ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
जबलपुर. देश के जिन जिन शहरों में नागरिक संशोधन कानून को लेकर उग्र प्रदर्शन हुए है, उनमें मध्यप्रदेश का जबलपुर शहर भी शामिल है, जहां पर विरोध स्वरुप पथराव व प्रदर्शन किया है. जबलपुर वासियों को नागरिक संशोधन कानून का मतलब समझाने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 12 जनवरी को आगमन हो रहा है. श्री शाह जनजागरण हेतू एक आमसभा को भी संबोधित करेगें, इसके बाद जनता से सीधे संवाद भी स्थापित करेगें.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि कांग्रेस लगातार नागरिक संशोधन कानून को लेकर देशभर मेें लगातार भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है, विपक्षी पार्टी अराजकता को हवा दे रही है, समाज को बांटने का काम कर रही है. यहां तक कि कांग्रेस हिन्दू और मुस्लिम भाईयों के बीच दीवार खड़ी कर रही है. विपक्षी पार्टी के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है, अब सकारात्मक तरीके से पूरे देश में नागरिकता संसोधन कानून का सही संदेश दिया जाएगा.
जिसके चलते आगामी 12 जनवरी को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जबलपुर आकर न सिर्फ जनजागरण सभा करेंगे बल्कि आम जनता से इस कानून के विषय मे संवाद भी करेंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर भाजपा के शीर्ष नेता नागरिकता संसोधन कानून को लेकर प्रदेश के अलग अलग जिलों में जाकर जनजागरण फैलाएंगे, खासतौर पर उन शहरों में जहां पर नागरिक संशोधन कानून को लेकर दंगे, प्रदर्शन हुए है. जहां पर हालात आज भी सामान्य नहीं हो पा रहे है.
जबलपुर. मध्य प्रदेश के 18 नगरीय निकायों में राज्य शासन ने प्रशासक नियुक्त कर दिये गये हैं. इन निकायों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. प्रशासक नगरीय निकाय का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से आम निर्वाचन सम्पन्न होने और नई परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक के लिये नियुक्त किये गये हैं.
नगरपालिक निगम सागर के लिये संभागीय आयुक्त सागर, नगरपालिका परिषद बीना-इटावा के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बीना-इटावा, खुरई के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खुरई, रहली के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रहली, गढ़ाकोटा के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गढ़ाकोटा, नगरपालिका परिषद देवरी के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवरी, नगर परिषद राहतगढ़ के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राहतगढ़, शाहपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाहपुर, बंडा के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बंडा और नगर परिषद शाहगढ़ के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाहगढ़ को प्रशासक नियुक्त किया गया है.
इसी तरह नगरपालिक निगम सतना के लिये कलेक्टर सतना, नगरपालिक निगम रीवा के लिये संभागीय आयुक्त रीवा, नगरपालिक निगम सिंगरौली के लिये कलेक्टर सिंगरौली, नगर परिषद नौरोजाबाद के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नौरोजाबाद और नगर परिषद चंदिया के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चंदिया को प्रशासक नियुक्त किया गया है. नगरपालिक निगम कटनी के लिये कलेक्टर कटनी, नगरपालिक निगम देवास के लिये कलेक्टर देवास और नगरपालिक निगम रतलाम के लिये कलेक्टर रतलाम को प्रशासक नियुक्त किया गया है.
जबलपुर. मध्यप्रदेश के ऊर्जा सेक्टर के लिए वर्ष 2019 बिजली की अधिकतम मांग के लिए याद किया जाएगा. मध्यप्रदेश में पहली बार रबी सीजन में इस वर्ष 31 दिसम्बर को बिजली की अभी तक की अधिकतम मांग 14326 मेगावाट दर्ज हुई. प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग की बिना व्यवधान के सफलतापूर्वक सप्लाई करना बेहतर प्रबंधन एवं सुदृढ़ ट्रांसमिशन व ड्रिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के कारण संभव हुआ है. राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मोहम्मद सुलेमान और एमपी पावर मैनेजमेंट के प्रबंध संचालक व तीनों विद्युत वितरण कंपनियो के अध्यक्ष नीतेश व्यास ने एमपी पावर मैनेजमेंटए मध्यप्रदेश पावर जनरेंटिग कंपनी, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रए मध्य क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली की अधिकतम मांग बढऩे का मुख्य कारण प्रदेश में कृषकों को 10 घंटे सतत् व गुणवत्तापूर्ण बिजली सप्लाई है. वहीं नागरिकों को रोशनी के लिए 24 घंटे सातों दिन बिजली की सप्लाई हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले रबी सीजन में बिजली की अधिकतम मांग 05 जनवरी 2019 को 14089 मेगावाट दर्ज हुई थी. इस रबी सीजन में अभी तक की बिजली की अधिकतम मांग 14326 मेगावाट की सप्लाई बिना व्यवधान के सफलतापूर्वक की गई.
प्रदेश में कैसी रही बिजली की मांग मंगलवार को जब बिजली की अधिकतम मांग 14326 मेगावाट थी, उस समय मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर व उज्जैन संभाग में बिजली की अधिकतम मांग 5624 मेगावाट मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल व ग्वालियर संभाग में 5020 मेगावाट और मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर सागर व रीवा संभाग में 3682 मेगावाट दर्ज हुई.
प्र्रदेश में कैसे हुई बिजली सप्लाई-
प्रदेश में जब बिजली की अधिकतम मांग 14326 मेगावाट दर्ज हुई, उस समय बिजली की सप्लाई में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप व जल विद्युत गृहों का उत्पादन अंश 4620 मेगावाट, इंदिरा सागर, सरदार सरोवर, ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना का अंश 1982 मेगावाट, सेंट्रल सेक्टर का अंश 2379 मेगावाट, सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट का अंशदान 1351 मेगावाट व आईपीपी का अंश 1597 मेगावाट रहा. बिजली बैंकिंग से 2282 मेगावाट व अन्य स्त्रोत से प्रदेश को 115 मेगावाट बिजली प्राप्त हुई.
जबलपुर. एमपी के जबलपुर में किसानों से धान की खरीदी जितनी तेजी से की जा रही है, भुगतान उतना ही धीमा हो रहा है. आलम यह है कि 9 हजार किसानों भुगतान का इंतजार कर रहे है, उनके खाते में अभी तक एक रुपया भी जमा नहीं किया गया है.
सूत्रों की माने तो जबलपुर में किसानों ने करीब 90 हजार मैट्रिक टन धान जिला प्रशासन को बेची है, इन किसानों को जो राशि देना चाहिए थी, वह करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए है. लेकिन किसानों को अभी तक यह भुगतान अभी तक शुरु नहीं हुआ है. जिला प्रशासन ने पूरे जिले में करीब 70 धान की खरीदी केंद्र बनाए हुए हैं.
तेज ठंड के सात अन्य समस्याओं को झेलते हुए किसान धान को खरीदी केंद्र तक पहुंचा भी रहा है लेकिन जब बात भुगतान की होती है तो जिला प्रशासन पीछे हट जाता है.इससे पहले भी वेयरहाउस संचालकों की हड़ताल के चलते धान का भंडारण पूरी तरह से बंद हो गया था जिसमें किसान परेशान भी हुए वहीं दूसरी ओर मंगलवार की शाम से खराब मौसम ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है. बारिश के कारण खरीदी केंद्रों पर रखी धान को नुकसान पहुंच रहा है.
जिला विपणन संघ ने खरीदी प्रबंधकों के साथ किसानों को भी बारिश से आगाह किया था पर इस और ध्यान नही दिया गया वही धान को ढकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाने के कलेक्टर ने निर्देश भी दिए थे लेकिन कई खरीदी केंद्रों में धान को नुकसान पहुंचा है.धान उपार्जन के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर भरत यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि धान खरीदी केंद्र में बारदाने किसानों को एडवांस में उपलब्ध कराए जाए साथ ही किसानों को भुगतान की प्रक्रिया भी एक.
दो दिन करने के निर्देश दिए थे पर आज दिनांक तक किसानों का भुगतान अटका हुआ है.इधर किसानों को दिए जाने वाले भुगतान को लेकर कलेक्टर का कहना है कि मारफेड वाले जितने भी प्रदेश में जिले हैं वहा पर अभी भुगतान नहीं हुआ है. किसानों के भुगतान की समस्या प्रदेश स्तर की है जिसको लेकर राज्य सरकार को पत्र भी लिखा गया है.
खरगोन. शहर के प्रत्येक दुकान-मकान की स्थिति अब ई-नगर पालिका सिटीजन एप पर दिखाई दे रही है। इनका टैक्स भी नपा के अधिकारियों ने ऑन लाइन कर दिया। ऐसा करने वाला खरगोन नगर पालिका इंदौर, भोपाल के बाद प्रदेश में तीसरा शहर है।
शहर के 9 राजस्व अधिकारियों की टीमों ने 3 माह तक शहर के प्रत्येक दुकान, मकान, भू-भाग का सत्यापन कर इसका रिकॉर्ड ऑनलाइन अपलोड किया। स्थिति यह है कि जिले में अब तक 2236 शहरवासियों ई-नगर पालिका एप के माध्यम से ही टैक्स जमा किया है। नगरपालिका में सभी तरह के करों के भुगतान की ऑनलाइन सुविधा शुरू हो गई है। जिले में 11598 लोगों ने एप डाउनलोड किया है।
घर बैठे कर सकते हैं भुगतान
राजस्व अधिकारी संजय रावल ने बताया नगरीय क्षेत्र के करदाताओं की सुविधा के लिए जलकर, संपत्ति कर आदि का ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं। करदाता व शहरवासी घर बैठे एंड्रायड मोबाइल या कम्प्यूटर से करों का भुगतान करने के लिए www.mpenagarpalika.gov.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा नपा के मुख्य व उपकार्यालयों में स्वाइप मशीन की भी सुविधा है।
प्रमाण-पत्र भी निकाल सकते हैं ऑनलाइन
शहरवासी भवन अनुज्ञा, निर्माण अनुमति, विवाह पंजीयन, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, होर्डिंग पंजीयन, फायर (अग्निशमन) ट्रेड लाइसेंस, वाटर टैंकर, सेप्टिक टैंक व सीवरेज सफाई, कचरा एवं मलबा उठाना, शववाहन, अग्निशमन/साक्ष्य प्रमाण, वृक्ष कटाई/स्थान परिवर्तन की सेवाएं सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई है।
भोपाल. भारती निकेतन में पूर्व गृहमंत्री सत्यदेव कटारे के छोटे बेटे योगेश कटारे ने मंगलवार देर रात कांग्रेस नेता को गोली मार दी। मकान के बाड़े में घुसकर अलाव से हाथ तापने को लेकर दोनों में बहस हुई थी। गनीमत रही कि गोली दाहिने हाथ की छोटी अंगुली में लगी। गोविंदपुरा पुलिस ने योगेश और उसके साथी के खिलाफ जानलेवा हमले का केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन उसे गिरफ्तार अब तक नहीं कर पाई है। मंगलवार रात करीब 11:50 बजे ये वारदात बाग फरहत अफ्जा निवासी 52 वर्षीय इकबाल खान के साथ हुई। कुरियर कंपनी में काम करने के साथ-साथ वह कांग्रेस के जिला महामंत्री भी हैं। टीआई अशोक सिंह परिहार ने बताया कि मंगलवार रात इकबाल भारती निकेतन में रहने वाले अपने दोस्त सत्यजीत चौहान के घर जा रहे थे। सत्यजीत के मकान के पीछे पूर्व गृहमंत्री सत्यदेव कटारे के बेटे योगेश का मकान भी है। रास्ते में इकबाल को योगेश अपने दोस्तों के साथ अलाव पर आग तापते नजर आए।
इकबाल भी रुककर आग तापने लगे। इस पर योगेश ने उन्हें जाने के लिए कहा। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई। इकबाल वहां से निकलकर अपने दोस्त के घर पहुंचे ही थे, तभी योगेश अपने दोस्त के साथ आ गया। यहां दोनों में दोबारा बहस हुई और योगेश ने रिवॉल्वर से फायर दाग दिया। ऐन वक्त पर इकबाल ने बचने के लिए हाथ उठाया तो गोली उनके दाहिने हाथ की छोटी अंगुली में जा लगी।
शोर सुनकर फैली दहशत, पुलिस भी पहुंची
गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। इसकी सूचना पर गोविंदपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इकबाल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। तक तक आरोपी फरार हो चुके थे। इकबाल की शिकायत पर पुलिस ने योगेश और उसके साथी के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है। योगेश इससे पहले पालीवाल अस्पताल में किराए के विवाद को लेकर हंगामा भी कर चुका है।
इंदौर. मध्य प्रदेश में ठंड के प्रकोप के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 जिलाें में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आगामी 24 घंटें में भारी या अति भारी बारिश हो सकती है। अलर्ट के बीच गुरुवार सुबह घने काेहरे के चलते इंदौर में विजिबिलिटी 100 मीटर तक रही और वाहन चालकाें काे लाइट जलाकर ड्राइव करना पड़ा। घने कोहरे के कारण इंदौर आने वाली ज्यादातर ट्रेनें और फ्लाइट लेट रहीं। भिंड-इंदौर 7 घंटे तो जम्मूतवी-इंदौर ट्रेन पांच घंटे लेट रही। उज्जैन में अत्यधिक कोहरे और ठंड के चलते प्रशासन ने सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में गुरुवार का अवकाश घाेषित कर दिया।
गुरुवार सुबह मौसम कुछ खुशनुमा दिखा और पूरे शहर ने कोहरे की चादर ओढ़ ली। यह नजारा काफी दिनों बाद दिखाई दिया, लेकिन उत्तर-पूर्व से चलने वाली हवाओं ने आम आदमी को घर में दुबक पर मजबूर कर दिया है। वहीं, कोहरे के चलते अलसुबह सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काेहरे के कारण इंदौर में आने वाली ट्रेन और फ्लाइट अभी लेट हैं। यहां रात का तामपान 12.4 डिग्री रहा। वहीं, बुधवार को इंदौर में पारा 22.4 और रात का 11.6 डिग्री दर्ज किया गया। वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि जमीन से 1.5 किमी ऊंचाई पर पश्चिमी ट्रफ और 1.5 किमी से नीचे पूर्वी हवा आपस में मिल रही हैं। दक्षिणी गुजरात से उत्तर-पश्चिमी मप्र तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इस वजह से माैसम बदला है।
इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 24 घंटे में प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें भोपाल, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, नीमच, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, गुना, अशोकनगर, होशंगाबाद, हरदा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, अनूपपुर, डिंडोरी और जबलपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 24 घंटों के दौरान 64 मिमी से 204 मिमी के बीच बारिश हो सकती है।
स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने की सिफारिश
मप्र बाल आयोग ने प्रदेश के सभी स्कूलाें की छुट्टी बढ़ाने की सिफारिश स्कूल शिक्षा विभाग से की है। आयाेग का कहना है कि कड़ाके की ठंड से बच्चाें की सेहत पर असर पड़ सकता है।
मालवा-निमाड़ में भी छाया कोहरा
इंदौर के अलावा, पूरे मालवा निमाड़ कोहरे की चपेट में रहा। धार में जहां नेशनल हाईवे - 59 में वाहन चालकों को घने कोहरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं खरगोन, खंड़वा, बड़वानी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आलीराजपुर, झाबुआ, देवास, शाजापुर में भी 11 बजे तक कोहरे ने परेशान किया। कई जगहों पर सुबह 11 बजे भी वाहन चालकों को लाइट जला कर हाईवे पर से निकलना पड़ा।
कोलकाता- इंदौर फ्लाइट डायवर्ट
कोहरे के चलते सुबह आने वाली कोलकाता- इंदौर फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। करीब 38 मिनट तक इंतजार के बाद भी विजिबिलिटी ठीक नहीं होने पर यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई फ्लाइट भी कोहरे के कारण देरी से पहुंची।
भोपाल,प्रदेश की कमलनाथ सरकार नए साल में शिक्षकों की कमी दूर करने जा रही है। इसके लिए नए सत्र में सरकारी स्कूलों को 22 हजार नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।यह भर्ती प्रक्रिया जनवरी 2020 यानी अगले महिने जनवरी से शुरू होगी। इससे प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी।
इसमें उच्च माध्यमिक के साढ़े 5 हजार और माध्यमिक के 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में विज्ञापन भी जारी कर दिया है।यह भर्ती प्रक्रिया जनवरी 2020 यानी अगले महीने से शुरू होगी| इससे प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी।शिक्षकों की काउंसिलिंग और नियुक्ति संबंधी पूरी प्रक्रिया 10 जनवरी को विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी।
खास बात ये है कि मप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-1 और वर्ग-2 में पात्र अभ्यर्थी 10 जनवरी से काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। यह पूरी प्रक्रिया विभाग द्वारा मार्च तक पूरी कर ली जाएगी, ताकि 1 अप्रैल 2020 से नए सत्र से शिक्षक स्कूलों में ज्वॉइन कर शिक्षण कार्य करना शुरू कर दें।
इंदौर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की व्यावसायिक राजधानी इंदौर (Indore) के महू में नए साल की पूर्व संध्या एक बड़ा हादसा (Accident) हो गया. यहां के पातालपानी (Patalpani) स्थित एक निजी फार्म हाउस में मंगलवार शाम लगभग साढ़े छह बजे न्यू ईयर 2020 (New Year 2020) का जश्न मनाने के दौरान लिफ्ट गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं. इस हादसे में पाथ इंडिया कंपनी के मालिक पुनीत अग्रवाल (Puneet Agrawal), उनकी बेटी, दामाद, पोते समेत छह लोगों की जान चली गई. वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका शहर के चोइथराम अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि अग्रवाल परिवार के इस फार्म हाउस में 70 फीट ऊंचा टावर बना हुआ है और यहां से पातालपानी का नजारा दिखता है. इस ऊंचे टावर तक पहुंचने के लिए एक लिफ्ट बनी हुई जिसमें तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यह हादसा हुआ.
देर रात एक विशेष पैनल ने शवों का पोस्टमॉर्टम किया. बुधवार को सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पैर से धक्का लगने से अचानक लिफ्ट पलट गई
एएसपी धर्मराज मीणा के मुताबिक इस हादसे में पुनीत अग्रवाल, पलक, पलकेश, नव, गौरव और आर्यवीर की मौत हो गई. पुनीत अग्रवाल अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने फार्म हाउस पर गए थे. इस दौरान 70 फीट की ऊंचाई से अचानक लिफ्ट गिरने से ये दर्दनाक हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि हाल ही में इस लिफ्ट की मरम्मत करवाई गई थी, इसका साइज बड़ा करवाया गया था. यह अस्थायी थी, लिफ्ट बंद होने पर उसे पैर से धक्का लगाना पड़ता था. समझा जा रहा है कि हादसे के वक्त पैर से धक्का लगने से लिफ्ट अचानक पलट गई और सभी लोग नीचे आ गिरे.
बड़े कॉन्ट्रैक्टर थे पुनीत अग्रवाल
पाथ इंडिया के डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल की गिनती देश में पीपीपी मॉडल की शुरुआत करने वाले चुनिंदा कॉन्ट्रैक्टर्स में होती है. वर्ष 2004 में सिंहस्थ के दौरान उन्होंने इंदौर में एमआर 10 पर पीपीपी मॉडल पर काम करते हुए रेलवे ओवरब्रिज बनाया था. इसके अलावा वो इंदौर खलघाट नेशनल हाईवे, महू-मंडलेश्वर रोड, आगरा-ग्वालियर रोड प्रोजेक्ट आदि पर भी काम कर चुके हैं. वर्तमान में पाथ इंडिया के पास देश के 10 बड़े टोल रोड के मेंटेनेंस का काम है.
इंदौर. नए साल की अगवानी में आज खजराना गणेश, रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjit Hanuman Temple) और अन्नपूर्णा मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं. जबकि खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में नशा मुक्ति और बुरे व्यसनों से दूर रहने का संकल्प पुजारी अशोक भट्ट दिलवा रहे हैं, तो रणजीत हनुमान मंदिर में युवाओं को माता-पिता और बुजुर्गों की देखरेख के साथ उनका सम्मान करने का संकल्प पुजारी दीपेश व्यास दिलवा रहे हैं.
125 साल पुराना है रणजीत हनुमान मंदिर
इंदौर शहर के पश्चिम क्षेत्र का रणजीत हनुमान मंदिर सवा सौ साल पुराना है. बताया जाता है कि शुरुआती समय में रणजीत हनुमान की प्रतिमा खुले में स्थापित थी,जिसे बाद में शेड और छत डालकर मंदिर बनाया गया. प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में ढाई सौ किलो चांदी से सवा करोड़ की लागत से गर्भगृह बनाया गया है. यहां महाकाल और खजराना गणेश मंदिर की तर्ज पर दानदाताओं से एकत्रित चांदी से गर्भगृह का निर्माण किया गया. जबकि चांदी से बने गर्भगृह की दीवारों पर बालकांड से उत्तरकांड तक भगवान राम के चरित्र महत्वपूर्ण प्रसंगों का चित्रण किया गया है.
भगवान राम के लिए 41 किलो चांदी का सिंहासन
रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में स्थित राम मंदिर में भगवान राम के लिए 41 किलो चांदी से सिंहासन बनाया गया है. चार एकड़ में फैले मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए मुख्य द्वार और दो अन्य द्वार राजस्थानी शैली में बनाए गए हैं. मंदिर में प्रवेश करते ही आपको यहां कई भक्त हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करते हुए नजर आएंगे. यकीनन यहां प्रवेश करने के साथ ही राम भक्त हनुमान के प्रति लगन बढ़ जाती है. जबकि यहां देश विदेश से भक्त अपनी मन्नतें लेकर पहुंचते हैं. रणजीत हनुमान के बारे में ये भी कहां जाता है कि जो भी अपने रण यानी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में विजय हासिल करना चाहता है वो रणजीत हनुमान के दरबार में आता है. नए साल में भी यहां देश विदेश से लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचेंगे.
इंदौर,स्वच्छता में देश में हैट्रिक लगाने वाले इंदौर ने एक बार फिर बाजी मार ली है. स्वच्छता के क्वाटर्ली सर्वेक्षण में इंदौर ने फिर पहले नंबर पर कब्जा जमाया है. आपको बता दें कि पहली तिमाही (अप्रैल-मई-जून) और दूसरी तिमाही (जुलाई-अगस्त-सितंबर) के स्वच्छता सर्वेक्षण के रिजल्ट आ गए हैं, इसमें इंदौर फिर से नंबर वन है. इसी के साथ सफाई का चौका मारने के लिए इंदौर ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. जबकि पहली तिमाही में मध्य प्रदेश के ही भोपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. हालांकि भोपाल दूसरी तिमाही में खिसककर 5वें स्थान पर पहुंच गया है. गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण तीन-तीन महीने का कर दिया गया है.
राजकोट ने लगाई छलांग
पहली तिमाही में 5वें नंबर पर रहने वाले राजकोट ने दूसरी तिमाही में दम दिखाया है. इस बार वह दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले टॉप पांच शहरों में इंदौर के बाद राजकोट, नवी मुंबई, वडोदरा और भोपाल का दबदबा रहा है.
मेयर ने ट्वीट कर दी बधाई
इंदौर की इस बड़ी उपलब्धि पर महापौर मालिनी गौड़ ने शहरवासियों को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि बधाई और धन्यवाद इंदौर. स्वच्छता सर्वेक्षण के पहली व दूसरी तिमाही के परिणाम आ गए हैं, हमारा इंदौर फिर से नंबर-वन आया है अब मुख्य परीक्षा की घड़ी भी आने वाली है. 4 से 31 जनवरी 2020 तक स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 चलेगा और हमें उस सर्वेक्षण में भी प्रथम आना है और स्वच्छता का चौका लगाना है.
चर्चाओं में हैं इंदौर की आदर्श सड़क
इंदौर के पॉश इलाके पलासिया चौराहे से साकेत नगर के बीच बनीं आदर्श सड़क भी आजकल चर्चाओं में हैं. यूरोप की याद दिला रही इस सड़क को बनाने में 7 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. ये सड़क ऐसी है जिसे देखने दूरदराज से लोग आ रहे हैं. जबकि 15 जनवरी को हेमामालिनी और गौतम गंभीर समेत 20 सांसदों का दल भी इसे देखने पहुंच रहा है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 जनवरी को इसका उद्घाटन करेंगे और वे भी इस सड़क पर बैठकर भोजन करेंगे.
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश के नागरिकों को नए साल- 2020 की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिये दृढ़ संकल्पित है।
मंत्री डॉ. चौधरी ने शुभकामना संदेश में शिक्षकों से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी बनाने और नए आयाम गढ़ने के लिये आगे आयें। अभिभावक परीक्षा के समय बच्चों के साथी बनकर उनका उत्साहवर्धन करें।
उज्जैन. नव वर्ष को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) जिले के महाकाल मंदिर (Mahakal temple) में लोगों का तांता लगा रहा. दूर-दराज से हजारों की तादाद में श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे और नए वर्ष (new year) मे सुख शान्ति की कामना की. इस मौके पर अल सुबह होने वाली भस्म आरती में पंचामृत अभिषेक पूजन कर विशेष श्रंगार किया गया .
श्रद्धालुओं ने मंदिर में जाकर सफलता और सुख शांति की प्रार्थना की
पूरी दुनिया में नए साल के पहले दिन शुरुआत लोगों ने अपने-अपने अंदाज में की. वहीं उज्जैन में श्रद्धालुओं ने महाकाल मंदिर में जाकर भक्ति भाव में लीन होकर साल 2020 के पहले दिन की शुरुआत की. यहां नव वर्ष के पहले दिन मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा महांकाल के दर्शन कर अपने नए साल की शुरुआत कर सफलता और सुख शांति की प्रार्थना की. हजारों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने नए साल की शुरुआत देवालयों में देव आराधना से की. उज्जैन के महांकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा की भस्म आरती में सुबह 3 बजे शामिल हुए.
महाकाल मंदिर में हजारों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालु
महाकाल मंदिर में हजारों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालु
महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु
नव वर्ष पर आज बड़ी संख्या में पंहुचे श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन कर साल भर के लिए आशीर्वाद मांगा. भूतभावन बाबा महाकाल को कालों का काल कहा जाता है, इसलिए वे काल के अधिष्ठाता है, लिहाजा नया साल अच्छा बीते, इसी कामना के साथ ये तमाम भक्त महाकाल के दरबार से नए साल की शुरुआत करते दिखे. इस मौके पर श्रद्धालुओं को नए साल का जश्न मनाने का मौका भी मिल गया.
जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सूदखोरों व भू माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चलते नए नए खुलासे हो रहे है, जिसमेें एक मामला रांझी क्षेत्र का सामने आया है, जहां पर रहने वाले सूदखोर रविशंकर दुबे ने खमरिया फैक्टरी कर्मी इंगले नितिन को एक लाख रुपए ब्याज पर दिया, जिसका इंगले हर माह ब्याज देता रहा, बाद में मूल रकम भी चुका दी, इसके बाद भी सूदखोर आठ लाख रुपए ब्याज की मांग कर रहा है, जिसपर पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. इसी तरह कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला हर्षा टेकवानी ने अपने पति के साथ मिलकर वृद्ध दम्पति को रुपया देकर ब्याज वसूला, इसके बाद अब धमकी दे रही है.
पुलिस के अनुसार वैस्टलैंड खमरिया निवासी इंगले नितिन उम्र 40 वर्ष मूलत: जलगांव महाराष्ट्र का रहने वाला है, जो आयुध निर्माणी खमरिया में सर्विस करता है, वर्ष 2017 में इंगले को रुपयों की जरुरत पड़ी तो उसने रांझी में सूदखोर रविशंकर दुबे से एक लाख रुपए पांच प्रतिशत ब्याज पर ले लिए, यहां तक कि गिरी के तौर पर इंगले से हस्ताक्षर किया गया एक चैक ले लिया. इंगले हर माह ब्याज देता था, इसके बाद वर्ष 2028 में अपने खाते से 1 लाख 28 हजार रुपए निकालकर दे दिए. इसके बाद जब सूदखोर से चैक मांगा तो कहा गया कि अभी ब्याज और बाकी है. इंगले नितिन ने जब ब्याज की राशि पूछी तो सूदखोर ने कहा कि 8 लाख रुपए अभी और लेना निकल रहा है, इतनी अधिक राशि सुनकर इंगले घबरा गया, उसने देने से इंकार किया तो सूदखोर रविशंकर द्वारा धमकी दी जाने लगी. नितिन ने आज सोमवार को खमरिया थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने सूदखोर रविशंकर दुबे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
सूदखोर दम्पति के जाल में फंसे वृद्ध दम्पति-
इसी तरह थाना क ोतवाली में आज वृद्ध विपिन गुप्ता निवासी आनंद कालोनी ने सूदखोर हर्षा टेकवानी, उसके पति दीपक व दलाल आशीष सेन के खिलाफ शिकायत दी है, जिसमें विपिन ने बताया कि तीनों ने ब्याज पर रुपया देकर लोन दिलाते हुए रुपया ले लिया, अब और रुपयों की मांग कर धमकी दे रहे है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया.
विक्रे ता से सांठ-गांठ कर बेच दी दूसरे की जमीन-
रामपुर सुधा बिहार कालोनी में रहने वाले अनिरुद्ध सुखेजा ने ताराचंद पटैल से पोलीपाथर में 43 हजार 560 वर्गफीट जमीन खरीदी, इसके बाद सारी वैधानिक कार्यवाही पूरी कर ली. उक्त जमीन में से 1918 वर्गफीट जमीन राकेश, राजेश व रमेश मिनोचा ने ताराचंद पटैल के साथ सांठगांठ कर दूसरे को बेच दी. मामले में अनिरुद्ध सुखेजा ने आज थाना ग्वारीघाट में शिकायत की, जिसपर पुलिस ने तीनों भाई रमेश, राकेश, राजेश व ताराचंद पटैल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया.