टेक्नोलॉजी

टेक्नोलॉजी (89)

नई दिल्ली।  चीन की मशहूर स्मार्टफोन कंपनी रियलमी का पहला स्मार्ट टीवीइसी लांच होने को तैयार है। कंपनी अपना पहला स्मार्ट टीवीइसी महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में पेश करने वाली थी। चीन में कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट कैंसल कर दिया गया, जिससे कंपनी अपना स्मार्ट टीवी लॉन्च नहीं कर सकी। अब कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी की नई लॉन्चिंग डेट तो नहीं बताई, लेकिन रियलमी इंडिया के सीईओ ने माधव सेठ ने यह कन्फर्म कर दिया है कि भारत में यग टीवी 2020 की दूसरी तिमाही में लॉन्च की जाएगी।
माधव सेठ ने यह भी कंफर्म किया कि कंपनी का पहला रियलमी फिटनेस बैंड 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह बैंड हार्ट रेट मॉनिटर, ओल्ड स्क्रीन और बिल्ट इन यूएसबी कनेक्टर के साथ आएगा। रियलमी की टेलिविजन रेंज एनड्रायड पर चलने वाली हो सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह नेटफ्लिक्स और दूसरे पॉप्युलर कंटेंट प्लैटफॉर्म के सपॉर्ट के साथ आती है या नहीं। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने हाल में कन्फर्म किया है कि ब्रैंड किफायती फिटनेस बैंड लॉन्च करने पर काम कर रहा है और यह शाओमी के एमआईबैंड को कड़ी टक्कर दे सकता है। फिलहाल, देश के किफायती फिटनेस बैंड सेगमेंट में शाओमी के एनआई बैंड का दबदबा है। कंपनी ने हाल में एमआई बैंड 4 लॉन्च किया है। इस सेगमेंट में रियलमी की एंट्री से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। रियलमी ने पहले ही भारत में अपना पहला ट्रूली वायरलेस इयरफोन रियलमी बड्स एयर लॉन्च किए हैं। फिटनेस बैंड और स्मार्ट टेलिविजन सेगमेंट में रियलमी की एंट्री निश्चित रूप से शाओमी को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी ए71 फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। यह एक मात्र वैरिएंट है और इसकी कीमत 29,999 रुपये है। Galaxy A71 स्मार्टफोन प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश सिल्वर और प्रिजम क्रश ब्लू कलर में मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी ए71 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसी के साथ सैमसंग की पॉप्युलर Galaxy A सीरीज में एक और फोन जुड़ गया है। यहा Samsung Galaxy A71 का डिजाइन गैलेक्सी ए51 की तरह है। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 25W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

Samsung Galaxy A71 के स्पेसिफिकेशन
- Samsung Galaxy A71 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में पतले बेजल वाला Infinity-O- Super AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है।
- डुअल-सिम सैमसंग गैलेक्सी ए71 एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है।
- सैमसंग के इस फोन में Snapdragon 730 (8nm) चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
- स स्मार्टफोन को केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है।
- कैमरे की बात करें तो फोन के फ्रंट पैनल में पंच-होल कैमरा सेट-अप दिया गया है, जबकि बैक पैनल में L शेप्ड क्वाड कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है।
- स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें Slow-Mo Selfie मोड दिया गया है।
- फोन में 25W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy A71 की कीमत और उपलब्धता
सैमसंग का यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। यह एक मात्र वैरिएंट है और इसकी कीमत 29,999 रुपये है। Galaxy A71 स्मार्टफोन प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश सिल्वर और प्रिजम क्रश ब्लू कलर में मिलेगा। इस स्मार्टफोन की सेल 24 फरवरी से सैमसंग ओपेरा हाउस, samsung.com, रिटेल स्टोर्स और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स के जरिए होगी।

रियलमी सी 3 के 3 जीबी रैम+32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। Realme C3 के 4 जीबी रैम+64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में बेचा जाएगा। Realme के इस स्मार्टफोन की सेल 14 फरवरी से Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी।

Realme ने भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 7 से 8 हजार की कीमत के बीच आने वाले इस फोन में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। Realme C3 स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में 5,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। रियलमी सी3 वाटरड्रॉप नॉच और निचले हिस्से पर पतले बॉर्डर के साथ आता है। रियलमी सी3 मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर, 6.5 इंच के एचडी+ डिस्प्ले और 89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। रियलमी सी3 मार्केट में Realme C2 की जगह लेगा। आइये जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

इसे भी पढ़ें: यह मोबाइल ऐप्स आपके फोन के लिए हो सकते हैं ''खतरनाक''
Realme C3 के स्पेसिफिकेशन
- Realme C3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर चलेगा।
- रियलमी सी 3 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है।
- इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होगी।
- इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।
- Realme C3 डुअल कैमरा स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 2.4 है। एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।
- रियलमी सी 3 की बैटरी 5,000 एमएएच की है।
- कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।

Realme C3 की कीमत और ऑफर्स
रियलमी सी 3 के 3 जीबी रैम+32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। Realme C3 के 4 जीबी रैम+64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में बेचा जाएगा। Realme के इस स्मार्टफोन की सेल 14 फरवरी से Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी। फोन को जल्द ही ऑफलाइन स्टोर्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Nokia 9.2 के बारे में नई जानकारी मिली है, जिसमें पता चला है कि इस फोन में डिस्प्ले के नीचे छिपा हुआ कैमरा हो सकता है  भारत में इस साल पहली छमाही में दस्तक दे सकता है नोकिया का यह फ्लैगशिप मौजूदा नोकिया 9 प्योरव्यू का अपग्रेड हो सकता है

अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा सेटअप का यह काम फिलहाल शुरुआती दौर में चल रहा है पहले खबर थी कि HMD Global इस फोन के लॉन्च को साल के आखिर तक के लिए टाल सकती है, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट ने इस फोन के 2020 की पहली छमाही में लॉन्च होने का दावा किया था

टिप्सटर Nokia_anew ने एक ट्वीट से जानकारी दी है कि एचएमडी ग्लोबल अपने आगामी नोकिया 9.2 फ्लैगशिप में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दे सकती है बताते चलें कि यह तकनीक अभी शुरुआती दौर में है और अभी तक इसका प्रोटोटाइप भी तैयार नहीं किया गया है

अंडर-डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी में कंपनी सेल्फी कैमरा को बिना किसी प्राकर के कटआउट के डिस्प्ले के अंदर सेट करती है थोड़ी दूर से देखने में फोन में सेल्फी कैमरा शामिल होने का पता भी नहीं चलता है नोकिया ही नहीं, ओप्पो और शाओमी भी अपने आगामी स्मार्टफोन में इस टेक्नोलॉजी को शामिल करने में लगे हैं

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल को आज किन-किन लोगों ने, कितने लोगों ने विजिट किया है तो यह जानना बेहद आसान है। हम यहां नीचे कुछ ऐसे आसान टिप्स देंगे जिनकी सहायता से आप यह जान पाएंगे कि आपकी एफबी प्रोफाइल को कौन-कौन लोग विजिट कर रहे हैं।

 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बात करें तो सबसे अधिक प्रचलित फेसबुक ही है। प्ले स्टोर पर इसे 5 अरब से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। जाहिर तौर पर यहां लोग अक्सर अपने दोस्तों / परिचितों की प्रोफाइल चेक करते रहते हैं कि आज उन्होंने क्या एक्टिविटी की है। ऐसे में उत्सुकता होती है कि आखिर कौन हमारी प्रोफाइल देख रहा है?
 
 
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल को आज किन-किन लोगों ने, कितने लोगों ने विजिट किया है तो यह जानना बेहद आसान है। हम यहां नीचे कुछ ऐसे आसान टिप्स देंगे जिनकी सहायता से आप यह जान पाएंगे कि आपकी एफबी प्रोफाइल को कौन-कौन लोग विजिट कर रहे हैं।
पहला तरीका
 
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गूगल का क्रोम ब्राउजर खोलना होगा। उसके बाद आपको अपने फेसबुक को इसमें खोलना होगा। आप यूजरनेम और पासवर्ड डालकर अपने फेसबुक को गूगल क्रोम में खोल सकते हैं। जब आपकी फेसबुक खुल जाए तो आप ctrl+u (control u) एक साथ दबाएँ या राइट क्लिक करेंगे तो आप को सबसे नीचे व्यू पेज सोर्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
 
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो यह फेसबुक के बगल वाले टैब में खुल जाएगा। फिर आपको उस उस में जाना होगा। यहां से आप को कंट्रोल F दबाना होगा। इसके बाद इस को (“INITIALCHATFRIENDSLIST”) को आपको कंट्रोल F वाले सर्च बॉक्स में डालना होगा। जैसे भी आप यह कोड डालकर एंटर दबाएंगे तो आपको कुछ नंबर्स वाली लिस्ट दिखाई देने लगेगी। यह सारे नंबर कोड उन व्यक्तियों के फेसबुक प्रोफाइल की है जिन्होंने आपकी फेसबुक प्रोफाइल को विजिट किया है।
 
यहाँ से आप कोई भी नंबर का कोड उठाइए और अपने फेसबुक www.facebook.com/ के आगे डालिये और एंटर दबाइये। एंटर दबाने के बाद जिस व्यक्ति की यह फेसबुक आईडी है वह खुल जाएगी और आप नाम सहित उस व्यक्ति के प्रोफाइल को देख पाएंगे। जिसने आपको विजिट किया है। देखें यह स्क्रीन-शॉट: http://prntscr.com/qeynuo
 
दूसरा तरीका
 
इसके लिए आपको गूगल क्रोम में जा कर Facebook Flat सर्च करना होगा। यहाँ आपको Flatbook- Google Chrome एक्सटेंशन का ऑप्शन दिखेगा। अब आप इस पर क्लिक करेंगे। इस पेज पर कोने में आपको add to chrome का ऑप्शन दिखेगा। अब आपको इस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको added to chrome का मैसेज मिलेगा। इसके बाद आपको नए टैब में फेसबुक ओपन करना होगा।
आप देखेंगे कि आपका फेसबुक पेज नए तरह से दिख रहा है। इसके लेफ्ट में आपको सारे ऑप्शन दिए गए रहेंगे। यहीं पर आपको एक दूरबीन का आईकॉन दिखेगा जहाँ क्लिक करने पर आपको पता चल जायेगा कि किस- किस ने आपके प्रोफाइल पर विजिट किया है। हालाँकि यहाँ से आपको यह पता नहीं चल पायेगा कि किसने कितनी बार आपकी प्रोफाइल देखी है।
 
तो इन दोनों तरीकों से ही आप अपने फेसबुक प्रोफइल पर नजर रखने वाले व्यक्तियों के बारे में आसानी से जान पाएंगे।
 
वैसे भी इसकी उत्सुकता हर एक के मन में रहती ही है कि अपनी प्रोफाइल देखने वाले व्यक्तियों को जान लें कि वह आखिर कौन है जो आपकी प्रोफाइल को देख रहा है।
 
मिथिलेश कुमार सिंह

मशहूर स्मार्टफोन कंपनी नोकिया (Nokia) के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी की शानदार सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में नोकिया के टीवी की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट मिलेंगे। अगर ग्राहक एचएसबीसी के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से टीवी की खरीदारी करते हैं, तो उन्हें पांच फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही नोकिया के स्मार्ट टीवी पर नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस टीवी को बीते वर्ष दिसंबर में लॉन्च किया था। तो आइए जानते हैं नोकिया स्मार्ट टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
नोकिया स्मार्ट टीवी की कीमत
कंपनी ने 55 इंच डिस्प्ले वाले 4के स्मार्ट टीवी की कीमत 41,999 रुपये रखी है। वहीं, यह टीवी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। ऑफर्स की बात करें तो कंपनी ग्राहकों को इस टीवी पर पूरे एक साल की वारंटी देगी। वहीं, फ्लिपकार्ट का कहना है कि ग्राहकों को नोकिया के स्मार्ट टीवी के साथ प्रोटेक्शन कवर मिलेगा, जिसकी 2,999 रुपये कीमत है। साथ ही कंपनी ने आगे कहा है कि इससे ग्राहकों को अच्छी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी।
नोकिया स्मार्ट टीवी की स्पेसिफिकेशन
यूजर्स को नोकिया के इस टीवी में  55 इंच का अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। कंपनी ने इस टीवी की स्क्रीन में बेजल-लेस डिजाइन दिया है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस टीवी में क्वॉडकोर चिपसेट के साथ 2.25 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कंपनी ने शानदार साउंड क्वालिटी के लिहाज से इस टीवी में इंटेलिजेंट डिमिंग टेक्नॉलजी, डॉल्बी विजन और HDR 10 जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इस टीवी में जेबीएल की साउंड टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, गूगल असिस्टेंट और यूट्यूब की सुविधा मिलेगी।

भारतीय टैलिकॉम कंपनी एयरटेल ने लद्दाख के 26 गावों में 4जी और 2जी सेवा शुरू की है. इसी के साथ ही एयरटेल देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है जिसने इस क्षेत्र में यूजर्स को इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई है. आपको बता दें कि कुल मिला कर 150 किलोमीटर के क्षेत्र में ये सर्विस शुरू की गई है और इनमें कारगिल-बटालिक-हनुथांग स्कूबूशोन और खलसि आदि के क्षेत्र शामिल हैं. भारती एयरटेल के अपर नॉर्थ के CEO मनु सूद ने अपने बयान में कहा है कि यह लद्दाख के लोगों के लिए नए साल का तोहफा है.

लद्दाख के 26 गांवों में 4G और 2G सेवा शुरू होने के बाद वहां के लोग वीडियो स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे और हाई-स्पीड इंटरनेट चला सकेंगे. कम्पनी डिजिटल इंडिया के तहत लद्दाख में निवेश करती रहेगी.  आपको बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने प्रोजैक्ट लीप के तहत दिसम्बर 2017 में लद्दाख के लेह, कारगिल और द्रास में अपनी 4G सर्विस को शुरू किया था.

2020 में नए गैजेट बाजार में लॉन्च करने  के लिए टेक कंपनियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. चीनी कंपनी श्याओमी, वनप्लस, रियलमी और ओप्पो अपने नए डिवाइस बाजार में उतारने को लेकर बेहद उत्सुक हैं. वनप्लस अपने 8 सीरीज स्मार्टफोन को 2020 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है जबकि रियलमी जनवरी में रियलमी X50 को साल के शुरुआती महीने में ही लॉन्च करने की तैयारी में है.

साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग भी नए साल में गैलेक्सी नोट 10 लाइट, गैलेक्सी एस11 और गैलेक्सी एस10 लाइट जैसी फ्लैगशिप स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी. इनमें से ज्यादातर फोन में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलेगा यानी कहा जा सका है कि 2020 में ज्यादा फोकस फोल्डेबल फोन और पंच होल कैमरे पर रहेगा.
नए साल में धूम मचाएंगे ये स्मार्टफोन...

2020  की दू्सरी तिमाही में लॉन्च होंगी वनप्लस 8 सीरीज

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन कंपनी 2020 की दूसरी तिमाही में अपनी वनप्लस 8-सीरीज लॉन्च कर सकती है. इसमें वनप्लस 8 और वनप्लस 8 लाइट शामिल है जिसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले शामिल है. इसके प्रो-वैरिएंट में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. इन डिवाइस में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन मिल सकती है. प्रो और स्टैंडर्ड वैरिएंट में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी वहीं इसके लाइट वर्जन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट मिलेगा.

लीक रिपोर्ट के मुताबिक. वनप्लस 8 और 8 प्रो में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं. इसके अलावा इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है. हालांकि वनप्लस 8 लाइट में मीडियाटेक डिमेनसिटी 1000 प्रोसेसर समेत 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलने की उम्मीद है.

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 8 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 10X हाइब्रिड जूम वाला टेलिफोटो लेंस और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलेगा. जबकि वनप्लस 8 प्रो में चौथा कैमरा लेंस भी मिलेगा जो 3D ToF सेंसर हो सकता है. सीरीज एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करेगी और सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. भारत में सीरीज की शुरुआती कीमत 30 हजार रुपए तक हो सकती है.

पहली तिमाही में डेब्यू करेगा श्याओमी रेडमी 9

2020 की पहली तिमाही में चीनी टेक कंपनी श्याओमी रेडमी 9 ग्लोबली डेब्यू करेगा. इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद यह भारत में कदम रखेगा. फिलहाल इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर, 6.6 इंच की डॉट नॉज डिस्प्ले, 4 जीबी तक की रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा. इसे रेडमी 8 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा. रेडमी 8 ने अक्टूबर 2019 में भारत में डेब्यू किया था. इसकी कीमत 7,999 रुपए है.

18 फरवरी को लॉन्च होगी सैमसंग गैलेक्सी एस11 स्मार्टफोन सीरीज

सैमसंग अपनी मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी एस11 को नए साल में लॉन्च करेगी. इसे 18 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में लॉन्च किया जा सकता है. सीरीज में गैलेक्साी एस11ई, गैलेक्सी एस11, गैलेक्सी एस11+ मॉडल शामिल होंगे. इस इवेंट में कंपनी अपने दूसरे फोल्डेबल फोन को भी लॉन्च कर सकती है. गैलेक्सी एस11 में 108 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा जिसमें 5x ऑप्टिकल जूम का फीचर मिल सकता है. अमेरिकी बाजार में इसे स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है जबकि यूरोपियन मार्केट में इसे एक्सीनोस 990 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फोन में 5000 एमएएच बैटरी मिलने की उम्मीद है.

पहली तिमाही में लॉन्च होगा हुवावे पी40
चीनी कंपनी हुवावे नए साल की पहली तिमाही में पी40 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. पहले इसे यूरोप में लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस मार्च 2020 में लॉन्च किया जा सकता है. फोन में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी.

इसके अलावा फोन में 6.57 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो 2K रेजोल्यूशन पर काम करेगा. फोन में किरिन 990 प्रोसेसर, 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक का स्टोरेज मिलाग. फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 सेंसर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा. गूगल एंड्रॉयड ओएस के जगह इसमें कंपनी का ही हार्मोनी ओएस मिलेगा. फोन में 5500 एमएएच बैटरी मिलेगी.

जनवरी में लॉन्च होगा रियलमी X50

चीनी कंपनी रियलमी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी X50 को जनवरी में लॉन्च करेगी. यह कंपनी का पहला फोन होगा जो 5जी कनेक्टिविटी पर काम करेगा. फोन में 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 तकनीक सपोर्ट करने वाली 4500 एमएएच बैटरी, एंड्रॉयड 10 समेत स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर मिलेगा. फोन में 60 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 सेंसर समेत 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर मिलेंगे. फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिल सकता है.

जनवरी में लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट

रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी एस10 लाइट को भी जनवरी 2020 में लॉन्च किया जा सकता है. फोन में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा. फोन में पंच होल डिजाइन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. इसमें क्वालकॉम 855 चिपसेट, एंड्रॉयड 10 ओएस समेत 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4500 एमएएच बैटरी होगी.

गैलेक्सी एस10 लाइट में 8 जीबी रैम के अलावा 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन की कीमत 54 हजार रुपए तक होगी.

पहली तिमाही में लॉन्च होगा ओप्पो फाइंड X2

चीनी कंपनी ओप्पो ने दिसंबर में हुए ओप्पो इन्नो डे 2019 में कंपनी ने X2 के लॉन्चिंग प्लान के बारे में जानकारी दी. यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोससर से लैस होगा. ओप्पो फाइंड X2 को नए साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें सोनी की नई इमेज सेंसर फीचर दिया जाएगा. इस फीचर की मदद से बड़ा सेंसर साइज और पहले से बेहतर फोकस की सुविधा मिलेगी. इसके लिए ओप्पो ने सोनी के साथ साझेदारी की है.

रेडमी के30 प्रो

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी के30 प्रो को मार्च 2020 में लॉन्च किया जा सकता है. इसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है. फोन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट समेत इंटीग्रेटेड 5जी मोडेम मिलेगा. फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा जिसमें पंच होल डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसम मिलेगा जो सोनी IMX686 सेंसर से लैस है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो पंच होल में फिक्स होगा. फोन में 4500 एमएएच बैटरी मिलेगी जो 30W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगी.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट

गैलेक्सी नोट 10 लाइट 2020 में लॉन्च होने वालो टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है. इसमें एक्सीनोस 9810 प्रोसेसर समेत 6 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है. फोन में 6.5 इंच और 6.7 इंच में से किसी एक स्क्रीन साइज में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें स्टोरेज बढ़ाने की भी सुविधा मिलेगी. फोन में एंड्रॉयड 10 ओएस मिलेगा जो सैमसंग के वन यूआई 2  पर बेस्ड होगा. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इसमें एस पेन सपोर्ट भी मिलेगा.

Reliance Jio ने अपने टैरिफ प्रटेक्शन सर्विस को बंद कर दिया है. इस सर्विस की खास बात थी कि इससे यूजर्स को टैरिफ हाइक के बाद भी पुराने प्लान्स मिलते थे. सर्विस के बंद होने के बाद अब यूजर्स को नए प्लान्स से रिचार्ज कराना जरूरी होगा. रिलायंस जियो ने 6 दिसंबर को अपने टैरिफ प्लान्स को पेश किया था. टैरिफ हाइक के बाद रिलायंस जियो के ऑफ-नेट (दूसरे नेटवर्क्स) वॉइस मिनट्स वाले प्लान्स की शुरुआत 129 रुपये से होती है. वहीं, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के यही प्लान 149 रुपये से शुरू होते हैं.

जियो ने टैरिफ प्रटेक्शन प्लान को खासतौर से उन्हीं यूजर्स के लिए पेश किया था जो किसी ऐक्टिव प्लान से नहीं जुड़े थे. वहीं, जिन यूजर्स के नंबर पर कोई प्लान पहले से ऐक्टिव था वे इस ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि नॉन-ऐक्टिव जियो नंबर के लिए अब यह सर्विस बंद हो चुकी है.

टैरिफ प्रटेक्शन प्लान्स के बंद होने के बाद अब नॉन-ऐक्टिव यूजर्स को जियो की टेलिकॉम सर्विस लेने के लिए रिचार्ज कराना होगा. रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान्स की बात करें, तो ये अब 98 रुपये से शुरू होते हैं. कंपनी के ऑफ-नेट कॉलिंग मिनट्स के साथ आने वाले प्लान्स की शुरुआत 129 रुपये से होती है. बता दें कि कंपनी अभी भी यूजर्स से दूसरे नेटवर्क्स पर किए जाने वाली कॉल्स के बदले प्रति मिनट 6 पैसे ले रही है. वहीं दूसरी तरफ एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपने यूजर्स को ट्रू अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट दे रही हैं.

जियो द्वारा लिए जा रहे IUC (इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज) से कई यूजर्स खुश नहीं हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इसका फायदा सीधे तौर पर एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को मिल सकता है. कुछ दिन पहले ही रिपोर्ट आई थी कि अक्टूबर-नवंबर में एयरटेल ने 1 करोड़ 20 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क में जोड़ा है. पिछले कुछ महीनों से एयरटेल हर महीने लगभग 15 लाख नए यूजर जोड़ रहा है.

रियलमी बड्स एयर की कीमत 3,999 रुपये है। रियलमी बड्स एयर की पहली सेल निकल चुकी है। इसकी दूसरी सेल 23 दिसंबर को होगी। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को यलो, ब्लैक और व्हाइट रंग में पेश किया है। इन बड्स को आप फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

 रियलमी ने एप्पल एयरपॉड्स के जैसे दिखने वाले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि बड्स एयर सिंगल चार्ज में 17 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देगा। यह बैकअप ईयरबड्स के लिए दिए गए वायरलेस चार्जिंग केस में मौज़ूद एक्सट्रा चार्ज के ज़रिए मिलेगा। इन ईयरबड्स की खासियत की बात करें तो यह 12 एमएम बास बूस्ट ड्राइवर के साथ आता है। इनमें मल्टी-लेयर कंपोजिट डायफग्राम है। साथ ही कॉलिंग के लिए इनवायरमेंट नॉयज़ कैंसिलेशन सपोर्ट दिया गया है। रियलमी के ये बड्स डुअल चैनल ट्रांसमिशन को भी सपोर्ट करते हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें गेमिंग मोड भी दिया है।

 बड्स एयर वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है, जो कि इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है। बड्स एयर के साथ दिया गया चार्जिंग केस वायरलेस चार्जिंग के साथ काम करता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है। ईयरबड्स को आप कैबल की मदद से भी चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा Buds Air में ऑटो-कनेक्शन सपोर्ट, इन-ईयर डिटेक्शन, दो माइक्रोफोन्स, गूगल असिस्टेंट इंटिग्रेशन और टच कंट्रोल है। ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.0 है। एक ईयरबड का वज़न 4.16 ग्राम है, जबकि चार्ज केस 42.3 ग्राम का है।
Realme Buds Air की कीमत और उपलब्धता
रियलमी बड्स एयर की कीमत 3,999 रुपये है। रियलमी बड्स एयर की पहली सेल निकल चुकी है। इसकी दूसरी सेल 23 दिसंबर को होगी। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को यलो, ब्लैक और व्हाइट रंग में पेश किया है। इन बड्स को आप फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Page 3 of 7

Ads

फेसबुक