मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (8356)

ग्वालियर विशेष न्यायाधीश श्री रामजी गुप्ता भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ग्वालियर के द्वारा आरोपी घनश्याम सिंह कुशवाह स्कॉलरशिप एमएलबी कॉलेज लश्कर ग्वालियर के द्वारा दिनांक 4:12 17 को छात्र छोटेलाल मंडेलिया जो प्रथम वर्ष का छात्र था उसके छात्रवृत्ति का आवेदन जमा करने के एवज में पहले ₹2000 फिर बाद में ₹1000 रिश्वत की मांग की जिसकी शिकायत छोटेलाल मंडेलिया के भाई जसवंत मंडेलिया के द्वारा चार 12 सत्रह को एसपी लोकायुक्त ग्वालियर को की गई शिकायत के उपरांत उक्त तथ्यों की तस्दीक हेतु एक डीवीआर हमरा आरक्षक अमर सिंह के साथ जसवंत मंडेलिया को आरोपी से बात करने के लिए भेजा तब आरोपी द्वारा पुनः ₹1000 रिश्वत की मांग आवेदन को जमा करने के लिए मांगे जिसकी f.i.r. लो के द्वारा दर्ज की गई कार्रवाई पश्चात दिनांक 5 दिसंबर 2017 को ₹1000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया जिसका चालान पेश किया गया और  लोकायुक्त  की ओर से अरविंद कुमार श्रीवास्तव डीपीओ के द्वारा कार्रवाई के पश्चात आज दिनांक धारा 7 के अंदर 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹2000 जुर्माने के दंडित किया गया एवं धारा 13 के अंतर्गत 4 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹2000 के जुर्माने से दंडित किया

जबलपुर।  विगत दिनों हुए पुलिस अधिकारियों के तबादले ने कमलनाथ सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए है। पुलिस के अनावश्यक तबादले के विरोध में युवा मोर्चा जबलपुर द्वारा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया।युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में पिछले दिनों उपद्रवियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही को रोकने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा मना किया गया परन्तु प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हुए पथराव से पूरा महकमा रुष्ट था और पथराव करने वालों पर कार्यवाही कानून की दृष्टि से उचित भी थी लेकिन वोट बैंक की राजनीति के कारण प्रदर्शनकारियों पर कार्यवाही रुकवाकर पुलिस अधिकारियों के तबादले करा दिये गए।कांग्रेस सरकार अब वोटों के लिए इतनी निम्न हरकत कर रही है कि इस देश की व्यवस्था के साथ तक खिलवाड़ कर रही है। शांति और अमन कायम रखने के लिए ही पुलिस होती है और यदि इस तरह के तबादले  प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे हैं तो इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस ही देश की फिजा बिगाड़ना चाहती हैं और  नागरिकता संशोधन कानून का विरोध गलत तरीके से करवा रही है। रंजीत पटेल ने आगे कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करने का अधिकार सबको है लेकिन कानून को हाथ में लेकर नही और यदि प्रदेश सरकार उपद्रवियों का इस तरह से समर्थन करेगी तो पुरे प्रदेश में लोग राजनीतिक लाभ लेकर कानून का दुरुपयोग करने लगेंगे। सरकार की इस तरह की पुलिस विरोधी कार्यवाही से साफ स्पष्ट है कि वोटबैंक के लिये कांग्रेस देश में आग लगवा रही है जबकि यह बात सभी को स्पष्ट है कि नागरिकता कानून लोगों को नागरिकता देने के लिए है नाकि लेने के लिए पर कांग्रेस अपनी हरकतों से पूरे देश का माहौल खराब कर रही है और अब कानून की रक्षा कर रहे लोगों से भी दुर्व्यवहार कर रही है।युवा मोर्चा पुलिस अधिकारियों के इस तरह हुए तबादलों का खिलाफ है और हमने प्रदेश में अराजकता फैला रहे मुख्यमंत्री का पुतला जलाया है ताकि वे इतने ज्यादा लालच में रहकर काम न करें जिससे पूरे प्रदेश कानून का दुरुपयोग होने लगे।
इस अवसर पर इस अवसर पर राज भटनागर, टीटू सोनकर, राहुल कपूर,लीविष पटेल, चंद्रशेखर पटेल, आयुष चौबे, कमल सिंह, रवि शर्मा, प्रतीक पांडेय,आकाश गुप्ता,योगेश सिंह,मोनू पटेल,अनिकेत चौरसिया, सोनू श्रीवास्तव,सुदीप सिंह,किशन ललवानी,मयंक मिश्रा,भूपेंद्र यादव,अंकित प्रâांसिस, गोपाल गुप्ता,सुमित सिंह,निक्की रजक,प्रीत सेंगर आदि उपस्थित थे।

जबलपुर। घमापुर थाना अंतर्गत एक युवती के हाथ देह शोषण किये जाने का मामला सामने आया है आरोपी ने ४ महिने में युवती से शादी का आश्वासन दिया था और उसे १५ दिन तक एक किराये के मकान में बंधक बनाकर उसके साथ रेप करता रहा इसके बाद  युवक ने शादी करने का झांसा देकर कुछ दिनों के लिए युवती को शांत करा दिया । इसके बाद शादी से इंकार कर धमकी देते हुये भाग गया। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर उसके खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घमापुर पलिस ने बताया कि रांझी क्ष्ोत्र निवासी २३ वर्षीय पूजा के साथ वर्ष २०१७ में उदय नगर रांझी निवासी तौकीत हुसैन ने दोस्ती की थी। इसके बाद लगातार बातचीत करते हुये तौकीत ने पूजा के साथ दोस्ती गहरी कर ली। इसके बाद एक दिन तौकीत पूजा को चांदमारी घमापुर लेकर गया। जहां उसने एक किराए का मकान लेकर १६ से ३० अप्रैल तक बंधक बनाकर रखा था। और उसका देहिकशोषण करता रहा।  पूजा ने विरोध किया तो तौकीत ने उसे शादी का प्रलोभन देकर चुप करा दिया था। घमापुर टीआई सुनील नेमा ने बताया कि आरोपी तौकीत हुसैन के खिलाफ धारा ३७६ के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ की जा रही है। रेप का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करते हुये पूछताछ का जा रही है।

इन्दौर । भू-माफ‍िया जीतू सोनी के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के बाद शहर में शनिवार को दूसरी बड़ी कार्यवाही भू-माफ‍िया बॉबी छाबड़ा के अवैध निर्माणों पर की गई। आज केशरबाग रोड़ पर स्थ‍ित घूंघट गार्डन और राजेन्द्र नगर क्षेत्र में स्थ‍ित रिदम गार्डन के अवैध निर्माण को नगर निगम के अमले ने जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से ध्वस्त किये। दोनों गार्डन में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण की श‍िकायतें मिली थी।
निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम की रिमुव्हल टीम शनिवार सुबह लंबे समय से फरार चल रहे बॉबी के घूंघट और रिदम गार्डन का ध्वस्त करने जेसीबी और पोकलेन मशीनें लेकर पहुंची। एक ही समय पर दो अलग-अलग टीमों को दोनों मैरिज गार्डन रिमुव्हल कार्यवाही के लिए पहुंची थी। जानकारी के मुत‍ाबिक रिदम गार्डन के लिए नक्शे मंजूर कराये थे, लेकिन वहां स्वीकृत नक्शे के विपरीत अवैध निर्माण किया गया था। वहीं घूंघट गार्डन में किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली थी। दोनों ही गार्डन ग्रीन बेल्ट पर निर्मित किये जाने की जानकारी मिली थी। घूंघट गार्डन में कार्यवाही के दौरान मंच और अन्य निर्माण पूरी तरह ध्वस्त किये, जबकि रिदम गार्डन में स्वीकृति से भ‍िन्न किये गये अवैध निर्माण को ही ध्वस्त किया गया, यहां करीब 12-12 फीट आगे बढ़ाकर अवैध निर्माण कर लिया गया था। निगम से इसका नक्शा कम्यूनिटी हॉल के लिए मंजूर कराकर वहां व्यावसायिक मैरिज गार्डन संचालित किया जा रहा था। दोनों ही गार्डन शादियों के लिए जनवरी-फरवरी हेतु बुक थे। रिदम में 32 और घूंघट में 20 शादियों का बुकिंग था। रिदम में बालकनी के स्थान पर 16 पक्के कमरे बना लिए गये थे। घूंघट पर साढ़े 5 लाख का डायवर्शन शुल्क भी बकाया है।
जानकारी के अनुसार घूंघट गार्डन में नगर तथा ग्राम निवेश से नक्शा पास था, लेकिन नगर निगम ने इसे मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद भी उक्त गार्डन बना लिया गया। एक दिन पूर्व ही भू-माफ‍िया बॉबी छाबड़ा का कार्यालय तोड़ा गया था। छाबड़ा की अन्य अवैध सम्पत्त‍ियों का पता लगाया गया है, जिन्हें भविष्य में ध्वस्त करने की योजना है।
:: बॉबी के खिलाफ जमीन से जुड़ी कई शिकायतें ::
बॉबी के खिलाफ जमीन से जुड़ी कई शिकायतें भी प्रशासन को मिली हैं। यह बात भी सामने आई थी कि बॉबी करीब एक दर्जन गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं में पर्दे के पीछे से कई वर्षों से कब्जा जमाए बैठा है। सहकारी संस्था की जमीन अवैध तरीके से बेचने और सदस्यों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला भी बॉबी छाबड़ा के खिलाफ दर्ज करवाया गया है।

धार/इन्दौर । प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोए इंदौर संभाग के धार जिले के किलों के शहर माण्डव में आज 5 दिवसीय 'माण्डू फेस्टिवल' शुरू हुआ। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने फेस्टिवल का शुभारंभ किया। इस बार यह फेस्टिवल 'खोजने में खो जाओ' सोच पर आधारित है।
पर्यटन मंत्री बघेल ने शुभारंभ समारोह में कहा कि इस बार माण्डू फेस्टिवल में कारवाँ सराय में प्रतिदिन सुबह योग सत्र आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माण्डू फेस्टिवल में पर्यटकों को परफार्मिंग आर्ट्स वर्कशॉप, आर्ट इंस्टालेशन, नेचर ट्रेल्स, वॉक्स, कविता-पाठ, फूड, वास्तु-शिल्प, संगीत और बहुत कुछ देखने को मिलेगा। फोटोग्राफरों के लिये स्वर्ग की अनुभूति देने वाले इस फेस्टिवल में इतिहास, विरासत, खाने के अनुभव और इंस्टाग्राम वाले स्थानों को देखने के अवसर प्राप्त होंगे।
फेस्टिवल में पहले दिन लेक-साइड पर विशेष रूप से तैयार लेजर-शो आयोजित किया गया। स्थानीय बुनकरों द्वारा मध्यप्रदेश की असली बुनाई एवं प्रिन्ट्स पर जोर देते हुए 'शक्ति' का प्रस्तुतिकरण हुआ, जिसमें अनूठी आदिवासी डिजाइनों को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा निशानेबाजी, पैरासेलिंग, पैराग्लाइंडिंग, बंजी जंपिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, जोर्बिंग जैसी कई सारी साहसिक गतिविधियाँ ऐतिहासिक भव्यता के बीच रोमांच पैदा करती रहीं। कला और इतिहास के समागम का उत्सव मनाते हुए लोकप्रिय कलाकार, इण्डियन ओशन, प्रेम जोशुआ, नवराज हंस, अंतरिक्ष और कबीर कैफे ने अपने भावपूर्ण संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
फेस्टिवल में दूसरे दिन 29 दिसम्बर को बेहतरीन विंड म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने वाले मशहूर कलाकार प्रेम जोशुआ लाइव प्रस्तुति देंगे। पर्यटकों को स्थानीय गाँवों का भ्रमण कराया जायेगा, जिससे उन्हें पता चल सके कि मध्यप्रदेश का ग्रामीण पर्यटन कितना अधिक समृद्ध है। खाने के शौकीनों के लिये मालवा क्षेत्र के कई परम्परागत व्यंजनों को परोसा जाएगा, जिसे खासतौर पर शेफ्स द्वारा तैयार किया जाएगा।
माण्डू फेस्टिवल के शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक पांचीलाल मेड़ा, प्रताप ग्रेवाल और डॉ. हीरालाल अलावा उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने कारवाँ सराय में आर्ट एवं क्रॉफ्ट डिस्ट्रिक्ट का शुभारंभ किया।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन खेल स्टेडियम में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय टेनिस-बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। डॉ. चौधरी ने विजेता और उप-विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग सीनियर में मध्यप्रदेश की टीम विजेता तथा गोवा की टीम उप-विजेता रही। उड़ीसा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग सीनियर में मध्यप्रदेश की टीम विजेता तथा छत्तीसगढ़ की टीम उप-विजेता रही। बालिका वर्ग सीनियर में गोवा की टीम तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी सचिन को बेस्ट बॉलर तथा प्रियांश चौहान को बेस्ट बैट्समेन का पुरस्कार दिया गया। बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश की खिलाड़ी अंजु मेडा को बेस्ट बॉलर तथा अंकिता को बेस्ट बैट्समेन का पुरस्कार दिया गया। बालिका वर्ग में वूमन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मध्यप्रदेश की खिलाड़ी साक्षी उंटवले को तथा बालक वर्ग में मेन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मध्यप्रदेश के खिलाड़ी साहिल को दिया गया।
 

राज्य शासन ने आदिवासियों के 20 देव-स्थलों पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिये कुल 10 करोड़ 50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा आस्ठान योजना में स्वीकृत इस राशि से देव-स्थलों पर सामुदायिक भवनो के निर्माण के साथ-साथ पेयजल, स्नानागार और विद्युत व्यवस्था जैसे बुनियादी कार्य भी पूर्ण किये जायेंगे।
डिण्डोरी जिले में आदिवासी देव-स्थल बंजारी बड़ौदा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये एक करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी की गई है। शेष 19 देव-स्थलों के लिये 50-50 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है।
आस्ठान योजना में छिन्दवाड़ा जिले में आदिवासी देव-स्थल हरियागढ़ किला, झाबुआ जिले में बड़ादेव, बड़वानी जिले में भवगरगढ़ किला और श्योपुर जिले में माता मंदिर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 50-50 लाख रूपये की प्रशासकीय मंजूरी दी गयी है।
मंडला जिले में 10 आदिवासी देव-स्थल जयबड़ादेव, खैरमाई मन्दिर, हरदुला छितलामाई, चौगान, बड़ादेव, बड़ादेव-ठाना, बड़ेदेव-चबूतरा, सिद्ध टेकरी, माता मंदिर और काली मंदिर के लिये 50-50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
डिण्डोरी जिले में 7 आदिवासी देव-स्थल बंजारी बड़ौदा, घोड़ीसूखी देव, बाबागढ़ी, करवे मट्ठा, बरखेड़ा, सिद्धबाबा, रानीबघेलिन, माईकाठान में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये मंजूरी दी गई है।
आस्ठान योजना कें अंतर्गत आदिवासी समुदायों के कुल देवता और ग्रामीण देवी-देवस्थानों के पर निर्मित देवगढ़ी, मढ़िया, देवठान के निर्माण और जीर्णोद्धार तथा इन स्थानों पर आने वाले श्रृद्धालुओं के विश्राम भवन निर्माण के लिये इस वर्ष के विभागीय बजट में पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है।

इन्दौर । लोहार पटटी स्थित श्रीजी कल्याण धाम, खाड़ी के मंदिर के 12 वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आज हंस पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर रामचरणदास महाराज के सानिध्य में आचार्य पं. बालकृष्ण शास्त्री ने राज्य के प्रमुख आचार्यों एवं विद्वानों का सम्मान किया। इस मौके पर भगवान कल्याणजी एवं संकट हरण वीर हनुमानजी का अन्नकूट महोत्सव भी मनाया गया। मंदिर का आकर्षक श्रृंगार कर पुष्प बंगला सजा कर सैकड़ों भक्तों ने महाआरती में भाग लिया। हनुमानजी को विशेष चोला भी समर्पित किया गया।  
 मठ के  पं. पवन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में पांच भागवत कथा प्रवक्ताओं, गाडरवाड़ा के पं. राजेश कृष्ण शास्त्री, ओंकारेश्वर के पं. विवेककृष्ण शास्त्री, सुदामा नगर के पं. राजेश शास्त्री, पं. कपिल शर्मा एवं पं.रामबाबू कटारे के साथ प्रख्यात विद्वान आचार्य पं. कल्याण दत्त शास्त्री एवं आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक का सम्मान भी किया गया। उत्सव का शुभारंभ ओंकार द्विज संस्कृत विद्यालय के 101 वेदपाठी विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एंव स्वस्ति वाचन के साथ हुआ। इसके पूर्व गत 20 दिसंबर से चल रही भक्तमाल कथा का विराम भी पं. कृपाशंकर शुक्ला, गोलू शुक्ला, अक्षय तिवारी, मनोहर सोमानी, उषा सोनी आदि के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर स्थित सभी देवालयों का विशेष श्रृंगार कर आकर्षक पुष्प एवं विद्युत सज्जा भी की गई थी। देर रात तक मंदिर से जुड़े भक्तों ने महाप्रसादी का पुण्य लाभ उठाया। अंत में पं. पवन शर्मा ने आभार माना।

इन्दौर । इन्दौर संभाग के आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने संभाग के बड़वानी जिले का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बड़वानी जिले के ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में बन रही गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने संबंधित पदाधिकारियों से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर गौशाला के कार्य पर संतोष व्यक्त किया।
संभागायुक्त के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अमित तोमर एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने बताया कि जिले के 5 स्थानों पर शासकीय गौशाला का निर्माण करवाया जा रहा है। इन गौशालाओं का निर्माण आगामी एक पखवाड़े में पूर्ण करवा लिया जायेगा। इसके साथ ही गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चारागाह का भी विकास करवाकर नैपियर घास लगवाई जा रही है। साथ ही गौशाला एवं चारागाह में पर्याप्त पानी के लिए ट्यूबवेल का खनन करवाकर उचित अश्वशक्ति की मोटर लगवाई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त त्रिपाठी ने निर्देशित किया कि इन गौशालाओं के संचालन हेतु बनने वाली समिति के पदाधिकारियों को इन्दौर भेजकर आवश्यक प्रशिक्षण दिलवाया जाये। जिससे समिति के पदाधिकारी गौवंश से प्राप्त गोबर, मूत्र से उचित दवाई, गैस प्लान्ट डालकर इन गौशालाओं को आत्मनिर्भर बना सके। साथ ही उन्होने निर्देशित किया कि इन गौशालाओं को पर्याप्त संख्या में ऐसी गाय भी दिलवाई जाये जिनके दुग्ध उत्पादन से गौशालाये व्यवस्थित रूप से अपने आप को स्थापित कर सके।

इन्दौर। इन्दौर जिले के किसानों को आधुनिक व उन्नत खेती की जानकारी उपलब्ध कराने के लिये 25 किसानों का दल तीन दिवसीय भ्रमण पर होशंगाबाद रवाना किया गया। इस दल में इन्दौर जिले के सांवेर विकासखंड के ग्राम गारी पिपल्या और आसपास के किसान शामिल है।
उप संचालक कृषि विजय चौरसिया ने बताया कि यह दल आज रवाना किया गया और 28 दिसम्बर को वापस आयेगा। दल के सदस्य होशंगाबाद और हरदा में कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण करेंगे। साथ ही वे कृषक प्रशिक्षण केन्द्र पंवार खेड़ा भी जायेंगे। किसान हरदा और होशंगाबाद जिलों के प्रगतिशील कृषकों से चर्चा करेंगे। उनके द्वारा की जा रही गेहूं और अन्य उन्नत खेती के बारे में जानकारी लेंगे। अपने भ्रमण के दौरान वे आधुनिक खेती के तोर तरीके भी सिखेंगे, जिससे की वे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके।

  • RO no 13047/29 "
  • RO No 13047/29
  • RO No 13047/29
  • RO no 13028/122

Ads

RO no 13047/29 "
RO No 13047/29
RO No 13047/29
RO no 13028/122

MP info RSS Feed

फेसबुक