ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
बर्लिन । जर्मनी के हम्म शहर में पुलिस ने खतरनाक तरीके से कार चलाने वाली महिला की तलाश के लिए अनोखा प्रयोग किया है। पुलिस 6 साल के बच्चों के बनाए पेंसिल स्केच के जरिए बैरिकेडिंग तोड़कर भागने वाली महिला ड्राइवर की तलाश कर रही है। खबर के मुताबिक, हम्म में स्कूल जाते समय दुर्घटना को देखते हुए चार बच्चों ने पेंसिल उठाकर स्केच बनाया था। अपराधी को पकड़ने के लिए अब इन बच्चों की स्केच जांच फाइल का हिस्सा हैं। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइवर एक महिला थी, जो कथित तौर पर सड़क के बैरिकेड को तोड़कर फरार हो गई। महिला ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया था, ठीक उसी समय वहां पर कुछ बच्चे सड़क पार कर रहे थे। उन्होंने उस महिला को देखा था।पुलिस दो स्केच साझा करते हुए कहा, 'ड्रैगन क्लास के लुइसा, रोमी, सेलिना और लुइस ड्रैगन ग्रुप से पुलिस की विशेष प्रशंसा के पात्र हैं। बच्चों ने काले रंग की कार को सुबह लगभग 8:45 बजे एक बैरियर में दुर्घटनाग्रस्त होते देखा, जबकि वे पैदल चलने वाले ट्रैफिक लाइट पर हरे रंग की बारी का इंतजार कर रहे थे। बयान में कहा गया है कि छोटे ब्लॉन्ड बालों वाले ड्राइवर ने नुकसान को नजरअंदाज कर आगे बढ़ गई। दरअसल, बच्चों ने अपनी टीचर को घटना के बारे में बताया। उन्होंने ही फिर जिला पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। पुलिस ने पेंसिल स्केच को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए महिला चालक की पहचान के लिए लोगों से उफोफ्रेस्टस / होर्स्ट्रेस्सेसे चौराहे पर दुर्घटना के बारे में सूचना देने की अपील की है।