Notice: Undefined property: Joomla\CMS\Object\CMSObject::$id in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/k2/sppagebuilder/sppagebuilder.php on line 85

Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 24

Lenovo Ego Review : क्या फुल पैसा वसूल है 1,999 रुपये वाली यह स्मार्टवॉच Featured

Lenovo Ego डिजिटल स्मार्टवॉच को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। इसका दावा खुद कंपनी ने अपने एक बयान में किया था कि लॉन्चिंग के चार दिन बाद ही Lenovo Ego आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। Lenovo Ego की इस डिजिटल स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है। लेनोव इगो सिर्फ एक ही कलर वेरियंट ब्लैक में उपलब्ध है। Lenovo Ego की सबसे ज्यादा इसकी बैटरी को लेकर है। तो आइए रिव्यू में जानते हैं कैसी है 2,000 रुपये वाली स्मार्टवॉच Lenovo EGO?
 
 

Lenovo Ego डिजिटल स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन

Lenovo Ego
इस स्मार्टवॉच में 1.6 इंच की डिस्प्ले है। इसके अलावा इसका वजन 45 ग्राम है। लेनोवो की यह स्मार्टवॉच वाटर रेसिस्टेंट है और 50 मीटर गहरे पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगी। इस स्मार्टवॉच से आप फोन के जरिए फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। फोटो क्लिक करने के लिए आपको लेनोवो लाइट एप में जाकर टेक फोटो के विक्लप पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फोन में कैमरा ओपन हो जाएगा। अब आप जैसे ही हाथ को ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर की हिलाएंगे तो फोटो क्लिक हो जाएगी। यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईफोन दोनों को सपोर्ट करती है। यह Lenovo Life एप से कंट्रोल होती है। इसमें हर्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर है। इसमें आप अलार्म भी लगा सकते हैं। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने 20 दिन का दावा है। इसमें कलर डिस्प्ले नहीं है। इस स्मार्टवॉच में आपको ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले मिलेगी।  ये भी पढ़ेंः Amazfit Verge Lite Review: क्या खरीदने लायक है कम कीमत में प्रीमियम फीचर वाला यह स्मार्टवॉच

Lenovo Ego डिजिटल स्मार्टवॉच की डिजाइन और डिस्प्ले

Lenovo Ego Review
लेनोवो की इस स्मार्टवॉच की बॉडी की बात करें तो बॉडी प्लास्टिक और रबड़ से बनी है। इसमें लगी स्ट्रिप या बेल्ट रबड़ की है और प्लास्टिक के मिश्रण से बनी है। इस्तेमाल करने में घड़ी आरामदायक है। यह स्मार्टवॉच काफी हद तक स्पोर्ट्स वॉच की तरह लगती है। इस स्मार्टवॉच में एक ही फेस है तो आपको इसी से संतोष करना होगा। यह एक यूनिसेक्स स्मार्टवॉच है। लेनोवो की इस स्मार्टवॉच की बात करें तो वैसे तो कहने के लिए लेनोवो ने एक सस्ता स्मार्टवॉच बाजार में पेश किया है लेकिन इसमें स्मार्टवॉच के बहुत सारे फीचर्स नहीं है। साथ ही अधिकतर फंक्शन एप के जरिए काम करते हैं। 

Lenovo Ego डिजिटल स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस

lenovo life
उदाहरण के तौर पर व्हाट्सएप, जीमेल जैसे एप्स के नोटिफिकेशन आने पर स्मार्टवॉच में पता तो चलता है, लेकिन स्मार्टवॉच से यह पता नहीं चल पाता कि नोटिफिकेशन या मैसेज में है क्या, दूसरे शब्दों में कहें तो इस स्मार्टवॉच में आप मैसेज या कोई नोटिफिकेशन पढ़ नहीं सकते। यही हालत कॉलिंग के साथ भी है। कहीं से फोन आने पर स्मार्टवॉच पर कॉल लिखकर आता है तो यह वाइव्रेट करती है लेकिन यह पता नहीं चलता कि फोन आया कहां से है। इस स्मार्टवॉच की डिजाइन की बात करें तो यह देखने में किसी स्पोर्ट्स वॉच की तरह लगती है। नोटिफिकेशन आने पर ही आपको स्मार्टवॉच का एहसास होगा वरना आपको लगेगा ही नहीं कि आप एक स्मार्टवॉच इस्तेमाल कर रहे हैं। 

स्लीप और स्टेप काउंटर जैसे फीचर्स से है लैस

lenovo life
लेनोवो की इस स्मार्टवॉच में लाइट, स्टार्ट, रीसेट और मोड नाम से चार बटन हैं। स्मार्टवॉच लेनोवो लाइट एप को सपोर्ट करती है। एप से आप नोटिफिकेशन को कंट्रोल कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में हर्ट रेट मॉनिटर दिया गया है जो बखूबी काम करता है। इसमें दिए गए लाइट वाले बटन से डिस्प्ले की लाइट जलाकर समय और हर्ट रेट को देख सकते हैं। स्लिप ट्रैकिंग भी यह घड़ी अच्छे से करती है जिसकी पूरी जानकारी आप एप से निकाल सकते हैं कि पिछली रात आप कुल कितनी देर सोए और उसमें से भी कितनी देर आपने गहरी नींद ली।  इसका वजन 45 ग्राम है। इसके साल एक साल वारंटी मिलेगी। यह स्मार्टवॉच सिर्फ एक ही कलर वेरियंट ब्लैक में मिलेगा। यह स्मार्टवॉच स्टेप भी काउंट करती है लेकिन इसका पता आपको एप में ही चलेगा। घड़ी इसके बारे में कुछ नहीं बताएगी।

हर्ट रेट मॉनिटर के साथ 12 दिनों का है बैटरी बैकअप

Lenovo Ego Review
साथ ही इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों डिवाइस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 2 घंटे तक का वक्त लगता है। अब बैकअप की बात करें तो इसकी बैटरी 24x7 हर्ट रेट मॉनिटर करने पर 12 दिन तक साथ देती है, वहीं यदि आप लगातार हर्ट रेट मॉनिटर नहीं करते हैं तो आपको 20 दिनों तक का बैकअप मिल सकता है। तो कुल मिलाकर कह सकते हैं लेनोवो ने कम कीमत में एक बढ़िया स्मार्टवॉच बाजार में उतारा है। बैटरी और डिजाइन और परफॉर्मेंस को लेकर कोई शिकायत नहीं है, लेकिन यदि कंपनी ने नोटिफिकेशन फीचर्स को और बेहतर किया होता तो और बढ़िया रहता। यदि आप कोई फिटबैंड खरीदने की सोच रहे हैं उसकी जगह आप लेनोवो इगो (Lenovo Ego) को खरीद सकते हैं।

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 321
Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक