वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन, ब्रालेट पहन कराया फोटोशूट Featured

वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। अंजिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।अंजिनी आए दिन अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। अंजिनी बिना किसी शो या फिल्म में डेब्यू किए ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं।

हाल ही में दिवाली के मौके पर अंजिनी धवन ने अपनी बेहद ही बोल्ड तस्वीरें शेयर कर थीं। वहीं अब एक बार फिर अंजिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं।

इन तस्वीरों में अंजिनी धवन काफी बोल्ड नजर रही हैं। तस्वीरों आप देख सकते हैं कि अंजिनी ने रेड कलर के लहंगे के साथ मैचिंग ब्रालेट पहना हुआ हैं। वहीं उनके बाल ओपन है। वहीं उन्होंने चुन्नी भी ले रखी है।अंजिनी ने अपने हाथों में गोल्डन कलर का हैंड बैग ले रखा है। तस्वीरों में अंजिनी बेहद ही हॉट नजर रही हैं। वहीं अबतक इन तस्वीरों को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।

Rate this item
(0 votes)
  • R.O.NO.13286/69 "
  • R.O.NO. 13259/63 " A

Ads

R.O.NO. 13286/69

MP info RSS Feed

फेसबुक