ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
News Creation : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर विवाद को सुलझाना भारत और पाकिस्तान पर निर्भर करता है
लेकिन अगर दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसी देश इस दशकों पुराने मुद्दे को सुलझाने में उनकी मदद चाहेंगे तो वह इसके लिए तैयार हैं. डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान से एक बार फिर ये मुद्दा गर्मा गया है.
ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ पिछले हफ्ते हुई बैठक का हवाला दे रहे थे जिसमें उन्होंने कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में मदद की पेशकश की थी. भारत ने इस पेशकश को खारिज कर दिया था जबकि पाकिस्तान ने ट्रंप के बयान का स्वागत किया था.
कश्मीर पर मध्यस्थता की उनकी पेशकश को भारत की ओर से खारिज किये जाने पर पूछे गये एक सवाल पर ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि यह (मध्यस्थता की पेशकश स्वीकार करना) पूरी तरह प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) पर निर्भर करता है. ट्रंप से जब भारत द्वारा मध्यस्थता की पेशकश खारिज किये जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस संबंध में जानने के लहजे में सवाल किया कि उन्होंने पेशकश स्वीकार की या नहीं?” ट्रंप ने कहा कि मेरे विचार में वे बेहतरीन लोग हैं - मेरा मतलब खान और मोदी से है. मुझे लगता है कि दोनों के बीच इस पर अच्छे से बातचीत हो सकती है लेकिन अगर वे चाहते हैं कि उनकी मदद के लिए कोई हस्तक्षेप करे....और मैंने पाकिस्तान से भी इस बारे में बात की और भारत से भी.
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर को लेकर काफी लंबे समय से संघर्ष चल रहा है लेकिन अब तक समाधान नहीं निकल पाया. यदि वे चाहते थे कि कोई इस मसले पर हस्तक्षेप करे, इसलिए मैंने पाकिस्तान और भारत दोनों से इस बारे में खुलकर बात की. लेकिन भारत ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. ट्रंप से जब पूछा गया कि वह कैसे कश्मीर मुद्दा सुलझाना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, “अगर वे चाहेंगे तो, मैं निश्चित तौर पर हस्तक्षेप करुंगा.” यहां चर्चा कर दें कि ट्रंप ने पिछले हफ्ते अपने ओवल ऑफिस में खान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारत को यह कह कर चौंका दिया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर उनसे मध्यस्थता की मांग की थी.
इमरान के अमेरिका दौरे के दौरान उठा था मामला
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हालिया दिनों में अमेरिका का तीन दिवसीय दौरा किया था. डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद इमरान और ट्रंप ने सयुंक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इसी दौरान इमरान खान ने ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा कि आप दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के सबसे ताकतवर शख्सियत हैं. अगर आप कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में मध्यस्था करेंगे तो करोड़ों लोग आपको दुआ देंगे. इसके जवाब में कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री ने भी उनसे इस मसले पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था. उन्हें खुशी होगी अगर मध्यस्थता से कोई राह निकलती हो तो.
ट्रंप के इस बयान के बाद अंतराष्ट्रीय राजनीति में बवाल हो गया. हर कोई जानता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच शिमला समझौते के मुताबिक कश्मीर के मामले में भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत होगी. किसी भी परिस्थिति में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं है. जैसे ही ट्रंप को वो बयान आया विपक्ष ने हंगामा कर दिया. विपक्षी पार्टी के नेता मांग करने लगे की प्रधानमंत्री मोदी सदन में आकर इस पर स्पष्टीकरण दें. हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने तुरंत इसका खंडन किया. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया.
केवल सत्ताधारी पार्टी के नेता ही नहीं बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं कहा होगा. यही नहीं, अमेरिकी सिनेट के भी कई सदस्यों ने इसका खंडन किया और अमेरिका में मौजूद भारतीय राजदूत से माफी मांगी. अब राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से इसका राग अलापा है.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :
पत्रकार रविश कुमार को रैमॉन मैगसेसे अवार्ड मिला, पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि