ईश्वर दुबे
संपादक - न्यूज़ क्रिएशन
+91 98278-13148
newscreation2017@gmail.com
Shop No f188 first floor akash ganga press complex
Bhilai
इन्दौर । भक्ति में पाखंड और प्रदर्शन ज्यादा दिनों तक नहीं चलते। भगवान तो अंतरयामी है, उनसे कुछ भी छिपा नहीं है। भारत के कण कण में भक्तों और संतो का वास रहा है। भक्तों की महिमा भगवान से भी अधिक होती है। भक्त ही है जो भगवान को अपने प्रेम के बंधन में बांध सकते हैं अन्यथा सर्वशक्तिमान को कोई नहीं बांध सकता। जब तक संसार से वैराग्य नहीं होता, प्रभु से प्रेम भी नहीं होगा।
ये विचार हैं आचार्य पं. बालकृष्ण शास्त्री के, जो उन्होने आज लोहार पटटी स्थित श्रीजी कल्याण धाम, खाड़ी के मंदिर पर गत 20 दिसंबर से चल रहे भक्तमाल कथा महोत्सव के दौरान हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में व्यक्त किए। आज कथा शुभारंभ के पूर्व हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वाीम रामचरणदास महाराज के सानिध्य में पं. कृपाशंकर शुक्ला, विधायक संजय शुक्ला,दीपू यादव, अर्चना जायसवाल,घनश्याम जोशी, हवन सिंह चावड़ा, अनिल गोयनका, संजय भावसार ,मनोज मिश्रा, श्यााम अग्रवाल, बबन कदम, मोहनलाल सोनी, ज्योति कामाख्या शर्मा आदि ने व्यासपीठ का पूजन किया।
आचार्य पं. शास्त्री ने भक्त राका-बाकां, करमेति बाई और महारानी रत्नावती देवी की भक्ति के भावपूर्ण प्रसंग सुनाए। उन्होने कहा कि भक्ति के लिए वैराग्य भी एक आवश्यक गुण है। भक्तों की अपनी अपनी विशेषताएं होती हैं लेकिन वैराग्य निष्ठ भक्ति में भक्त के लिए जो कुछ होता है वह केवल भगवान ही होता है। भगवान के सिवाय उस भक्त को कुछ भी नजर नहीं आता। भक्त और भगवान एक दूसरे के पूरक भी है और पर्याय भी हैं। संयोजक पं. पवन शर्मा ने बताया कि कथा 27 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 से सांय 7 बजे तक होगी। गुरूवार 26 दिसंबर को प्रेमनिष्ठ भक्ति प्रसंग की कथा होगी तथा 27 दिसंबर को सुबह 9 बजे से हवन पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा। शुक्रवार 27 दिसंबर को ही शाम 7 बजे महाआरती के बाद मंदिर के 12वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान कल्याणजी एवं संकटहरण वीर हनुमानजी का अन्नकूट महोत्सव होगा।
इन्दौर । सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, इंदौर और मंदसौर कार्यालयों द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के तहत देवास विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय एकता विषय पर आयोजित विशेष प्रचार कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। अंतिम कार्यक्रम बैरागढ़ में आयोजित किया गया। कार्य्रक्रम में ग्रामीणों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत, हम सब एक हैं, हम सब भारतीय हैं, जैसे नारे लगाते हुये राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बैरागढ़ के वरिष्ठ नागरिक सर्वश्री मनोहर सिंह मकवाना, निर्भय सिंह जादौन, पण्डित जगन्नाथ जोशी, सरदार सिंह पटेल, शंकरलाल पटेल, शिवनारायण पटेल, हरिराम और कमल सिंह विशेष अतिथि थे। क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, इंदौर के बताया कि सिंगावदा, बांगर, टिगरिया सांचा और बैरागढ़ में आयोजित किये गये सूचना, शिक्षा और मनोरंजन से भरपूर इन कार्यक्रमों में सोनकच्छ से आये संत रविदास जाग्रति युवा मंडल के कलाकारों ने लोकगीतों के माध्यम से ग्रामीणों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कार्यक्रमों के दौरान एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जानकारी के साथ पुरस्कार, ग्रामीणों विशेषकर स्कूली बच्चों को खूब भाया। कार्यक्रमों के दौरान स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, स्वास्थ्य, पोषाहार आदि की भी जानकारी दी गई। ग्रामीणों से अनुरोध किया गया कि वे आंगनवाड़ी केंद्रों और विद्यालयों का नियमित अवलोकन करें ताकि शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि की गुणवत्ता की सतत निगरानी हो सकेगी। कार्यक्रमों के आयोजन में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, मंदसौर के क्षेत्रीय प्रचार सहायक और सेवानिवृत्त तकनीकि सहायक किशोर गाठिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
दमोह. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले में नाबालिग लड़की (Minor Girl) के साथ छेड़खानी (Molestation) के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान गोली चलने की भी बात सामने आ रही है. वहीं दोनों पक्षों से करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजौरी गांव का है, जहां एक नाबालिग के साथ लगातार छेड़छाड़ करने के मामले में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई.
पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक पास के ही एक गांव का युवक करीब डेढ़ साल से लगातार नाबालिग लड़की को छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था, जिसकी वजह से नाबालिग का कक्षा 11वीं के बाद पढ़ाई बंद करा दिया गया था. इसके बाद भी लड़के ने लड़की को परेशान करना बंद नहीं किया, जिसकी शिकायत परिजनों ने दमोह देहात थाना क्षेत्र के जबलपुर नाका चौकी में दर्ज कराई. फिर भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और इसी बुधवार की रात युवक करीब एक दर्जन लड़कों को लेकर के लड़की के घर जा पहुंचा और लड़की के परिजनों को धमकाने लगा.
धारदार हथियार से लड़की के घरवालों पर लड़कों ने किया हमला
इस दौरान दोनों पक्षों से जमकर धारदार हथियार चले और गोली चलने की भी बात सामने आई है, जिसमें लड़की पक्ष के 4 लोग और आरोपी युवक के पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों के घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के संबंध में पुलिस अभी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद ही वो कुछ कहेगी.
नाबालिग लड़की के पिता का आरोप है कि बार-बार रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इस चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए और वे छेड़खानी करने अब घर पर ही पहुंचने लगे हैं.
भोपाल. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act) के विरोध में आज कांग्रेस का भोपाल में विशाल मार्च है. इसमें सीएम कमलनाथ शामिल होंगे. कांग्रेस (Congress) के प्रोटेस्ट मार्च (protest march) को अब गैर भाजपाई दलों का भी समर्थन मिल गया है. आज होने वाले इस प्रोटेस्ट मार्च में बीएसपी, कम्युनिस्ट पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी भी शा्मिल होगी.
एनआरसी (NRC) और सीएए (CAA) के विरोध में केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली कांग्रेस ने अब तक का सबसे बड़ा प्लान बनाया है. पहले भोपाल (Bhopal) और इसके आसपास के जिलों से लोगों को जुटाने का प्लान तैयार करने वाली कांग्रेस ने अब पूरे प्रदेश से मार्च में शामिल होने के लिए नेताओं को निर्देश जारी किए हैं. यह प्रोटेस्ट-मार्च दोपहर 12 बजे शुरू होगा.
सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी न्योता
गांधी टोपी पहनकर शांतिपूर्ण तरीके से होने वाले प्रोटेस्ट मार्च को व्यापक बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोशल एक्टिविस्ट्स को भी न्योता भेजा है. कानून के समर्थन में बीजेपी के पांच लाख लोगों तक पहुंचने के प्लान के उलट कांग्रेस की कोशिश है कि नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध में बड़ी आबादी को जोड़ा जाए. राजधानी भोपाल में होने वाले कांग्रेस के प्रोटेस्ट मार्च का नेतृत्व सीएम कमलनाथ करेंगे. सीएम के साथ ही पूरा मंत्रिमंडल और पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा है कि बीजेपी के नागरिकता संशोधन के विरोध में 25 दिसंबर को पीसीसी अध्यक्ष और सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में ‘संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा’ निकाली जाएगी. इसमें कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, पूर्व सैनिक, छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी सेवादल को दी गई है.
कांग्रेस के प्रोटेस्ट-मार्च को लेकर मंगलवार को दिनभर पीसीसी में बैठकों का दौर जारी रहा. क्रिसमस के दिन होने वाले कांग्रेस के प्रोटेस्ट-मार्च के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस का मत रखेंगे. इससे पहले सीएम कमलनाथ दिल्ली में सोनिया गांधी के नेतृत्व में राजघाट पर हुए धरने में भी शामिल हुए थे. सीएम पहले ही कह चुके हैं कि बंटवारे वाले इस कानून को प्रदेश में लागू नहीं किया जाएगा. बहरहाल नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है. लेकिन अब समर्थन और विरोध को लेकर छिड़ी सियासत जंग में दोनों दल एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में है. यही कारण है कि CAA के विरोध में कांग्रेस सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है.
इन्दौर । लोहारपट्टी स्थित श्रीजी कल्याण धाम, खाड़ी के मंदिर पर चल रही भक्तमाल कथा में आज नानीबाई के मायरे के प्रसंग की भावपूर्ण कथा के साथ मायरे का जीवंत उत्सव भी मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य पं. बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगवान को सब कुछ मंजूर है, पर भक्त का दुख और उसके आंसू कतई नहीं। नानीबाई के मायरे की कथा भगवान की कृपा और भक्त के प्रति निष्ठा का सच्चा प्रसंग है। भक्ति निश्छल हो तो भगवान कृपा करने स्वयं आ जाते हैं।
श्रीजी कल्याण धाम, खाड़ी के मंदिर पर गत 20 दिसंबर से भक्तमाल कथा महोत्सव का आयोजन चल रहा है। हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में आज कथा शुभारंभ के पूर्व पूर्व पार्षद अनिल शुक्ला, अनुप शुक्ला, प्रमोद जोशी, महावीर प्रसाद गोयनका, दीपक शुक्ला, पूरणदास, मंजू शर्मा आदि ने व्यासपीठ का पूजन किया। कथा के दौरान भगवान कृष्ण स्वयं नानीबाई का मायरा ले कर जीप रूपी रथ में सवार हो कर कथा स्थल पहुंचे। नानी बाई ने सभी मेहमानो की अगवानी की। कथा में मौजूद भक्तों ने भगवान के साथ नानीबाई के जयकारे लगाए। संयोजक पं. पवन शर्मा ने बताया कि कथा 27 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 से सांय 7 बजे तक होगी। 25 दिसंबर को वैराग्य निष्ठ प्रसंग की कथा होगी। 26 को प्रेम निष्ठ तथा 27 को सुबह 9 बजे से हवन पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा। शुक्रवार 27 दिसंबर को ही शाम 7 बजे महाआरती के बाद मंदिर के 12वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान कल्याणजी एवं संकटहरण वीर हनुमानजी का अन्नकूट महोत्सव होगा।
पं. शास्त्री ने कहा कि भगवान सर्वव्यापी है। जिस तरह हमारी सांसें हमारे साथ रहती हैं, भगवान भी हमारे साथ ही हैं। वे पत्थर की मूरत नहीं, हमारे अंतर्मन में भी उनकी प्राण प्रतिष्ठा है। भक्तों पर किसी तरह की आंच नहीं आने देना भगवान का धर्म है। भक्तों को नानीबाई एवं उनके पिता नरसी मेहता की तरह कई तरह की परीक्षाएं देना पड़ती है। भगवान को केवल मंदिर में दर्शन करने तक सीमित न मानें, वे हर पल हमारे साथ हैं। नानीबाई के मायरे की कथा भगवान की भक्त के प्रति शरणागति की कथा है। भक्ति में ही ऐसी शक्ति होती है कि खुद भगवान मदद करने दौड़े चले आते हैं।
भोपाल/इन्दौर । मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में फ्यूचर टेनिस एकेडमी द्वारा आयोजित चौथी राज्य रैंकिंग टेनिस स्पर्धा में भोपाल के भावेश गौर, अरुण गोस्वामी आलोक हजारे ने पुरुष एकल में मुख्य दौर में जीत हासिल की।
सलैय्या स्थित एकेडमी में खेली जा रही इस स्पर्धा में आज से मुख्य दौर के मुकाबले प्रारंभ हुए। मुख्य दौर के पहले राउंड में पुरुष एकल में भोपाल के भावेश गौर ने भोपाल के ही उदित यादव को 9-6 से, हृजिक पटेल ने भोपाल के कृष्णा उमरिया को 9-6 से, ग्वालियर के धनंजय दुबे ने भोपाल के अल्बर्ट जेम्स को 9-6 से, भोपाल के अरुण गोस्वामी ने अपने ही शहर के सिद्धार्थ राव 9-4 से तथा भोपाल के आलोक हजारे ने गुरंग मिश्रा को 9-7 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। बालक 12 वर्ष के पहले दौर में भोपाल के खुशविन जैफ्री ने महू के यूग वैष्णव को 6-0 से, इन्दौर के पूर्वांश देहरिया ने भोपाल के आदित्य वर्मा को 6-4 से, इन्दौर के लवराज पाहवा ने अपने ही शहर के हुसैन सैफी को 6-2 से, ग्वालियर के रूद्र बाथम ने इन्दौर के अशमान अग्रवाल को 6-0 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
इससे पहले स्पर्धा का शुभारंभ सेंट्रल बैंक के डीजीएम वी. बालाजी राव, एफजीएम एस.डी. माहुरकर, एजीएम एस.के. सिंह के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर एपीटीए चीफ रैफरी व आब्र्जवर इरफान अहमद उपस्थित थे। स्पर्धा में प्रदेश के 100 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है।
इन्दौर । भगवान को हमारे धन की नहीं, शुद्ध और पवित्र मन की जरूरत है। यह मन हमे सत्संग से ही मिलेगा। भागवत कथा मन को शुद्ध एवं निर्मल बनाने का मंत्र है। भक्ति के लिए अपने गृहस्थ धर्म की जिम्मेदारियों को छोड़ने, हिमालय पर जाने या भगवा वस्त्र पहनने की जरूरत नहीं, अपने कर्तव्य पालन करते हुए भगवान को नहीं भूलना ही सबसे बड़ी तपस्या है। भागवत हमारे विचारों को शुद्ध करती है।
सांवेर रोड़ स्थित भारतीय संस्कृति षिक्षा संस्थान ट्रस्ट विश्वनाथ धाम परिसर पर आज से प्रारंभ श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ, नानी बाई रो मायरो एवं भक्तमाल कथा के संयुक्त आयोजन को संबोधित करते हुए वृंदावन के प्रख्यात महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद की सुशिष्या साध्वी कृष्णानंद ने उक्त दिव्य विचार व्यक्त किए। काशी के महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति महाराज के सानिध्य में आज कथा शुभारंभ के पूर्व समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, ट्रस्ट के राधेश्याम शर्मा गुरूजी, विष्णु बिंदल, गोविंद अग्रवाल आदि ने व्यासपीठ का पूजन किया। संयोजक मीरा-सुभाष गोयल ने बताया कि विश्वनाथ धाम पर प्रतिदिन दोपहर 12 से संध्या 4 बजे तक साध्वी कृष्णानंद के श्रीमुख से यह अनूठा आयोजन 30 दिसंबर तक जारी रहेगा। कथा में बुधवार 25 दिसंबर को शुकदेव-परीक्षित मिलन, धु्रव चरित्र, 26 को प्रहलाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष, 27 को श्रीराम एवं कृष्ण जन्मोत्सव, 28 को बाललीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 29 को रासलीला एवं रूक्मणी विवाह तथा सोमवार 30 दिसंबर को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं हवन-पूजन के साथ पूर्णाहुति होगी।
साध्वी कृष्णानंद ने कहा कि यदि हमारे विचार शुद्ध होंगे तो कर्म भी श्रेष्ठ बनेंगे। कर्म से ही हमारा स्वभाव और स्वभाव से ही श्रेष्ठ चरित्र का निर्माण होगा। चरित्र से ही प्रारब्द्ध बनता है। जिस तरह गंदे कपड़े धोने के लिए डिटर्जेंट की जरूरत होती है, उसी तरह मन की मलीनता को दूर करने के लिए सत्संग रूपी डिटर्जेंट भी जरूरी है। भागवत सनातन और हिंदू धर्मावलंबियों के लिए प्राण है। बार बार भागवत कथा श्रवण से हमारे मन मस्तिष्क पर श्रेष्ठ विचारों की छाप उसी तरह बन जाती है, जिस तरह कुए के पत्थर पर रस्सी के निशान। भागवत तो देवताओं के लिए भी दुर्लभ कथा है। आज तिजोरियां तो बड़ी हो गई है लेकिन हमारे मन सिकुड़ते जा रहे हैं। अपने धन का परमार्थ और सेवा के कार्यों में उपयोग करना ही मानव जीवन की धन्यता होती है।
इन्दौर । सांवेर रोड़ स्थित भारतीय संस्कृति षिक्षा संस्थान ट्रस्ट विश्वनाथ धाम परिसर पर 24 से 30 दिसंबर तक श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ, नानी बाई रो मायरो एवं भक्तमाल कथा का संयुक्त आयोजन प्रतिदिन दोपहर 12 से संध्या 4 बजे तक वृंदावन के प्रख्यात महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद की सुशिष्या साध्वी कृष्णानंद के श्रीमुख से होगा।संयोजक मीरा-सुभाष गोयल, ट्रस्ट के राधेश्याम शर्मा गुरूजी एवं मुकेश कचोलिया ने बताया कि मंगलवार 24 दिसंबर को गणेश पूजन एवं भागवत महात्यम, 25 को शुकदेव-परीक्षित मिलन, धु्रव चरित्र, 26 को प्रहलाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष, 27 को श्रीराम एवं कृष्ण जन्मोत्सव, 28 को बाललीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 29 को रासलीला एवं रूक्मणी विवाह तथा सोमवार 30 दिसंबर को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं हवन-पूजन के साथ पूर्णाहुति होगी। कथा स्थल पर भक्तों की सुविधा के लिए पेयजल, सुरक्षा, रोशनी, साफ-सफाई, प्राथमिक चिकित्सा एवं निःशुल्क वाहन पार्किंग आदि के समुचित प्रबंध किए गए हैं। कथा के दौरान विभिन्न धर्मस्थलों के संत-विद्वान भी आएंगे।
इन्दौर । सृष्टि में फल-फूल, वनस्पति और साग-सब्जी की आपूर्ति करने वाली देवी मां शाकम्भरी का जयंती महोत्सव शुक्रवार 10 जनवरी को धूमधाम से बायपास स्थित बिजालिया रिसोर्ट गार्डन पर मनाया जाएगा। महोत्सव में इस बार भी स्थापना पूजन, मंडल पूजन, दुर्गा सप्तशतीपाठ एवं मां शाकम्भरी के मंगलपाठ एवं कन्यापूजन के बाद तांडव आरती सहित अनेक अनुष्ठान होंगे। महोत्सव का यह लगातार बीसंवा वर्ष है।
श्री शाकम्भरी सेवा ट्रस्ट इन्दौर के अध्यक्ष किशनलाल ऐरन, मंत्री दलाल अनिल खंडेलवाल, गोपालदास जिंदल एवं राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि बिजालिया रिसोर्ट गार्डन पर सुबह 9 बजे स्थापना पूजन, 9.30 बजे मंडल पूजन के बाद 10.30 बजे से दुर्गा सप्तशती पाठ एवं दोपहर 2.30 बजे से श्रीमती ममता गर्ग के निर्देशन में शाकम्भरी मंगल पाठ के बाद सांय 6 बजे कन्याओं का पूजन और सांय 7 बजे तांडव आरती एवं महाज्योत तथा भजन के आयोजन होंगे। 1008 दीपों से तांडव आरती इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगी। श्रद्धालु भी 21 थाली एवं 101 दीपों से आरती करेंगे। मीडिया प्रभारी हरि अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव की दिव्यता को देखते हुए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिनमें अजय त्रिवेदी छप्पन भोग, कविता-अभिषेक एवं पलक-जयेश अग्रवाल मंगलपाठ, योगें्रद अग्रवाल बरूफाटक रात्रि जागरण, सरोज अग्रवाल एवं रूपल अग्रवाल मंच सज्जा, कल्याणमल खंजाची, हरिनारायण बंसल, चंदू गोयल एवं रमेश ऐरन सनावद महाप्रसादी तथा गोपाल बंसल एवं जयेश अग्रवाल मंच व्यवस्था समिति के प्रभारी मनोनीत किए गए है। अर्थ संग्रह समिति में गोपाल जिंदल, राजेंद्र खंडेलवाल, महाप्रसादी व्यवस्था समिति में गोपाल अग्रवाल, रामप्रसाद सोनथलिया, राजेश खंडेलवाल एवं नारायण खंडेलवाल शामिल किए गए हैं। शहर में पिछले 19 वर्षों से यह महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें 10 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होते हैं। महिलाएं चुनरी ओढकर देवी को सुहाग सामग्री भी समर्पित करेंगीं। इस मौके पर मां शाकम्भरी के दरबार की स्थापना तथा मनोहारी श्रृंगार कर पुष्पबंगला भी श्रृंगारित किया जाएगा।
इन्दौर । देश में लगातार तीसरे साल स्वच्छता में अव्वल रहने वाले इन्दौर के सफल रहने के मूल में प्रशासन के साथ आम जनता की भी कंधे से कंधा मिलाकर भागीदारी रही है। घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचड़े को अलग अलग रखने और नगर निगम द्वारा उपलब्ध करवाये गये कचरा वाहनों में निर्धारित खंडों में डालने में आम नागरिकों खासतौर से गृहणियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नगर निगम ने जैव अपशिष्ट के लिये भी कचरा वाहनों में अलग से डिब्बा लगाया है जिससे घरों से निकलने वाले डायपर, सेनेटरी नेपकिन आदि डाले जाते हैं। देवास में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के सहायक निदेशक मधुकर पवार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि घरों से निकलने वाले गीले कचरे से 30 हजार से अधिक परिवार खाद बना रहे हैं। पवार यहां नेहरू युवा केंद्र, देवास की मेजबानी में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में मध्यप्रदेश सहित देश के 12 राज्यों से युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे।
थ्री आर यानि रिड्यूज, रियूज और रिसायकिल की जानकारी देते हुये पवार ने बताया कि इन्दौर में थ्री आर के बारे जन जागरूकता के लिये प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किये हैं। अब सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है। अनेक सामाजिक संगठन सामाजिक और पारिवारिक कार्यों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते हुये अन्य लोगों के लिये मिशाल पेश कर रहे हैं। नगर निगम ने भी एक बर्तन बैंक बनाया है जिससे कोई भी नागरिक अथवा संगठन इन बर्तनों का बिना किराया चुकाये उपयोग कर रहे हैं। पवार ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम ने घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे के निपटान के लिये माकूल व्यवस्था की है।
गीले कचरे से खाद बनाई जा रही है। सब्जी मंडी से निकलने वाले अपशिष्ट से बायो सी.एन.जी. बनाई जा रही है। इन्दौर में स्वच्छता के लिये किये गये कार्यों और नवाचारों को जानने के लिये प्राय: देश के अधिकांश शहरों के अधिकारी और जन प्रतिनिधि यहां का जायजा ले चुके हैं। पवार ने घर में ही मटके में गीले कचरे से खाद बनाए की विधि और ई-वेस्ट के सुरक्षित निपटान के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के आरम्भ में नेहरू युवा केंद्र, बुरहानपुर के जिला युवा समंवयक श्री पंकज ने स्वच्छ भारत अभियान की संक्षिप्त जानकारी दी।
इन्दौर । रियल इवेंट्स द्वारा आयोजित मालवा रत्न सम्मान में हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए पूरे देश में अलख जगाने वाले, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिन्दी योद्धा डॉ.अर्पण जैन 'अविचल' को मालवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि 100 वर्ष पहले इसी मालवा की धरती से 29 मार्च 1918 को साहित्य समिति की नींव रखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का संकल्प लिया था और आज 100 वर्षों बाद भी हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने का संकल्प लेकर सम्पूर्ण राष्ट्र में क्रांति भी मालवा की धरती इन्दौर से ही डॉ.अर्पण जैन अविचल के माध्यम से आरंभ हुई जो आज तक लगभग 11 लाख से अधिक समर्थकों तक पहुँच चुकी हैं।
मालवा की गम्भीर धरती सदा से ही रत्नों की खान है। इसी योगदान और संघर्ष के चलते संस्था द्वारा डॉ.जैन को मालवा रत्न सम्मान दिया हैं। डॉ.जैन के साथ संस्थान के संवाद सेतु पंकज शर्मा को भी मालवा रत्न सम्मान मिला है। संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय महासचिव कमलेश कमल, कार्यकारिणी सदस्य शिखा जैन, गणतंत्र ओजस्वी, मुकेश मोलवा, अंजलि वैद सहित दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रिंकल शर्मा आदि सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर अभिनंदन किया।
भोपाल । शहर के नागरिको को स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण सरंक्षण, स्वास्थ्य, खेलकूद, व्यायाम आदि के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने तथा आपसी मेल-मिलाप कर बेहतर सामाजिक सौहार्द बनाने के दृष्टिगत आयोजित "दे ताल-भोपाल" में शहर के नागरिकों ने बड़ी संख्या में बोट क्लब पहुंचकर विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ ही योगा, व्यायाम आदि में भाग लिया और मंच से सांस्कृतिक एवं मनोरंजक प्रस्तुतियां भी दी।
नगर निगम भोपाल द्वारा बी.सी.एल.एल. एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित "दे ताल भोपाल" के दूसरे आयोजन में बड़ी संख्या में शहर के नागरिकों ने बोट क्लब वन बिहार रोड पर विभिन्न खेलों जैसे फुटबॉल, गली क्रिकेट, बैडमिंटन, पिट्टु, फ्रीस्बी, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, रस्सीकूद, स्केटिंग, साईकिलिंग के अलावा स्वास्थ्य तथा फिटनेस संबंधी गतिविधियों जुम्बा, एरोबिक्स एवं योगा आदि का लुत्फ उठाया।
जबलपुर. एमपी के जबलपुर जिला अंतर्गत बरगी बायपास पर आज रविवार की तड़के घना कोहरा के चलते बस व ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद बस पलट गई, जिससे उसमें सवार 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बस कटनी से चलने वाली पवन ट्रेवल्स की थी, जो कि बालाघाट जा रही थी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह घटना रात 2 बजे के लगभग हुआ, जब जबलपुर की ओर से बस सिवनी की ओर जा रही थी, जबकि सिवनी ओर से तेज रफ्तार बस जबलपुर की ओर आ रहा था, तभी अचानक बरगी थाना अंतर्गत बरगी बाईपास के पास नागपुर से आने वाले ट्रक से टकरा गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई . देर रात हुए इस हादसे में यात्रियों की चीखों और आवाज सुनकर बरगी के ग्रामीणों पहुचे और उन्होंने मदद की तथा शासन प्रशासन को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन द्वारा बस को सीधी कर यात्रियों की जान बचाई .इस घटना में बताया जा रहा है एक बच्ची समेत दो पुरुष और एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा लगभग 30 से 35 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस से मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है. मौके पर पहुंचे एसपी अमित सिंह ने बताया कि हादसे की इसकी जांच की जा रही है एवं घायलों के परिजनों को तत्काल जानकारी देने की कोशिश की जा रही है.
राजगढ़ . एमपी में सरकार भाजपा की हो फिर कांग्रेस की गाय हमेशा से सियासत का केंद्र रहीं है, लेकिन राजनैतिक दल उनके उत्थान के लिए कोई कदम उठाते नहीं दिखते. यही कारण है कि प्रदेश के राजगढ़ जिले में 60 गायों की मौत हो गई. घटना की जांच शुरू हो गई है. वहीं इतनी अधिक संख्या में गायों की गौशालाओं के अंदर मौत होने से हड़कम्प मच गया है.
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर व श्री कृष्ण गौ शाला में गायों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. खिलचीपुर नगर व नगर की श्री कृष्ण गौ शाला में करीब 6 दिनों में 60 से अधिक गायों की मौत से हड़कम्प मचा हुआ है. शनिवार की अगर बात करें तो एक दिन में खिलचीपुर में करीब 15 गायों की मौत हुई है.
जिसमें से खिलचीपुर की श्री कृष्ण गौ शाला में 7 गायों की मौत हुई है. जिनके शव गौ शाला में थे. इसी श्री कृष्ण गौ शाला में बरसात में करीब 300 अधिक गायों की मौत हुई थी. बावजूद उसके अब फिर से गौ शाला व नगर में गायों की मौत सिलसिला शुरू हो चुका है. कुछ लोगों का कहना है कि पशु चिकित्सक सूचना के बाद भी समय पर नगर में बीमार गायों का इलाज करने नहीं पहुंचते हैं. और इलाज के आभाव में गायों की मौत हो जाती है पशु चिकित्सक का कहना है कि ठंड, भूख, व पॉलीथिन खाने से गायों की मौत हो रही है. हालांकि गायों की मौत क्यों? और कैसे हो रही है?