ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
कीव में रूस के हवाई हमले के बाद सायरन और विस्फोटों की आवाज सुनी गई। ड्रोन हमलों से मेयर विटाली क्लिट्स्को के अनुसार शेवचेनकिव्स्की इलाके में आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के कार्यालय प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा कि ये हमले कामिकेज ड्रोन से किए गए। पिछले सप्ताह भी कीव व यूक्रेन के अन्य शहरों में रूसी मिसाइलों से हमला किया गया था। इसमें अनेक लोग मारे गए थे।कीव में ताजा धमाके बीती रात किए गए। क्लिट्स्को ने कहा कि वे उस वक्त शेवचेनकिव्स्की जिले में थे, जहां पिछले सप्ताह कई हमले किए गए थे। कीव में बचाव दल मौके पर मौजूद थे। दल ने कीव के लोगों को हवाई हमले से बचने के लिए बनाए गए ठिकानों में रहने को कहा। दरअसल, बीते दिनों क्रीमिया से यूक्रेन को जोड़ने वाले पुल पर बमबारी की गई थी। इसका मकसद रूस से यूक्रेन में सैन्य सामग्री व रसद आपूर्ति रोकना था। हालांकि, पुल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा और कुछ घंटों बाद ही इसे फिर खोल दिया गया। लेकिन पुल पर हमले से रूस के राष्प्ट्रति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन से और चिढ़ गए। इसके बाद रूसी सेना ने हमले और तेज कर दिए।