GST Effect: सिनेमा का टिकट हुआ सस्ता, तो मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने कहा Thank You Featured

नयी दिल्ली : सरकार के सिनेमा टिकट के दामों में कटौती के फैसले से अब फिल्म देखा सस्ता होगा और फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलने में मदद मिलेगी. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने शनिवार को यह बात कही. 

 वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने शनिवार को 100 रुपये से ऊपर की सिनेमा की टिकट पर जीएसटी कर की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत और 100 रुपये से कम की टिकट पर कर को 18 से घटाकर 12 प्रतिशत करने का निर्णय किया है. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दीपक अशर ने बताया, इस कदम से सिनेमा देखना सस्ता होगा. उन्होंने कहा कि टिकटों के दाम कम होने से ज्यादा से ज्यादा लोग सिनेमा की ओर आकर्षित होंगे.इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि सरकार ने 100 रुपये से ऊपर की टिकटों पर जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत किया है.
Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13570/53 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक