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ मंगलवार को भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हल्के फुल्के प्रदर्शन जारी रहे। इलाके में तनावपूर्ण शांति है। सर्द मौसम की परवाह न करते हुए छात्रों और स्थानीय नागरिकों समेत प्रदर्शनकारियों ने सुबह करीब 10 बजे विश्वविद्यालय के गेट नंबर 7 पर जमा होना शुरू कर दिया। उनके हाथों में तिरंगे तथा पोस्टर थे।
दिन चढ़ते-चढ़ते भीड़ बढ़ने लगी। कई लोग मोटरसाइकिलों और कारों से प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। इस दौरान ‘ज्यादती से आजादी’, ‘आवाज दो, हम एक हैं’ जैसे नारे लग रहे थे। महिलाओं समेत कुछ प्रदर्शनकारियों ने गेट संख्या 7 के बाहर घेरा बनाया तो कई लोगों ने पीली रस्सियों के सहारे मानव श्रृंखला बनाईं। हालांकि उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि यातायात जाम नहीं हो। छात्रों ने बताया कि उनके कई सहपाठी अपने-अपने घर जा चुके हैं लेकिन उन्होंने यहीं रहने का और तब तक लड़ाई जारी रखने का फैसला किया जब तक कि नागरिकता कानून में किए गए संशोधन वापस नहीं लिए जाते। कुछ स्थानीय लोग मीडिया से नाराज नजर आए। उनका दावा था कि उनका पक्ष नहीं दिखाया गया।नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध के दौरान दिल्ली के जाफराबाद इलाके में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई है। प्रदर्शन के कारण सीलमपुर से जाफराबाद तक 66 फीट रोड पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। दो बसों में तोड़-फोड़ करने की कोशिश की गई है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि वेलकम, जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर, सीलमपुर और गोकुलपुरी के प्रवेश और निकास बंद हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।
नई दिल्ली. बीसीसीआइ ने 332 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी है. इनमें 186 भारतीय, 143 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं. आइपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वह अपनी प्रतिभा को दिखाते हैं और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपने खेल को निखारते हैं. 48 वर्षीय प्रवीण तांबे नीलामी में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे.वहीं अफगानिस्तान के नूर अहमद युवा क्रिकेटर के तौर पर बोली में शामिल होंगे.
प्रवीण तांबे : प्रवीण तांबे लेग ब्रेक गेंदबाज हैं. वह 61 टी-20 में 67 विकेट ले चुके हैं. वे 33 आइपीएल मैंचों में 30.46 की औसत से 28 विकेट चटका चुके हैं. पिछली बार वे हैदराबाद की ओर से खेले थे.
नूर अहमद : अफगानिस्तान के 14 वर्षीय नूर अहमद इस आइपीएल के ऑक्शन में भाग लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे. इस चाइनामैन गेंदबाज ने सात टी-20 मुकाबलों में आठ विकेट लिए हैं. उन्होंने अंडर-19 एशिया कप में आठ विकेट झटके थे.
यशस्वी जायसवाल- 2020 के आइपीएल ऑक्शन में जिस भारतीय युवा बल्लेबाज की चर्चा है, वो हैं मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल. 17 साल के यशस्वी जयसवाल ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मुंबई की ओर से खेलते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में शानदार दोहरा शतक जड़ा था. वह दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे. उन्होंने सीजन में तीन शतक और एक अर्धशतक से 112.80 की औसत से रन बनाये. उन्हें भारत की अंडर -19 वर्ल्ड की टीम में चुना गया है. इस युवा खिलाड़ी पर नजरें होंगी.
332 क्रिकेटरों की नीलामी होगी
186 भारतीय
146 विदेशी क्रिकेटर
971 क्रिकेटरों ने अपना नाम दर्ज कराया था, लेकिन बीसीसीआइ ने छंटनी कर दी. अमेरिका और स्कॉटलैंड के खिलाड़ी पहली बार नीलामी में शामिल होंगे. अमेरिका के अली खान और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसी पर फ्रेंचाइजी दांव लगा सकती हैं.
नागरिकता संशोधन अधिनियम के कारण पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है और इनमें से एक सबसे प्रभावी इलाका पश्चिम बंगाल है. इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण की नीलामी 72 घंटों के भीतर कोलकाता में होनी हैं. ऐसे में इस लीग की सभी फ्रेंचाइजियां शहर पर नजरें रखी हुई हैं. हालांकि बीसीसीआइ अधिकारी ने कहा कि ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हां, वहां क्या हो रहा है इस पर नजर रखी जा रही है. नीलामी गुरुवार को होनी है.
एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया है कि नीलामी में आने वाले अधिकतर सदस्य मंगलवार को कोलकाता पहुंच रहे हैं और 20 दिसंबर को वहां से वापसी करेंगे. इसलिए इस स्थिति में हालात पर नजर रखने की जरूरत है. बीसीसीआइ की तरफ से सुरक्षा पुख्ता करने को कोई अपील नहीं की गयी है.
किस टीम के पास बचे कितने रुपये
टीमें उपलब्ध रकम (रु में) जगह खाली
किंग्स इलेवन पंजाब----- 42.70 करोड़ 09
कोलकाता नाइटराइडर्स----- 35.65 करोड़----- 11
राजस्थान रॉयल्स----- 28.90 करोड़----- 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु----- 27.90 करोड़----- 12
दिल्ली कैपिटल्स----- 27.85 करोड़----- 11
सनराइजर्स हैदराबाद-----17.00 करोड़----- 07
चेन्नई सुपर किंग्स-----14.60 करोड़----- 05
मुंबई इंडियंस-----13.05 करोड़----- 07
कई Royal Enfield लवर्स ने इंटरसेप्टर 650 को मॉडिफाई कराकर इसे अपना पर्सनल क्रिएटिव टच दिया है. लेटेस्ट मॉडिफाइड Interceptor 650 बाइक हाल में गोवा में हुए रॉयल एनफील्ड राइडर मानिया में देखने को मिली. इसे नीलकंठ नाम दिया गया है. Royal Enfield की पावरफुल बाइक Interceptor 650 भारतीय बाजार में उपलब्ध अट्रैक्टिव लुक वाली क्लासिक मोटरसाइकल्स में से एक है. यह बाइक काफी शानदार दिखती है. इसके बाद भी कई रॉयल एनफील्ड लवर्स ने इंटरसेप्टर 650 को मॉडिफाई कराकर इसे अपना पर्सनल क्रिएटिव टच दिया है. लेटेस्ट मॉडिफाइड इंटरसेप्टर 650 बाइक हाल में गोवा में हुए रॉयल एनफील्ड राइडर मानिया में देखने को मिली.
इसे नीलकंठ नाम दिया गया है. बाइक को मॉडिफाई करने में 16 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. दिल्ली की टीएनटी मोटरसाइकल्स ने इंटरसेप्टर 650 को मॉडिफाई करके नीलकंठ बनाया है. इसका लुक बैगर बाइक की तरह है. बाइक में बड़े सैडल बैग, बड़ा फ्रंट वील और ब्राइट कलर दिए गए हैं. सामने की तरफ रेक्टैंग्युलर हेडलैम्प के साथ एक काउल दिया गया है, जो हार्ली-डेविडसन की हाई-एंड मोटरसाइकल्स की तरह दिखता है. नीलकंठ इंटरसेप्टर 650 को ब्राइट ब्लू शेड में पेंट किया गया है.
इसमें 23 इंच का अलॉय वील है. बाइक के साइड प्रोफाइल में काफी क्रोम इस्तेमाल हुआ है. साइड में इसका नीलकंठ नाम भी लिखा गया है. बाइक का रियर फुट रेस्ट फोल्डेबल है. फ्रंट फुट बोर्ड RE फैक्ट्री फिनिश के साथ कस्टमाइज किया गया है. साथ ही फुट बोर्ड पर RE 650 twin मॉनिकर है. नीलकंठ इंटरसेप्टर 650 का हैंडलबार भी बदला गया है, जिसमें ऐल्युमिनियम हैंडग्रिप्स हैं.
रियर की बात करें तो इस मॉडिफाइड बाइक में दोनों तरफ दो स्टोरेज कम्पार्टमेंट हैं. बाइक में पीछे की तरफ दिए गए दो स्टाइलिश एग्जॉस्ट होल और क्रोम एलिमेंट्स इसके प्रीमियम लुक को बढ़ाते हैं. खास बात यह है कि बाइक के ग्राउंड क्लियरेंस को अजस्ट करने के लिए पुश बटन दिया गया है. पावर मॉडिफाइड नीलकंठ इंटरसेप्टर 650 के इंजन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. स्टैंडर्ड इंटरसेप्टर 650 में 647cc, ट्विन-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 47bhp की पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े के अलावा रश्मि देसाई और अरहान खान की प्रेम कहानी मुश्किल दौर से गुजर रही है बीते कुछ दिनों से बिग बॉस के घर में इन दोनों को अपने रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा रहा है अरहान खान ने शो के अंदर आरती से बात करने के दौरान कहा था कि उन्होंने रश्मि का साथ उस समय से दे रहे हैं जब वह रोड पर आ गई थीं और दिवालिया हो गई हैं अरहान की इस बात पर वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनकी जमकर क्लास लगाई अब अरहान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड ने उनके बारे में ढेर सारे खुलासे किए हैं
अरहान की पूर्व गर्लफ्रेंड का नाम अमृता धनोआ है अंग्रेजी वेेब साइट न्यूज 18 की खबर के अनुसार अमृता ने खुलासा किया है कि अरहान ने उनसे पैसे लिए और कभी वापस नहीं किया साथ भी अरहान ने अमृता से भी अपनी शादी का राज छुपाकर रखा था अमृता धनोआ ने कहा, मैं साल 2006 में पहली बार एक दोस्त की जरिए अरहान खान से पार्टी में मिली इस दौरान हम दोनों ने काफी बातें कीं और हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे इसके सात-आठ दिन बाद अरहान अपना पूरा सामान लेकर मेरे घर आ गए और बोले कि मेरे घर में कुछ परेशानी हो गई है क्या तुम मेरी मदद कर सकती हो ? इसके बाद हम दोनों ने किराये पर नया फ्लैट लिया और करीब पांच साल तक लीव इन में रहे
अमृता धनोआ ने आगे कहा, इन पांच सालों में हम दोनों ने तीन बार घर बदला और इस दौरान मैं उसके लिए सब कुछ करके परेशान हो चुकी थी क्योंकि वह कुछ भी नहीं कमाता था वह घर रहने लगा था उसको सपोर्ट करने के लिए मैं सब कुछ करने लगी थी पांच साल के दौरान एक बार वह साल भर के लिए गायब हो गया, जिसके बाद हमारा रिश्ता खराब होने लगा मैं उसको हमेशा कहती थी कि वह सब कुछ दोबारा ठीक कर ले मैं उसको अपने पिता के बिजनेस में शामिल करने के लिए मदद करूंगी मैंने अरहान को शादी के लिए भी बोला, लेकिन वो बोला मैं को मजाक कर रहा था
अरहान की शादी पर भी बात करते हुए अमृता धनोआ ने कहा कि, अरहान की शादी साल 2011 में हो गई थी वह इस तरह का इंसान है जो लड़कियों का इस्तेमाल अपने करियर और रुपयों के लिए करता है बिग बॉस में आने से पहले पांच महीने तक वह मेरे संपर्क में था उसने मुझसे पांच लाख रुपये लिए हैं और उन पांच सालों में मैंने पता नहीं कितने रुपये अरहान पर खर्च किए इतना ही नहीं अमृता धनोआ ने कहा कि उन्होंने अरहान के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवाई थी और उससे कहा था कि मेरे रुपये वापस कर दे या फिर कोर्ट के बाहर फैसला कर ले अगर वह मेरे पैसे वापस नहीं करता है तो मैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी मेरे घर पर अरहान के आने के सीसीटीवी फोटेज भी हैं
गौरतलब है कि बिग बॉस 13 में इस हफ्ते हुए वीकेंड का वार में एक बार से सलमान खान ने अरहान खान की क्लास लगाई सलमान खान ने शनिवार को हुए वीकेंड का वार में रश्मि से एक बार फिर अरहान के बारे में खुलासे किए उन्होंने रश्मि से कहा, तुमने अपने घर की चाबी किसे दी है? जवाब में रश्मि ने कहा, अपनी मैनेजर निधी को और एक चाबी अरहान के पास भी है सलमान ने, तुम्हारे घर पर इस वक्त कौन है? रश्मि ने कहा, मैं अकेले रहती हूं सलमान ने कहा, बीते कुछ दिनों से तुम्हारे घर पर चार पांच लोग हैं तुम्हारे भाई ने भी मुझे बताया और मैंने भी यह सुना है कि अरहान के परिवार वाले तुम्हारे घर पर रह रहे है सलमान ने अरहान से पूछा तो उन्होंने कहा, नहीं,
उनके घर पर कोई नहीं है इसके बाद विकास गुप्ता ने कहा,मैंने भी यही सुना है आने से पहले अगर अरहान ऐसा कुछ है तो साफ-साफ रश्मि को बता दो सलमान खान के इन सभी बातों को सुनकर अरहान रश्मि और विकास के सामने रोने लगते हैं वह कहते हैं- मुझसे गलती हो गई कि मैंने सड़क वाली बात घर पर की जो मैंने कहा वो लोगों ने सुना और जो आपने कहा वो नहीं सुना क्या इन लोगों ने? रश्मि ने कहा- कुछ तो हुआ है जो इस तरह से लोग कह रहे हैं?
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग-3 का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज होने से पहले सलमान खान फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं. इसी बीच सलमान खान अपने फैंस को एक खास सरप्राइज देने के लिए तैयार है.
जी हां सलमान खान ने अपने सोशल साइट ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि एक छोटा सा सरप्राइड है आपक सब के लिए, मिलो कल 12 बजे हमारे इंस्टाग्राम पे! #Dabangg3SurpriseTomorrow. सलमान के इस ट्वीट के बाद फैंस काफी बेताब हो गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए दबंग को अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था और यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी. इसके बाद अगला पार्ट दबंग 2 साल 2012 में रिलीज हुआ था. फिल्म को अरबाज खान ने डायरेक्ट किया था और दबंग 3 को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के जरिए ऐक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई डेब्यू कर रही हैं. वह फिल्म में सलमान की लव इंट्रेस्ट के रूप में दिखेंगी और उनका किरदार चुलबुल पांडे के कैरेक्टर में अहम ट्विस्ट लाएगा. दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, अरबाज खान, माही गिल और टीनू आनंद व अरबाज खान भी नजर आएंगे.
टॉम क्रूज की फिल्म टॉप गन: मेवरिक का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. 34 साल के अंतराल के बाद आ रही इस फिल्म में कैप्टन मेवरिक वही जैकेटे पहने नजर आ रहे हैं. इस बात का खुलासा पिछले ट्रेलर से ही हो गया था.
टॉम क्रूज ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि ट्रेलर 16 दिसंबर को रिलीज होगा. इस पोस्टर में टॉम क्रूज आसमान में उड़ते दो फाइटर जेट्स को देख रहे हैं. तो वहीं कैप्टन मेवरिक यानी टॉम पुराने विमान के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.
टॉप गन: मेवरिक की कहानी और डायरेक्शन तो जोरदार है ही, लेकिन हॉलीवुड फिल्मों के शौकीनों के लिए हैरतअंगेज एक्शन की भरपूर डोज इस फिल्म को खास बनाती है. वैसे भी टॉम क्रूज ने फिल्म के स्टंट खुद किए हैं. टॉम ने बताया कि पहले ट्रेलर में दिखाई गई पूरी फ्लाइंग रियल है और यह फिल्म एविएशन के लिए एक लव लेटर जैसी है.
बता दें इस बार कैप्टन मेवरिक के जैकेट पर आपको जापानी और ताइवानी झंडे के पैच देखने को नहीं मिलेंगे. इसके अलावा दो देशों के झंडों के मूल डिजाइन को बदल दिया गया है. रिपोट्स की मानें तो फिल्म का निर्माण कर रही पारामाउंट पिक्चर को एक चीनी कंपनी समर्थन कर रही है. इसी के बाद जैकेट में बदलाव करने का फैसला लिया गया. हालांकि इस फैसले से चीनी दर्शकों का एक अच्छा वर्ग तैयार होगा.
इस फिल्म को बनाने के लिए अमेरिकन नेवी के साथ नजदीकी से काम किया गया है. इस फिल्म का बजट 140 मिलियन डॉलर्स यानि 964 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. भारत में फिल्म के ड्रिस्टीब्यूशन की कमान वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के हाथ में है. फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है. फिल्म टॉप गन 1983 में कैलिफोर्निया की एक पत्रिका में इसी नाम से छपे एक लेख पर आधारित है.
हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली से तलाक के बाद ब्रैड पिट का नाम लगातार किसी न किसी अभिनेत्री से जोड़ा जा रहा है. कभी खबरें आती हैं कि पिट अपनी पूर्व पत्नी जेनिफर एनिस्टन को डेट कर रहे हैं. तो कभी कहा जाता है कि किसी ज्वैलरी डिजाइनर के साथ उनका अफेयर है. लगातार अफेयर की खबरों से तंग आकर पिट ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
पिट ने कहा है कि मुझे नहीं पता पिछले दो-तीन सालों में मेरा नाम किस-किसके साथ जोड़ा गया. हालांकि मैं ऐसी खबरें पढ़ना पसंद नहीं करता.
ब्रैड पिट को Once Upon a Time in Hollywood के लिए गोल्डन ग्लोब में नामांकन मिला है. पिट ने दो शादियां की हैं. पिट ने साल 2000 में एनिस्टन से शादी की थी और 2005 में दोनों अलग हो गए. एनिस्टन के बाद पिट ने एंजेलीना जोली से 2014 में शादी की. एंजेलिना जोली ने सितंबर 2016 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी. दोनों छह बच्चों के माता-पिता हैं.
बैड पिट की तलाक पर बात करते हुए एंजेलिना ने कहा था- उन्होंने शराब की लत की वजह से हॉलीवुड में कई मौके खो दिए. उसे जलन होती थी क्योंकि मैं अपने काम को उसे प्रमोट नहीं करने देती. इसके अलावा एंजेलीना ने पिट पर यह आरोप भी लगाया था कि ब्रैड ने उनके बेटे मैडॉक्स के साथ दुर्व्यवहार किया था.
तलाक के बाद एंजेलिना जोली ने आरोप लगाया था कि अलग होने के बाद से पिट बच्चों के खर्च के लिए उचित धनराशि नहीं दे रहे हैं. बैड पिट पर अन्य महिलाओं को कथित तौर पर डेट करने की चर्चाएं भी सामने आती रही हैं. बताया जाता है कि ब्रैड पिट एमआईटी की एक प्रोफेसर नेरी ऑक्समन को डेट कर रहे हैं, हालांकि यह कभी कन्फर्म नहीं हुआ है.
मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में पिता बने है. इस बीच कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है. बता दें कि अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म ताना जी का प्रमोशन कपिल शर्मा से अलग स्टाइल में करवाया. वीडियो में दिखता है कि कपिल शर्मा ताना जी- द अनसंग वैरियर फिल्म की तारीफ करते हैं. वे पंजाबी में बताते हैं कि 10 जनवरी को तानाजी फिल्म आ रही है, सभी लोग फिल्म देखने जरूर जाएं. वीडियो के लास्ट में अजय देवगन आते हैं और कैमरा बंद करने को कहते हैं. कैमरा बंद नहीं होता और वे अपनी जेब से निकालकर कुछ पैसे कपिल शर्मा को देते हैं. कपिल कहते हैं 1200 की बात हुई थी. ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसके कैप्शन में लिखा है भ्रष्टाचार हर जगह है.' लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
जबलपुर. एमपी के जबलपुर में जिला प्रशासन की रोक के बाद भी खदानों से लेकर नदियों तक अवैध उत्खनन किया जा रहा है. आज सोमवार को भी शहपुरा के ग्राम टिकरी भदरवारा में देखने को मिला है, जहां पर सरकारी जमीन से मुरुम का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. पुलिस ने दबिश देकर मौके से एक जेसीबी, हाईवा जब्त कर मुकेश झारिया व चालक दीपक पटैल को हिरासत में लिया है.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्राम टिकरी निवासी सोबरनसिंह क ी जेसीबी व हाईवा लेकर दीपक पटैल अपने साथी के साथ शासकीय खदान से लम्बे समय से मुरुम निकाल रहा है, आज इस बात की जानकारी लगते ही पाटन एसडीओपी रोहित क ाशवानी पहुंच गए.
जिन्होने अपनी टीम के साथ घेराबंदी करते हुए जेसीबी व हाईवा बरामद कर चालक मुकेश झारिया व दीपक पटैल को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे सोबरनसिंह के वाहन लेकर मुरुम निकालने के लिए आए थे. पुलिस ने जेसीबी व हाईवा को बरामद कर प्रतिवेदन तैयार कर खनिज विभाग को भेज दिया है.