मनोरंजन

मनोरंजन (5003)


नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16 कुछ हफ्तों में शुरू होने वाला है। ऐसे में शो के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश जारी है। केबीसी 16 में रजिस्ट्रेशन के लिए रोज नए सवाल पूछे जा रहे हैं। अब तक शो के पांच सवाल सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में अब कौन बनेगा करोड़पति के छठवें सवाल से भी पर्दा उठा दिया गया है।

केबीसी 16 का छठा सवाल हिमालय से जुड़ा हुआ है। सवाल थोड़ा कठिन है, लेकिन सैलानियों के लिए अपनी नॉलेज चेक करने का अच्छा मौका है...

केबीसी 16 रजिस्ट्रेशन का छठा सवाल

फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग एक बार फिर से शुरू होने वाली है। दरअसल, फिल्म के निर्देशक एस शंकर की बेटी की शादी के चलते फिल्म की शूटिंग थोड़े समय के लिए रुक गई थी। इसी बीच, अब खबर आ रही है कि फिल्म फिर से पटरी पर लौट रही है। जल्द ही फिल्म से जुड़े लोग सेट पर दिखाई देंगे।

1 मई से शुरू होगी नए शेड्यूल की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'गेम चेंजर' का एक अहम हिस्सा शूट हो चुका है। इसमें राम चरण, सुनील और नवीन चंद्र पर फिल्माए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग की जानी थी। ताजा अपडेट यह है कि 'गेम चेंजर' के नए शेड्यूल की शूटिंग 1 मई से शुरू होगी। शूटिंग लोकेशन चेन्नई की रहेगी। मीडिया में इस तरह की चर्चा है कि इस नए शेड्यूल में कुछ मनोरंजक एक्शन सीन शूट किए जाएंगे।

 

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रुति हासन अक्सर ही अपनी अदाकारी और अदाओं के लिए लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से श्रुति हासन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. श्रुति हासन एक लंबे समय से शांतनु हजारिका को डेट कर रही थीं, लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि श्रुति-शांतनु का ब्रेकअप हो गया है. इन्हीं खबरों पर अब शांतनु हजारिका ने अपना रिएक्शन दिया है.

शांतनु हजारिका का रिएक्शन आया सामने

शांतनु हजारिका ने हाल ही में श्रुति हासन संग ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा- 'आई एम सॉरी, मैं इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं.' शांतनु हजारिका ने ब्रेकअप की खबरों को ना तो कंफर्म किया है और ना ही इन्हें नकारा है. वहीं श्रुति हासन ने अपने ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी साधी हुई है.

श्रुति हासन ने डिलीट की तस्वीरें और वीडियो

ब्रेकअप की खबरों के बीच श्रुति हासन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शांतनु के साथ की सभी तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए हैं. बता दें, श्रुति हासन और शांतनु दोनों ही अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक-दूसरे के साथ खूब तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया करते थे.

श्रुति-शांतनु कई साल से कर रहे थे डेट

श्रुति हासन और शांतनु हजारिका कई साल से डेट कर रहे थे. बीते साल तो एक्ट्रेस की शांतनु संग शादी की खबरें भी खूब उड़ी थीं. जब एक इंटरव्यू के दौरान शांतनु को श्रुति का पति बता दिया था. हालांकि श्रुति ने बाद में इन अफवाहों को साफ किया था और बताया था कि वह शादीशुदा नहीं हैं.

 

हाल ही में फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आईं परिणीति चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उस समय वह बहुत अधिक पैसा नहीं कमाती थीं. उन्हें वो समय याद आया जब किसी ने उनसे कहा था कि अगर वह फिटनेस के लिए हर महीने 4 लाख रुपये नहीं दे सकतीं तो इस इंडस्ट्री में आने से पहले दोबारा सोच लें.

'इंडस्ट्री ने बॉडी से लेकर कपड़ों तक किया जज'

इंटरव्यू में बातचीत के दौरान परिणीति चोपड़ा ने बताया कि 'वह किसी अमीर बैकग्राउंड से नहीं आती हैं. वह शुरूआत में बॉलीवुड के तौर-तरीकों या मुंबई में लोगों के काम करने के तरीके को नहीं समझती थीं. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जो लोग पहले से ही यहां से थे और पहले से ही इस इंडस्ट्री को जानते थे, उन्होंने मुझे बहुत जज किया.'

परिणीति चोपड़ा ने बताया कि अपने करियर के शुरुआती सालों में उन्होंने ज्यादा कमाई नहीं की. उन्हें वजन कम करने के लिए एक ट्रेनर रखने की सलाह दी गई थी, जिसकी फीस लगभग 2 लाख रुपये थी. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं कह रही थी, 'मेरे पास देने के लिए हर महीने 4 लाख रुपये नहीं हैं. मैं अभी इतना पैसा नहीं कमाती हूं. ये मेरी तीसरी फिल्म है.'

'पहली फिल्म से मिले 5 लाख रुपये'

एक्ट्रेस ने कहा कि, 'उस समय इंडस्ट्री में कई लोगों ने मुझे बॉडी से लेकर कपड़ों तक पर जज किया है. मुझे मेरी पहली फिल्म के लिए 5 लाख रुपये मिले थे. इसमें से 4 लाख ट्रेनर को दे देती तो बाकी का खर्चा कैसे चलाती. इसपर उनका कहना था कि, 'अगर आप ये खर्चा नहीं उठा सकते, तो आपको इस इंडस्ट्री में नहीं होना चाहिए.' परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में देखा गया था.

सितारों के पीछे अपना पूरा दिन पैपराजी बिता देते हैं। सितारे भी उनकी मेहनत से अनजान नहीं हैं। ऐसे में जब मौका मिलता है, तो वो भी उनके लिए अपना प्यार जाहिर करते हैं। अब अभिनेता वरुण धवन को ही देख लीजिए, अपने 37वें जन्मतिथि पर वो खुद बालकनी में रखे गमले हटाने लग गए।

दरअसल, बुधवार को वरुण के जन्मदिन पर कई पैपराजी वरुण को कैमरे में कैद करने के लिए उनके घर पहुंच गए। घर में रखे गमलों के कारण पैपराजी वरुण की तस्वीरें नहीं ले पा रहे थे। फिर क्या था, वरुण ने खुद गमले उठाए और नीचे रख दिए ।

पैप्स संग मनाया बर्थडे

वरुण धवन की ये अदा पैपराजियों के साथ उनके प्रशंसकों को भी भा रही है। वरुण ने घर से बाहर निकलकर वहां मौजूद लोगों को केक भी खिलाया। हालांकि वरुण ने खुद केक का एक टुकड़ा भी नहीं खाया, क्योंकि वह डायट पर चल रहे हैं। इसकी जानकारी वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर घर में काटे गए केक के साथ अपनी फोटो शेयर करके दी। उन्होंने लिखा, 'आगे बढ़ रहा हूं, सीख रहा हूं, फिर भी पहले जैसा रहने का प्रयास कर रहा हूं। मैंने केक को थोड़ा सा चखा है, क्योंकि मैं बहुत जल्द एक नई फिल्म शुरू करने जा रहा हूं, जिसके लिए मैं उत्सुक हूं।' वरुण के जन्मदिन पर उनकी आगामी फिल्म बेबी जान का नया लुक भी जारी किया गया।


ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा अभिनय के साथ-साथ फिल्मों को भी प्रोड्यूस करती हैं। अब जल्द ही उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी डॉक्यूमेंट्री 'वीमेन ऑफ माय बिलियन' जल्द रिलीज होने वाली है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ट्रेलर आज 25 अप्रैल को जारी कर दिया है।

बता दें कि इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर पैदल चलकर तय करती है और उन औरतों से मिलती है, जिन्होंने अपनी जिंदगी में किसी तरह की हिंसा झेली है।

क्या दिखाया गया है इसके ट्रेलर में

अजितेश शर्मा के निर्देशन में बनी इस डॉक्यूमेंट्री की शुरुआत कुछ महिलाओं के साथ होती है, जो आंख बंद करके अपने दिमाग में एक ऐसा चित्र बनाती हैं, जिसमें वह खुद को 11 साल की उम्र में देखती हैं और फिर उनके सामने अपने आज को रखती हैं। इसके बाद कुछ महिलाएं अपनी-अपनी कहानी बताते हुए नजर आती हैं।

फिर सृष्टि बख्शी एक ऐसी पद यात्रा पर निकलती हैं, जिसमें वह महिलाओं के संघर्षों, सपनों, अधिकारों के बारे में कहानियों को खोजने और शेयर करने के मिशन के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक 230 दिनों में 3,800 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकलती हैं।

पिछले दिनों UPSC का रिजल्ट आया। 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठे थे और अंत में सिर्फ 1016 के सिर सफलता का सेहरा बंधा। परीक्षा में पास हुए ये लोग अब सिविल सर्वेंट कहलाएंगे। सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और सिविल सर्विसेज देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक।

दिल्ली का मुखर्जी नगर हो या इलाहाबाद का सलोरी इलाका या फिर पटना का बाजार समिति, हजारों की संख्या में यहां हर साल देश के कोने-कोने से छात्र एक सपना लेकर आते हैं कि एक दिन वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होंगे। लेकिन यह सपना सिर्फ चंद लोगों का ही साकार होता है।

अगर परीक्षा के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि प्रत्येक 1 हजार में से सिर्फ 1 स्टूडेंट ही इस एग्जाम को क्रैक कर सका। ऐसे में सवाल ये उठता है कि किसी भी परीक्षा में सफल या असफल होने का पैमाना क्या है। एक सफल हुए व्यक्ति और 999 असफल लोगों के बीच क्या फर्क है। क्यों उनकी मेहनत रिजल्ट में तब्दील नहीं हो पाती?

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान' के प्रमोशन में बिजी हैं। यह पहला मौका है जब आयुष शर्मा ने सलमान खान प्रोडक्शन के बाहर की फिल्म की है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान का टैग लगे होने के सवाल पर आयुष शर्मा ने अपनी बात रखी।


एक्टर ने कहा - ‘मेरे बारे में लोगों की जो धारणा है, उसे मैं नहीं बदल सकता। यह सच है कि सलमान ने मुझे लांच किया, प्रोटेक्ट किया, मैं उनका आभारी हूं। लेकिन अब मैं इससे बाहर आ रहा हूं और मैं अपनी एक अलग पहचान बनाऊंगा।’

अर्पिता से शादी के बाद सलमान खान ने आयुष शर्मा को साल 2018 में फिल्म 'लवयात्री' से लॉन्च किया था। इसके बाद फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ में भी सलमान खान ने आयुष का साथ दिया था। आयुष शर्मा के बारे में इंडस्ट्री में अक्सर इस बात की चर्चा होती रहती है कि उन्हें सलमान खान की वजह से काम मिलता रहा है।

'


करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर राज करने का बेहद कम वक्त मिला। शैतान की आंधी के बीच रिलीज हुई क्रू ने अपनी जड़ें जमाने की पूरी कोशिश। हालांकि, कुछ दिन बाद ही अजय देवगन की मैदान और अक्षय कुमार- टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हो गई। फिर भी क्रू बॉक्स ऑफिस पर नोट समेटती जा रही है।क्रू ने थिएटर्स में रिलीज के 20 दिन पूरे कर लिए है। हालांकि, कमाई के मामले में काफी पीछे चल रही है। अब तो कलेक्शन गिरकर करोड़ से लाख में पहुंच चुका है।क्रू की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डाले, तो फिल्म ने ठीक- ठाक शुरुआत की थी। ओपनिंग डे पर क्रू ने लगभग 10 करोड़ कमाए। पहले वीकेंड पर भी फिल्म ने 10 करोड़ के आसपास बिजनेस किया। फिल्म को सबसे पहला झटका मंडे टेस्ट के बाद लगा, क्योंकि कमाई में काफी गिरावट आई। कलेक्शन 10 करोड़ से 3 करोड़ पर पहुंच गया।

क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर खूब मेहनत की। फिल्म को इसका फल भी मिला। पहले हफ्ते में ही क्रू ने 43.75 करोड़ कमा लिए। वहीं, दूसरे हफ्ते में बिजनेस 21.45 करोड़ रहा। अब क्रू के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 55 लाख और मंगलवार को 60 लाख कमाए। वहीं, बुधवार को बिजनेस 76 लाख रहा। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं। इसके साथ ही रिलीज के 20 दिनों में क्रू ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 71.31 करोड़ की कमाई कर ली है।क्रू की एयरलाइन इंडस्ट्री पर बेस्ड है। फिल्म का डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है। वहीं, रिया कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। क्रू में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू के साथ कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी शामिल हैं। फिल्म में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने कैमियो किया है। वहीं, करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू एयर होस्टेस के रोल में हैं।




‘सिंघम अगेन’ के खलनायक और अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म ‘2 स्टेट्स’ के दस साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अनगिनत यादें’। वीडियो देखकर लगता है कि अभिनेता भावुक महसूस कर रहे हैं। सितारों से सजी फिल्म ‘2 स्टेट्स’ को शुक्रवार को दस साल पूरे हो गए। फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थी। अभिनेता ने इस अवसर पर फिल्म का एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो साझा किया है।अर्जुन कपूर ने फिल्म और फिल्मी पर्दे के पीछे का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘दस साल, अनगिनत यादें’। वीडियो में अर्जुन ने फिल्म शूटिंग के दौरान की कुछ झलकियां साझा की। वीडियो में अभिनेता ने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनके मैं बहुत खुश हूं और आभारी हूं। वीडियो के अंत में अभिनेता ने कहा कि स्टोरी में हीरो हो ना हो स्टोरी हीरो होनी चाहिए और ये वाली स्टोरी तो हीरो थी। बता दें कि फिल्म लेखक चेतन भगत की मशहूर किताब ‘2 स्टेट्स: स्टोरी ऑफ माई मैरिज’ पर आधारित थी, जिसे अभिषेक वर्मन ने पर्दे पर उतारा था। फिल्म का निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला ने मिलकर किया था।

  • RO no 13028/122 "
  • RO No 12945/131 "
  • RO no 13028/122
  • RO no 13028/122

    Ads

    RO no 13028/122 "
    RO No 12945/131 "
    RO no 13028/122
    RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक