Notice: Undefined property: Joomla\CMS\Object\CMSObject::$id in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/k2/sppagebuilder/sppagebuilder.php on line 85

Notice: Only variables should be assigned by reference in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 24

Apple ने लॉन्च किए iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max, कीमत 50,000 से शुरू Featured

एप्पल ने iphone 11, iphone 11 Pro और iphone 11 Pro Max को लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ आईफोन के दीवानों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। मंगलवार रात आयोजित हुए इवेंट में ऐप्पल ने इन तीन आईफोन के साथ ही ऐप्पल आरकेड वीडियो गेम, iPad 7th जनरेशन और ऐप्पल वॉच सीरीज 5 लॉन्च की। इसके अलावा Apple TV+ पर आने वाली सीरीज के बारे में बताया गया है। आइये जानते हैं  iphone 11, iphone 11 Pro और iphone 11 Pro Max के फीचर्स और कीमत के बारे में।
 
 
iPhone 11
आईफोन 11 में 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। फोन में iPhone X जैसा नॉच है। iPhone 11 में डुअल कैमरा दिया गया है. एक वाइड कैमरा है. अल्ट्रा वाइड कैमरा है. iPhone 11 में A13 Bionic Chip दिया गया है। iPhone 11 की बैटरी पावरफुल है और ये iPhone XR के मुकाबले 1 घंटे ज्यादा बैकअप देगी। आईफोन 11 की शुरुआती कीमत 699 डॉलर (लगभग 50,200 रुपये) रखी गई है।
 
iPhone 11 Pro
आईफोन 11 के बारे में कंपनी ने कहा कि ये अब तक का सबसे अच्छा आईफोन है। इस बार आईफोन में फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया ट्रिपर रियर कैमरा है। पहला कैमरा 12MP F1.8 lens के साथ आता है, दूसरा 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा F2.4 lens और तीसरा 12 जूम लेंस कैमरा F2.0 lens के साथ। फोन में 4K रिकॉर्डिंग होगी। iOS 13 में फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए फीचर्स दिए गए हैं.  iPhone 11 Pro की कीमत 999 डॉलर  (लगभग 72,000 रुपये) से शुरू होगी।
 
iPhone 11 Pro Max
iPhone 11 Pro Max में सबसे बड़ी डिस्प्ले दी गई है. इसमें Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है.  इस फोन में पिछले वर्जन के मुकाबले 4 से 5 घंटों का एक्स्टा बैकअप बैकअप शामिल किया गया है। इस फोन के बाकी फीचर्स आईफोन प्रो के जैसे ही है।  iPhone 11 Pro Max को $1099 (लगभग 79,000 रुपये) में लॉन्च किया है।

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 321
Rate this item
(0 votes)

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक