ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
News Creation : पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में पुलिस नें एक भारतीय जासूस को गिरफ्तार करनें का दावा किया है. पुलिस नें जानकारी दी कि उन्होनें एक भारतीय नागरिक को पकड़ा है जिसनें जासूस होनें की बात को स्वीकारा है.Read
Breaking:
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) July 31, 2019
Another #Indian Spy named #RajuLakshmi has been arrested from District DG Khan, Punjab, this is the second one in the near past after #kalbhushan. pic.twitter.com/m39JdrBOVt
पाकिस्तान पुलिस नें कहा की जासूस की पहचान राजू लक्ष्मन के रूप में की गयी है. पुलिस नें बताया कि राजू लक्ष्मन को बलूचिस्तान के राखी गज इलाके में डी.जी. खान नें प्रवेश करते समय पकड़ा है, और उसे आगे की कार्यवाही करनें के लिए गुप्त स्थान में भेज दिया गया है. राजू की तस्वीर पकिस्तान ब्रॉडकास्ट सर्विस के पत्रकार नें अपनें ट्विटर अकाउंट से शेयर की. इसके पहले भी पाकिस्तान के जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को भी काफी लम्बे समय से जासूसी के आरोप में कैद रखा गया है. भारत इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय अदालत में भी गुहार लगा चूका है. अतर्राष्ट्रीय अदालत में ये बात साफ़ हो गयी की जाधव के केस में एक तरफ़ा फैसला लिया गया था, इसलिए अभी जाधव की फांसी को रोक दिया गया है. बता दें कि कुलभूषण जाधव को मार्च 2016 से पाकिस्तान नें जेल में रखा है. भारत का साफ़ कहना ये था कि जाधव को ईरान से पाकिस्तान सैनिकों नें अगवा किया है, पर पाकिस्तान नें कहा है कि जाधव को भी बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था. अंतर्राष्ट्रीय अदालत में 16 जजों के पैनल में से 15 नें भारत के पक्ष में वोट दिया था. अब की बार पाकिस्तान के दावे में कितनी सच्चाई है, ये तो पता चल ही जाएगा. लेकिन पाकिस्तान को इस तरह से आम लोगों को परेशां करना मानवाधिकार का उलंघन ज़रूर है.
यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.
खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :
राजनांदगांव : नक्सलियों के साथ बड़ा मुठभेड़, अब तक सात नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं
विडियो - इस लड़के नें सनी लियॉन के साथ भी डांस किया है, देखिये अद्भुत विडियो