×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

अमेरिका : प्रवासी बच्ची की मौत पर मां ने कहा- मैं चाहती हूं दुनिया अमेरिका की निर्दयता देखे

वॉशिंगटन. एक  महिला ने बुधवार को नवजात बेटी की मौत के बाद अमेरिका के शरणार्थी हिरासत केंद्रों की क्रूरता की निंदा की है. महिला ग्वाटेमाला की रहने वाली है, अमेरिकी प्रवासन अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने के बाद महिला की बेटी की मौत हो गई थी. हिरासत में लिए गए शरणार्थियों की खराब स्थिति को लेकर हो रही अमेरिकी कांग्रेस की सुनवाई में यजमिन जुआरेज ने कहा कि “बच्चों को पिंजरों में कैद कर रखा जाता है. मैं चाहती हूं कि दुनिया भी अमेरिका की बेदिली देखे”

जुआरेज ने क्या कहा

“अगर आज मैं कुछ बदल सकती हूं या यह बताकर कोई बदलाव ला सकती हूं कि आईसीई के कारावास में शरणार्थियों के साथ कितना बुरा व्यवहार होता है तो यह बिल्कुल अनुचित है”

आगे बताया “वह पिछले साल अपनी 19 माह की बेटी के साथ अमेरिका भाग गई थीं, क्योंकि ग्वाटेमाला में उन्हें जान का खतरा था. उन्होंने अमेरिकी सीमा पार कर शरण मांगी. लेकिन, आव्रजन अधिकारियों ने पकड़कर उन्हें बर्फीले ठण्ड में ही पिंजरे में डाल दिया. इसके बाद उन्हें आई.सी.ई. हिरासत केंद्र ले जाया गया. जहां उनकी बेटी बीमार हो गई. मैंने डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ से बेटी की देखरेख करने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बाद में हमें आई.सी.ई. ने छोड़ दिया. मैं बेटी मैरी को लेकर डॉक्टर के पास गई, उसे इमरजेंसी रूम में भर्ती किया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.”

The Guardian news में देखें,जुआरेज ने क्या कहा

जुआरेज कहतीं है कि “दुनियाभर के लोगों को यह जानना चाहिए कि आई.सी.ई. में बहुत सारे बच्चों के साथ क्या हो रहा है. मेरी बेटी तो दुनिया से जा चुकी है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि उसकी कहानी अमेरिकी सरकार को ठोस कदम उठाने के लिए प्रेरित करेगी.”

ओवरसाइट एंड रिफॉर्म हाउस कमेटी की अध्यक्ष एलिजा कमिंग्स ने भी इसकी निंदा की है. वहीँ कांग्रेस के हिस्पैनिक कॉकस के अध्यक्ष प्रतिनिधि जोकिन कास्त्रो ने कहा- सरकार की जवाबदेही होनी चाहिए. सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयोग की प्रमुख मिशेल बैचलेट ने कहा था कि अप्रवासियों और शरणार्थियों को अमेरिकी के हिरासत केंद्रो में जिस प्रकार रखा जाता है, यह देखकर बेहद दुखी हूं.

यहाँ Click करें- फेसबुक में हमारे पेज को अवश्य लाइक करें -

 

नीचे दिए Star पर Click कर खबर को Rating देना न भूलें, साथ ही Comment Box में Comment करें-

Rate this item
(1 Vote)

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक