मतदान के लिए लगी लंबी कतारें, 11 बजे तक हुई 23 फीसदी वोटिंग Featured

कई केन्द्रों में ईवीएम में खराबी आने के मतदान प्रारंभ होने में हुई देर
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 27 ईवीएम खराब हुई थी जिन्हें बदल दिया गया
इंदौर. इंदौर लोकसभा सीट पर मतदान रविवार सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया है। कई केन्द्रों में ईवीएम में खराबी आने के मतदान प्रारंभ होने में कुछ विलंब हुआ। मतदान के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कई मतदान केन्द्राें के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पूरे जिले में 2881 ईवीएम में से 27 ईवीएम बदली गई। जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान 150 ईवीएम बदली गई थी। सुबह 11 बजे तक इंदौर में 23 फीसदी मतदान हो चुका था।

इंदौर सीट पर 23 लाख 50 हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है। यहां पुरुष मतदाता 12 लाख आठ हजार 418, महिला 11 लाख 41 हजार 982 और थर्ड जेंडर 180 हैं। इंदौर सीट पर 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इंदौर में में 2 हजार 575 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इंदौर में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के पंकज संघवी और भाजपा के शंकर लालवानी के मध्य है।

मतदान झलकियां
- चंद्रावतीगंज में रहने वाले ठाकुर परिवार के 38 सदस्यों ने एक साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। ढ़ोल ताशे के साथ मतदान करने पहुंचे परिवार के मुखिया कन्हैयालाल ठाकुर, भागीरथ सेठ, मनोहर ठाकुर ने सभी से अपील की हैं की मतदान जरूर करें।
- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 के वार्ड क्रमांक 6 के मतदान क्रमांक 258 में ईवीएम में खराबी आने के कारण मतदान प्रारंभ होने में 45 मीनट की देर हुई।
- विधानसभा-1 के बूथ क्रमांक 107 महेश नगर में मतदान प्रारंभ होते ही ईवीएम बंद हो गई जिससे लगभग आधा घंटा मतदान बंद रहा।
 - इंदौर विधानसभा-3 के बूथ 206 राजशाही होटल के सामने में मॉक वोटिंग के बाद ईवीएम बन्द हो गई जिसके चलते यहां भी मतदान प्रारंभ होने में देर हुई। मतदाता कतार में खड़े रहे।
- राऊ के मतदान केन्द्र 268 और 269 की ईवीएम भी खराब हो गई, यहां भी मतदान प्रारंभ होने में देर हुई।

Rate this item
(0 votes)
  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक