×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809

टेक्नोलॉजी

टेक्नोलॉजी (89)

अंतरराष्ट्रीय संस्था 3GPP (थर्ड जनरेशन पार्टनरशिप प्रोजेक्ट) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा विकसित नाविक (नेवीगेशन विद इंडियन कांस्टेलेशन)) यानी भारत के क्षेत्रीय नेविगेशन सिस्टम को मान्यता दे दी है। मतलब कि अब अंतरराष्ट्रीय और देसी मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां नाविक का उपयोग कर पाएंगी। ऐसे निर्माता अब नाविक के साथ संगत नेविगेशन उपकरणों का बड़े पैमाने पर उत्पादन कर सकते हैं। कैलिफोर्निया में 16 से 20 सितंबर के बीच हुई एक बैठक के दौरान 3GPP ने नाविक को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों पर खरा पाते हुए मान्यता दे दी है। अब भारत की टेलीकम्यूनिकेशन स्टैंडर्ड डेवलपमेंट सोसाइटी इन मानकों को राष्ट्रीय मानकों के साथ जोड़ेगी। इसके बाद आपके मोबाइल पर अमेरिकी जीपीएस के बजाय नाविक दिखने लगेगा। 

 
इसरो प्रमुख डॉ. के. सिवन ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा है कि 3GPP द्वारा नाविक को मान्यता दिए जाने से उन्हें बेहद खुशी है। साथ ही उन्होंने बताया कि नाविक पूरी तरह से काम कर रहा है। इसके लिए हमारे 8 सैटेलाइट्स भारत के ऊपर तैनात हैं। सात सैटेलाइट नेविगेशन के लिए हैं। एक सैटेलाइट मैसेजिंग के लिए है। नाविक पर आधारित कुछ एप पहले से काम कर रहे हैं, जबकि कुछ जल्द ही शुरू हो जाएंगे। जल्द ही हम नाविक आधारित और एप लॉन्च करेंगे। ताकि, आम आदमी को इसका लाभ मिल सके।
IRNSS (इंडिपेंडेंट रिजनल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम) या नाविक की मदद से भारत सहित इसके चारों ओर करीब 1500 किलोमीटर के आसपास के क्षेत्र में नजर रखी जा सकेगी। इसका इस्तेमाल प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जल्द से जल्द आकलन और सुदूर इलाकों में मदद पहुंचाने के लिए भी किया जा सकेगा। इसके अलावा वाहनों की ट्रैकिंग और फ्लीट मैनेजमेंट में आसानी होगी।
दुनिया के अन्य देशों के पोजिशनिंग सिस्टम
 
अमेरिकाः जीपीएस यानी ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम, इस सिस्टम में 24 सैटेलाइट हैं। 
 
रूसः ग्लोनास यानी ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम, इस सिस्टम में 24 सैटेलाइट हैं। 
 
यूरोपः गैलीलियो नाम का सिस्टम, इस सिस्टम में कुल 26 सैटेलाइट हैं।
 
चीनः बीडीएस यानी बीडोऊ नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम, इस सिस्टम में 30 सैटेलाइट हैं।
एप्पल ने iphone 11, iphone 11 Pro और iphone 11 Pro Max को लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ आईफोन के दीवानों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। मंगलवार रात आयोजित हुए इवेंट में ऐप्पल ने इन तीन आईफोन के साथ ही ऐप्पल आरकेड वीडियो गेम, iPad 7th जनरेशन और ऐप्पल वॉच सीरीज 5 लॉन्च की। इसके अलावा Apple TV+ पर आने वाली सीरीज के बारे में बताया गया है। आइये जानते हैं  iphone 11, iphone 11 Pro और iphone 11 Pro Max के फीचर्स और कीमत के बारे में।
 
 
iPhone 11
आईफोन 11 में 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। फोन में iPhone X जैसा नॉच है। iPhone 11 में डुअल कैमरा दिया गया है. एक वाइड कैमरा है. अल्ट्रा वाइड कैमरा है. iPhone 11 में A13 Bionic Chip दिया गया है। iPhone 11 की बैटरी पावरफुल है और ये iPhone XR के मुकाबले 1 घंटे ज्यादा बैकअप देगी। आईफोन 11 की शुरुआती कीमत 699 डॉलर (लगभग 50,200 रुपये) रखी गई है।
 
iPhone 11 Pro
आईफोन 11 के बारे में कंपनी ने कहा कि ये अब तक का सबसे अच्छा आईफोन है। इस बार आईफोन में फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया ट्रिपर रियर कैमरा है। पहला कैमरा 12MP F1.8 lens के साथ आता है, दूसरा 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा F2.4 lens और तीसरा 12 जूम लेंस कैमरा F2.0 lens के साथ। फोन में 4K रिकॉर्डिंग होगी। iOS 13 में फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए फीचर्स दिए गए हैं.  iPhone 11 Pro की कीमत 999 डॉलर  (लगभग 72,000 रुपये) से शुरू होगी।
 
iPhone 11 Pro Max
iPhone 11 Pro Max में सबसे बड़ी डिस्प्ले दी गई है. इसमें Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है.  इस फोन में पिछले वर्जन के मुकाबले 4 से 5 घंटों का एक्स्टा बैकअप बैकअप शामिल किया गया है। इस फोन के बाकी फीचर्स आईफोन प्रो के जैसे ही है।  iPhone 11 Pro Max को $1099 (लगभग 79,000 रुपये) में लॉन्च किया है।
Lenovo Ego डिजिटल स्मार्टवॉच को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। इसका दावा खुद कंपनी ने अपने एक बयान में किया था कि लॉन्चिंग के चार दिन बाद ही Lenovo Ego आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। Lenovo Ego की इस डिजिटल स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है। लेनोव इगो सिर्फ एक ही कलर वेरियंट ब्लैक में उपलब्ध है। Lenovo Ego की सबसे ज्यादा इसकी बैटरी को लेकर है। तो आइए रिव्यू में जानते हैं कैसी है 2,000 रुपये वाली स्मार्टवॉच Lenovo EGO?
 
 

Lenovo Ego डिजिटल स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन

Lenovo Ego
इस स्मार्टवॉच में 1.6 इंच की डिस्प्ले है। इसके अलावा इसका वजन 45 ग्राम है। लेनोवो की यह स्मार्टवॉच वाटर रेसिस्टेंट है और 50 मीटर गहरे पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगी। इस स्मार्टवॉच से आप फोन के जरिए फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। फोटो क्लिक करने के लिए आपको लेनोवो लाइट एप में जाकर टेक फोटो के विक्लप पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फोन में कैमरा ओपन हो जाएगा। अब आप जैसे ही हाथ को ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर की हिलाएंगे तो फोटो क्लिक हो जाएगी। यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईफोन दोनों को सपोर्ट करती है। यह Lenovo Life एप से कंट्रोल होती है। इसमें हर्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर है। इसमें आप अलार्म भी लगा सकते हैं। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने 20 दिन का दावा है। इसमें कलर डिस्प्ले नहीं है। इस स्मार्टवॉच में आपको ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले मिलेगी।  ये भी पढ़ेंः Amazfit Verge Lite Review: क्या खरीदने लायक है कम कीमत में प्रीमियम फीचर वाला यह स्मार्टवॉच

Lenovo Ego डिजिटल स्मार्टवॉच की डिजाइन और डिस्प्ले

Lenovo Ego Review
लेनोवो की इस स्मार्टवॉच की बॉडी की बात करें तो बॉडी प्लास्टिक और रबड़ से बनी है। इसमें लगी स्ट्रिप या बेल्ट रबड़ की है और प्लास्टिक के मिश्रण से बनी है। इस्तेमाल करने में घड़ी आरामदायक है। यह स्मार्टवॉच काफी हद तक स्पोर्ट्स वॉच की तरह लगती है। इस स्मार्टवॉच में एक ही फेस है तो आपको इसी से संतोष करना होगा। यह एक यूनिसेक्स स्मार्टवॉच है। लेनोवो की इस स्मार्टवॉच की बात करें तो वैसे तो कहने के लिए लेनोवो ने एक सस्ता स्मार्टवॉच बाजार में पेश किया है लेकिन इसमें स्मार्टवॉच के बहुत सारे फीचर्स नहीं है। साथ ही अधिकतर फंक्शन एप के जरिए काम करते हैं। 

Lenovo Ego डिजिटल स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस

lenovo life
उदाहरण के तौर पर व्हाट्सएप, जीमेल जैसे एप्स के नोटिफिकेशन आने पर स्मार्टवॉच में पता तो चलता है, लेकिन स्मार्टवॉच से यह पता नहीं चल पाता कि नोटिफिकेशन या मैसेज में है क्या, दूसरे शब्दों में कहें तो इस स्मार्टवॉच में आप मैसेज या कोई नोटिफिकेशन पढ़ नहीं सकते। यही हालत कॉलिंग के साथ भी है। कहीं से फोन आने पर स्मार्टवॉच पर कॉल लिखकर आता है तो यह वाइव्रेट करती है लेकिन यह पता नहीं चलता कि फोन आया कहां से है। इस स्मार्टवॉच की डिजाइन की बात करें तो यह देखने में किसी स्पोर्ट्स वॉच की तरह लगती है। नोटिफिकेशन आने पर ही आपको स्मार्टवॉच का एहसास होगा वरना आपको लगेगा ही नहीं कि आप एक स्मार्टवॉच इस्तेमाल कर रहे हैं। 

स्लीप और स्टेप काउंटर जैसे फीचर्स से है लैस

lenovo life
लेनोवो की इस स्मार्टवॉच में लाइट, स्टार्ट, रीसेट और मोड नाम से चार बटन हैं। स्मार्टवॉच लेनोवो लाइट एप को सपोर्ट करती है। एप से आप नोटिफिकेशन को कंट्रोल कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में हर्ट रेट मॉनिटर दिया गया है जो बखूबी काम करता है। इसमें दिए गए लाइट वाले बटन से डिस्प्ले की लाइट जलाकर समय और हर्ट रेट को देख सकते हैं। स्लिप ट्रैकिंग भी यह घड़ी अच्छे से करती है जिसकी पूरी जानकारी आप एप से निकाल सकते हैं कि पिछली रात आप कुल कितनी देर सोए और उसमें से भी कितनी देर आपने गहरी नींद ली।  इसका वजन 45 ग्राम है। इसके साल एक साल वारंटी मिलेगी। यह स्मार्टवॉच सिर्फ एक ही कलर वेरियंट ब्लैक में मिलेगा। यह स्मार्टवॉच स्टेप भी काउंट करती है लेकिन इसका पता आपको एप में ही चलेगा। घड़ी इसके बारे में कुछ नहीं बताएगी।

हर्ट रेट मॉनिटर के साथ 12 दिनों का है बैटरी बैकअप

Lenovo Ego Review
साथ ही इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों डिवाइस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 2 घंटे तक का वक्त लगता है। अब बैकअप की बात करें तो इसकी बैटरी 24x7 हर्ट रेट मॉनिटर करने पर 12 दिन तक साथ देती है, वहीं यदि आप लगातार हर्ट रेट मॉनिटर नहीं करते हैं तो आपको 20 दिनों तक का बैकअप मिल सकता है। तो कुल मिलाकर कह सकते हैं लेनोवो ने कम कीमत में एक बढ़िया स्मार्टवॉच बाजार में उतारा है। बैटरी और डिजाइन और परफॉर्मेंस को लेकर कोई शिकायत नहीं है, लेकिन यदि कंपनी ने नोटिफिकेशन फीचर्स को और बेहतर किया होता तो और बढ़िया रहता। यदि आप कोई फिटबैंड खरीदने की सोच रहे हैं उसकी जगह आप लेनोवो इगो (Lenovo Ego) को खरीद सकते हैं।
मोटोरोला ने भारत में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मोटो के इस फोन का नाम वन एक्शन है। मोटोरोला के इस फोन की बिक्री भारत में 30 अगस्त से शुरू होगी। मोटोरोला वन एक्शन की खासियत की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। मोटोरोला वन एक्शन में 21:9 सिनेमा विज़न डिस्प्ले है। यह होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आता है। सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के साथ माली जी72 एमपी3 जीपीयू और 4 जीबी रैम दी गई है। इस फोन की कीमत की बात करें तो इसे भारत में 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह दाम 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर होगी।
Motorola One Action के स्पेसिफिकेशन
 
- मोटोरोला वन एक्शन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। 
- फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2520 पिक्सल) आईपीएस सिनेमाविज़न डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है।
- वन एक्शन में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के साथ माली जी72 एमपी3 जीपीयू और 4 जीबी रैम है।
- फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एक एक्शन कैमरा है। इसका लेंस एफ/ 2.2 अपर्चर वाला है और यह 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी के लिए मोटोरोला वन एक्शन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। 
- फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। 
- फोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

News Creation : Realme X को आज बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। रियलमी एक्स की बिक्री Flipkart और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर होगी। रियलमी एक्स की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, पॉप-अप सेल्फी कैमरा, फोन के पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है।Read

News Creation : मुंबई और पुणे के बीच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही काफी खुशियों भरी यात्रा करने वाले दिन आने वाले हैं। अभी तक किसी को मुंबई से पुणे के बीच में यात्रा करनी होती है तो उसे कम से कम साढ़े तीन घंटे का टाइम लगता है।Read

टेक : भारत में 4G सेवाएं मिलने को अभी करीब एक साल ही हुए हैं लेकिन लोग अब 5G स्पीड के बारे में चर्चा करने लगे हैं। लेकिन अब सवाल है कि भारत में 5G की सेवा कब से शुरू होगी?

भारत में 2016 में 4G सेवा शुरू हुई तो टेलीकॉम कंपनियों ने बहुत ही तेजी के साथ अपना दायरा पूरे देश में फैला दिया। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन सालों में डेटा का उपयोग दोगुने से भी ज्यादा हो गया है। ऐसे में भारतीय बाजार से टेलीकॉम कंपनियां और मोबाइल बनाने वाली कंपनियां को काभी संभावनाएं नजर आ रही हैं।

एक अंग्रेजी अखबार दिए साक्षात्कार में इंटेल के अध्यक्ष वेंकटा मुर्ती रेंडनचिंतला ने कहा है कि भारत बहुत ही जल्दी 5G में जाने वाला है। इसका कारण उन्होंने बताया है कि भारत में निवेश करने के नियम बहुत ही आसान है जिससे कोई भी बाहरी कंपनी आकर यहां पर काम शुरू कर सकती है। उन्होंने भारत में 5G सेवाएं शुरू होने डेट भी बताई है। उन्होंने कहा है कि 5G सेवाएं देने के लिए एक मुश्किल भी है।

उन्होंने कहा कि 2008 के अंत से 3जी सेवांए एमटीएनएल की ओर से शुरू की गई थीं और इसके बाद वोडाफोन और एअरटेल जैसी कंपनियां मार्केट में अपने प्लान लेकर आईं। लोगों को सुचारु रूप से 3जी सेवाएं मिलना शुरू नहीं हुई थीं कि इससे पहले कंपनियों ने 4जी सेवाएं शुरू कर दीं।

लेकिन 5जी के लिए लोगों की आकाक्षाएं भी अपार हैं। लेकिन भारत में 5जी की सेवाएं एक बहुत बड़े व्यापारिक बदलाव गवाह बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि 2020 तक भारत में 5जी सेवाएं शुरू हो सकती हैं।

 

 

 यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े :

ब्रिटेन नें ईरान को दी चेतावनी, परिणाम भुगतनें को तैयार रहें : ब्रिटेन

देश में इन प्रदेशों को मिले नए राज्यपाल, आइये देखतें हैं, आपके प्रदेश के नए राज्यपाल कौन होंगे

आइये जानते हैं, कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले "हरीश साल्वे" का पुरे देश में क्यों बोलबाला है

भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा में शिवराज नें कह दिया राहुल को रणछोड़ दास गाँधी, कांग्रेस का पलटवार

 

 

 

दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (Indian Space Research Organisation, ISRO) के मिशन चंद्रयान-2 की उल्‍टी गिनती रविवार से शुरू हो जाएगी. इसरो प्रमुख (ISRO chairperson) डॉ. के. सिवन (Dr. K. Sivan) नें शनिवार को बताया कि इस मिशन के 20 घंटे के काउंटडाउन की 14 जुलाई को सुबह 6.51 बजे से शुरू होने की उम्मीद है. यह 15 जुलाई को तड़के 2 बजकर 51 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन सेंटर से लॉन्च होगा. विदेशी मीडिया ने इस मिशन को बेहद चुनौतीपूर्ण बताया है. आइये जानते हैं इस मिशन से जुड़ी खास बातें...

15 मंजिल ऊंचा है चंद्रयान-2 
चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) भारत के सबसे ताकतवर जी.एस.एल.वी. मार्क-III (GSLV MK-III) रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा, जिसे बाहुबली नाम दिया गया है. शिवन ने बताया कि इस मिशन की सारी प्रक्रियाएं सुचारू रूप से जारी हैं, रॉकेट बाहुबली का वजन 640 टन है जो कि अब तक का सबसे ऊंचाई वाला लॉन्चर है. इसकी ऊंचाई 44 मीटर है जो कि 15 मंजिली इमारत के बराबर है. यह रॉकेट चार टन वजनी सेटेलाइट को आसमान में ले जाने में सक्षम है. इसमें तीन चरण वाले इंजन लगे हैं.

चंद्रयान-2

अछूता है अब तक चंद्रमा का यह क्षेत्र
जी.एस.एल.वी. मार्क-III अपने साथ 3.8 टन वजनी चंद्रयान-2 स्‍पेसक्रॉफ्ट ले जाएगा. बाहुबली के निर्माण में 375 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह लगभग 16 मिनट की अपनी उड़ान में चंद्रयान-2 को पृथ्‍वी की 170x40400 मिलोमीटर कक्षा में फेंकेगा. चंद्रयान-2 के 6 या 7 सितंबर को चांद की सतह पर उतरने का अनुमान है. चंद्रयान-2 भारत का अति महत्‍वाकांक्षी मिशन है. चंद्रयान-2 अपनी तरह का पहला मिशन है जो चंद्रमा के दक्षिण ध्रुवीय क्षेत्र के उस क्षेत्र के बारे में जानकारी जुटाएगा जो अब तक अछूता है.

चंद्रयान-2

चंद्रयान-2 के तीन हिस्से 
इस मिशन में चंद्रयान-2 के तीन हिस्‍से हैं जो महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पहले भाग लैंडर का नाम विक्रम रखा गया है। इसका वजन 1400 किलो और लंबाई 3.5 मीटर है। इसमें 3 पेलोड (वजन) होंगे। यह चंद्रमा पर उतरकर रोवर स्थापित करेगा। दूसरा भाग ऑर्बिटर होगा जिसका वजन 3500 किलो और लंबाई 2.5 मीटर है। यह अपने साथ 8 पेलोड लेकर जाएगा। यह अपने पेलोड के साथ चंद्रमा का चक्कर लगाएगा। तीसरा भाग रोवर है जिसका वजन 27 किलो होगा। यह सोलर एनर्जी से चलेगा और अपने 6 पहियों की मदद से चांद की सतह पर घूम-घूम कर नमूने जमा करेगा।

विदेशी मीडिया ने बेहद जटिल मिशन बताया 
'द वाशिंगटन पोस्‍ट' ने इस मिशन को बेहद जटिल बताया है। विशेषज्ञों ने कहा है कि यह मिशन चांद की सतह का नक्शा तैयार करने में मददगार होगा। इस मिशन के जरिए वैज्ञानिक चांद पर मैग्नीशियम, एल्युमीनियम, सिलिकॉन, कैल्शियम, टाइटेनियम, आयरन और सोडियम जैसे तत्‍वों की मौजूदगी का पता लगाएंगे। सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि इसके जरिए चंद्रमा के ध्रुवीय क्षेत्र के गड्ढों में बर्फ के रूप में जमा पानी का भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम पर भारत का जोर अपनी युवा आबादी की आकांक्षाओं को दर्शाता है।

चुनौतियां भी कम नहीं 
धरती से चांद करीब 3,844 लाख किमी दूर है इसलिए कोई भी संदेश पृथ्‍वी से चांद पर पहुंचने में कुछ मिनट लगेंगे। यही नहीं सोलर रेडिएशन का भी असर चंद्रयान-2 पर पड़ सकता है। वहां सिग्नल कमजोर हो सकते हैं। करीब 10 साल पहले अक्टूबर 2008 में चंद्रयान-1 लॉन्च हुआ था। इसमें एक ऑर्बिटर और इम्पैक्टर था लेकिन रोवर नहीं था। चंद्रयान-1 चंद्रमा की कक्षा में गया जरूर था लेकिन वह चंद्रमा पर उतरा नहीं था। यह चंद्रमा की कक्षा में 312 दिन रहा। इसने चंद्रमा के कुछ आंकड़े भेजे थे। बता दें कि चंद्रयान-1 के डेटा में ही चंद्रमा पर बर्फ होने के सबूत पाए गए थे।

इस लिंक पर क्लिक करके फेसबुक पेज को लाइक करें 

नीचे दिए स्टार्स पर क्लिक कर, हमारी ख़बरों को रेटिंग दें-

 

पेशी में राहुल अहमदाबाद पहुंचे कहा- ‘डराने की हो रही कोशिश’

टेक डेस्क News Creation OnePlus 7 Mirror Blue: OnePlus ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 7 के बारे में नई जानकारी पोस्ट की है। इंफॉर्मेशन के मुताबिक कंपनी  OnePlus 7 Mirror Blue edition  Amazon India पर बिक्री के लिए लेकर आएगी। जो लोग अस स्पेशल एडिशन को खरीदना चाहते हैं वह 15 जुलाई 2019 से इसे खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी है। OnePlus ने यह भी जानकारी दी है कि OnePlus 7 का Mirror Blue वेरिएंट प्राइम डे में पेश किया जाएगा।

अमेजन पर लैंडिंग पेज से न्यू Mirror Blue वेरिएंट की स्पेसिफिकेशंस का भी पता चलता है। जानकारी के मुताबिक One Plus 7 Mirror Blue 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये है।

OnePlus 7 Mirror Blue Specifications

चाइनीज बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी One Plus ने मई 2019 में One Plus 7 Series को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस दौरान One Plus 7 Proऔर One Plus 7 को मार्केट में लॉन्च किया था। One Plus 7 Pro स्मार्टफोन OnePlus 6T का अपग्रेडिड स्मार्टफोन है। कंपनी ने One Plus 7 को दो स्टोरेज और रैम वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसके बेस मॉडल में Mirror blue finish के साथ आता है जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसका टॉप एंड वेरिएंट 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

One Plus 7 की स्पेसिफिकेशंस काफी हद तक One Plus 7 Pro की तरह ही है। हालांकि क्योंकि यह Pro वर्जन के मुकाबले थोड़ा अफोर्डेबल है, इसलिए इसमें Pro वर्जन की तुलना में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। One Plus 7 Pro के मुकाबले One Plus 7 में छोटी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 6.2-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रिजॉल्यूशन है। इसमें OnePlus 7 Pro के जैसे 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली Q.H.D.+ डिस्प्ले नहीं दी गई है और ना ही पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें पॉप-अप सेल्फी के बजाए One Plus 6T के जैसे वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है।

इसके अलावा बैक में भी One Plus 6T के जैसे ही ड्यूल कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आता है। One Plus ने इस स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी दी है। इसके अलावा One Plus 7 Android 9 Pie बेस्ड Oxygen OS के साथ आता है।

 

सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और कम बजट में तो आपके लिए ये मौका अच्छा है। सैमसंग के M सीरीज के स्मार्टफोन Samsung Galaxy M10 की कीमत में कटौती हुई है। स्मार्टफोन की कीमत में सीमित समय के लिए कटैती की गई है। ऐसे में शानदार ऑफर को अपने हाथ से जान न दें। फोन 1000 रुपये कम में मिल रहा है। भारत में Galaxy M10 को 7,990 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था, लेकिन अभी इस फोन को आप अमेजन इंडिया से 6,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। आइये जानते हैं  सैमसंग गैलेक्सी एम10 के स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Samsung Galaxy M10 के स्पेसिफिकेशन
 - Samsung Galaxy M10 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 पर रन करता है।
- सैमसंग गैलेक्सी एम10 में 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका अस्पेक्ट रेशियों 19.5:9 है।
- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली जी71 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
- इस फोन के 2 वैरिएंट हैं, एक 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और दूसरा 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज।
- Samsung के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 1.9 अपर्चर) का है। सेकंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- सैमसंग गैलेक्सी एम10 डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
- फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Page 5 of 7

Ads

फेसबुक