×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

धमतरी : युवक की आत्महत्या की कोशिश पर सियासत तेज़, युवक नें प्रशासन पर लगाये इल्ज़ाम

  • 10 जुलाई को धमतरी के नगरी पुलिस नें एक मामला फाइल किया. जिसमें एक युवक नें आत्महत्या करने की कोशिश की.Read

धमतरी : एक घटना नें धमतरी के शासन प्रशासन पर सवालिया निशाँ खड़े किये हैं, जिले के नगरी क्षेत्र में विधायक और प्रशासन की ढीली कार्यशैली से त्रस्त आकर एक युवक ने विधायक कार्यालय के सामने जान देने की कोशिश की है. वहीँ विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने इस कोशिश को हंसी में उड़ाते हुए इसे विपक्षीयो का षडयंत्र करार दे दिया. जिसपर भा.ज.पा. ने पलटवार करते हुए, विधायक पर निशाना साधा. अब ये मामला राजनीतिक रंग लेता नज़र आ रहा है, बहरहाल युवक की जान खतरे से बाहर है.

 

आखिर मामला क्या था

युवक का इलाज कर रहे चिकित्सक नें जानकारी दी कि “एक स्थानीय युवक ‘ओमी तातेड़’ ने नींद की ढेर सारी गोलीयां खाली और विधायक कार्यालय के सामने जाकर सो गया. जैसे ही लोगो को पता चला. लोगों नें तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है और अभी उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.”

युवक की मांग

अस्पताल में भर्ती युवक को जब थोड़ा होश आया तब उसने बताया कि एक स्थानीय स्कूल के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. जिससे बच्चो को खतरा है. और इसी पर कार्रवाई के लिये उसके द्वारा तहसीलदार से लेकर कलेक्टर और विधायक तक शिकायत की गई लेकिन. कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की. युवक अभी भी जिद पर अड़ा है कि अगर 15 दिन के भीतर उसके इस जनहित के आवेदन पर कार्रवाई नही हुई तो वो फिर से जहर खा लेगा, चाहे पुलिस उसके खिलाफ कोई भी धारा लगा दे.

वहीँ जिला भा.ज.पा. प्रवक्ता कविंद्र जैन नें कहा है कि “किसी की जान पर बनी हुई है. लेकिन अगर चुना हुआ विधायक इसे भी राजनीतिक षडयंत्र मानता है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है.” फिलहाल ओमी की जान खतरे से बाहर है.

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 18 July 2019 13:52

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक