टेक्नोलॉजी

टेक्नोलॉजी (89)

गर आप बेहद कम बजट में एक शानदार स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए Asus का एक शानदार फोन लेकर आए हैं। इस फोन का नाम Asus ZenFone Max M1 है। इस फोन पर अभी अच्छा खासा डिस्काउंट चल रहा है। जेनफोन मैक्स एम1 के प्रमुख फीचर की बात करें तो यह हैंडसेट सिंगल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट और 3जीबी/4जीबी रैम के साथ आता है। अगर आप कम बजट में एक फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्मार्टफोन आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Asus ZenFone Max Pro M1 के स्पेसिफिकेशन
 
- Asus ZenFone Max Pro M1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।
- इसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
- Asus का ये डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है। 
- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
- असूस जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 के 2 वैरिएंट हैं, एक वैरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दूसरे वैरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी रैम दी गई है।
- दोनों ही वैरिएंट में स्टोरेज को 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 
- मैक्स प्रो एम1 के कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पेनल पर 13 मेगापिक्सल एफ2.2 अपर्चर वाल सेंसर दिया गया है, इस सेंसर में फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस दिया गया है। मैक्स प्रो एम1 में 5 मेगापिक्सल का सेंकडरी सेंसर भी है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
- इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
- स्मार्टफोन फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। 
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो-यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
 
Asus ZenFone Max M1 की कीमत
 
असूस जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 के 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 6,499 रुपये फ्लिपकार्ट पर है।
एक स्मार्टफोन के बेहतर परफॉर्मेंस के पीछे उसमें इस्तेमाल हो रहे प्रोसेसर की अहम भूमिका होती है। स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर ऐसे प्रोसेसर में से एक है जो लेटेस्ट होने के साथ ही परफॉर्मेंस के मामले में काफी बढ़िया है। भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो रहे हैं। कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद है जो स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आते हैं। भारतीय मार्केट में Oppo, Nokia और Realme के फोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आ रहे हैं। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन्स के बारे में।
Nokia 8.1 
 
-  Nokia 8.1 स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है।
- स्मार्टफोन में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियों 18.7:9 है।
- Nokia 8.1 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है।

 

- यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, यानि कि आपको सबसे पहले और हमेशा नए अपडेट मिलते रहेंगे।
- समार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
- नोकिया 8.1 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। जबकि सेकंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो डेप्थ का काम करता है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, वीओवाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 
- फोन में  3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 
Nokia 8.1 की कीमत
 
नोकिया 8.1 के 6 जीबी और 128 जीबी वैरिएंट की कीमत की बात करें तो यह फोन बाजार में 29,999 रुपये में बेचा जाएगा। 
Oppo Reno
 
-  Oppo Reno की खासियत की बात करें तो यह फोन साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा से लैस है।
- Reno में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ पैनोरमिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 93.1 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और सिक्स्थ जेनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। 
- ओप्पो के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है।
- फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। 
- कैमरे की बात करें तो Oppo Reno में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। 
- सेल्फी के शौकीनों के लिए साइड-स्विंग सेल्फी कैमरा दिया गया है, इसमें एफ/ 2.0 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को जगह मिली है।
- फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी है। 
- फोन की बैटरी 3,765 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया हैं। 
 
Oppo Reno की कीमत
 
भारतीय मार्केट में Oppo Reno की कीमत 32,990 रुपये है। इस दाम में 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाता है।
Realme 3 Pro
 
-  रियलमी 3 प्रो में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। 
- फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
- रियलमी 3 प्रो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। 
- फोन में 6 जीबी तक की रैम के साथ आता है।
- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। 
- सेल्फी के शौकीनों के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। 
- Realme 3 Pro में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
- इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। 
- फोन की बैटरी 4,045 एमएएच की है, यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
 
रियलमी 3 प्रो की कीमत
 
फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
Redmi Note 6 Pro के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत कम कर दी गई है। कंपनी ने फोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है। Redmi Note 6 Pro के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 13,999 रुपये हो गई है। यह स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड है। Redmi Note 6 Pro की खासियत की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा और डुअल सेल्फी-कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में कुल 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन का डिस्प्ले 19:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है, डिस्प्ले पर नॉच भी दिया गया है। आइये जानते हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारें में...
 
Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन
- शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है।
- फोन में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। 
- स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
- फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।
- कैमरे की बात करें तो पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर का। -फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।
- फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। 
भारत में चीनी फोन निर्माता कंपनी वीवो ने पिछले महीने वीवो वी15 प्रो फोन लॉन्च किया था। यह दुनिया का पहला 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाला फोन है जिस के फीचर्स कमाल के हैं लेकिन सबसे पॉपुलर है इसका पॉप अप सेल्फी कैमरा फीचर। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे भी दिए हुए हैं। साथ ही इसमें फिफ्थ जेनरेशन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है जो इसका खास फीचर है। यह प्रीमियम फोन कई ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, पेटीएम मॉल, स्नैपडील और वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर मौजूद है। कंपनी का दावा है कि लाखों लोगों ने अब तक इस फोन को प्री-बुक कर लिया है। बता दें कि प्री-बुक किए गए हैंडसेट की शिपिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। वैसे ऑफलाइन मार्केट में यह फोन 6 मार्च से उपलब्ध हो जाएगा। 
आइये विस्तार से जानते हैं वीवो वी15 प्रो के कैमरे व फीचर्स के बारे में-
 
वीवो वी15 प्रो का कैमरा-
इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट लाइटनिंग इफेक्ट्स और आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित ब्यूटिफिकेशन फीचर के साथ आता है। वहीं रियर पैनल पर तीन कैमरे दिए गए हैं जिनमें पहला 12 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। 
 
वीवो वी15 प्रो की स्पेसिफिकेशन-
वीवो वी15 प्रो फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित फनटच ओएस है। इस हैंडसेट में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआई प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। जहां तक स्टोरेज कैपेसिटी की बात है तो इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है और आप चाहें तो माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसे 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। 
इस फोन में 3700 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी कनेक्टिंग ऑप्शन मिलेगा। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.25x74.71x8.21 मिलीमीटर है और 185 ग्राम वज़न है।
वीवो वी15 प्रो की कीमत व ऑफर्स-
यदि बात करें इसकी कीमत की तो भारत में फिलहाल इसकी कीमत 28,990 रुपये है। इसकी बिक्री 6 मार्च से शुरू हो चुकी है। साथ ही यह स्मार्टफोन दो कलर- टोपाज़ ब्लू और रूबी रेड रंग में उपलब्ध है। 
लॉन्च ऑफर के तहत एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर वी15 प्रो फोन पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा फोन के वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक फोन को 0 प्रतिशत ईएमआई के विकल्प पर खरीद सकता है।
 
- शैव्या शुक्ला
शाओमी ने Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जबकि Redmi Note 7 में स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी और क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट शामिल है। आइये जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन
 
यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है।
स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 × 1080 है। 
फोन के  बैक पैनल पर नया Aura डिजाइन दिया गया है। 
स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।
रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। 

 

रैम और स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (सोनी आईएमएक्स586) है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।
फोन में 4000mah की बैटरी दी गई है। 
फोन क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट सपोर्ट करता है। 


Redmi Note 7 के स्पेसिफिकेशन
 
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करता है।
स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। 
Redmi Note 7 में स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। 
सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी और क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट शामिल है। 
कीमत और उपलब्धता
 
Redmi Note 7 की भारत में शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है और यह हैंडसेट 6 मार्च 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, दूसरी तरफ पावरफुल रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है और यह हैंडसेट 13 मार्च से बिकने लगेगा।
Vivo ने Vivo Z3i Standard Edition को लॉन्च कर दिया है। Vivo Z3i Standard Edition की खासियत की बात मेरे तो फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 19:9 का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गयी है। आइये जानते हैं फ़ोन के दभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।
 
- वीवो जे़ड3आई स्टैंडर्ड एडिशन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है।
- फोन के डिस्पले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
- फोन में 6 जीबी रैम दी गई है।
- 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरे की बात करें तो वीवो ज़ेड3आई के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। 
- सेल्फी के शौकीनों के लिए Vivo Z3i में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- Vivo Z3i के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। 
- फोन फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
- स्मार्टफोन में 3315 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 
 
Vivo Z3i Standard Edition की कीमत
 
Vivo Z3i Standard Edition को फिलहाल अभी सिर्फ चीन में लांच किया गया है। फोन की कीमत 1,998 चीनी युआन (लगभग 20,900 रुपये) है। Vivo ब्रांड का यह फोन ऑरोरा ब्लू, ड्रीम पिंक और स्टारी नाइट ब्लैक रंग में लांच किया गया है।

चीनी कंपनी वीवो ने अपना एक और स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Vivo Y93 है। Vivo Y93 की खासियत की बात करें तो फोन में एचडी+ हेलो फुलव्यू डिस्प्ले के साथ और मीडियाटेक हीलियो पी20 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आइये जानते हैं फोन के और भी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

 
Vivo Y93 के स्पेसिफिकेशन
 
- स्मार्टफोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1580 पिक्सल) हेलो फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। 
- Vivo Y93 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है।
- फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है।
- Vivo Y93 में 4 जीबी रैम दी गई है।
- फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
- चीन में लॉन्च किए गए वैरिएंट में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है,  फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन5.0, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी के साथ ओटीजी सपोर्ट दिया गया है।
- फोन को 4,030 एमएएच की बैटरी पावर देती है।
- फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।
 
 
वाई93 की कीमत और उपलब्धता
 
वीवो वाई93 की कीमत भारतीय बाजार में 13,990 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को आप वीवो के आधिकारिक ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं। फोन को स्टारी नाइट और नेब्यूला पर्पल रंग में उपलब्ध कराया गया है।
व्हाट्सऐप (WhatsApp) एक मैसेजिंग ऐप है जो आज हमारे मनोरंजन और कम्युनिकेशन का एक बड़ा माध्यम बन गया है। लोग WhatsApp से एक दूसरे से कोसों दूर होने के बाद भी आसानी से बात करते हैं, तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं साथ ही भावनाओं को भी इमोजी के माध्यम से बिन बोले व्यक्त कर लेते हैं। आज हर फोन चलाने वाले व्यक्ति के पास आपको व्हाट्सऐप (WhatsApp) ऐप जरूर मिलेगा। अब व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर इतना कुछ होता है तो जाहिर है इसका कुछ असर भी होगा। व्हाट्सऐप (WhatsApp) ऐप की ये खास जानकारी हम लेकर आये हैं उन कपल के लिए जो जानना चाहते हैं कि उनका पार्टनर ऑनलाइन होने की बाद भी उनसे न बात करके किससे ज्यादा बात करता है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ये पता कर सकते हैं कि WhatsApp पर सबसे ज्यादा बात किससे होती है और ये पता चलते ही आप का शक भी दूर हो जाएगा तो शुरू करते हैं- 
Step 1- सबसे पहले तो आप अपना फोन उठाइये और उसमें व्हाट्सऐप (WhatsApp) ऐप ऑन कर लें।
Step 2- व्हाट्सऐप (WhatsApp) खोलने के बाद ऊपर राइट साइड में देंखे कि तीन डॉट का मार्क है उस पर क्लिक करें।
Step 3- तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद सेटिंग्स में जाएं।
Step 4- सेटिंग में जाने के बाद नीचे कई सारे विकल्प होंगे उनमें से एक होगा Data and Storage Usage इस पर क्लिक करें।
Step 5-  डेटा एंड स्टोरेज यूसेज पर क्लिक करने के बाद Storage Usage पर क्लिक करें।
 
 
इस पर क्लिक करने के साथ ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी कि आपने किससे कितनी बात की है। किसको कितनी तस्वीरें व वीडियोज शेयर की है साथ ही सबसे ऊपर जिस कॉन्टेक्ट का नाम होगा आपका पार्टनर व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर उससे ही सबसे ज्यादा बात करता है। 
 
-सुषमा तिवारी

नयी दिल्ली : सरकार 5जी नेटवर्क की व्यावसायिक शुरुआत करते समय हुआवेई जैसी चीन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनियों से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे से संबंधित आशंकाओं पर गौर करेगी. हालांकि, जहां तक 5जी सेवाओं के परीक्षण में इन कंपनियों के भाग लेने की बात है, सरकार को फिलहाल इससे कोई दिक्कत नहीं है.

दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार सुरक्षा संबंधी आशंकाओं को लेकर वैश्विक परिस्थिति पर नजर रख रही है. 5जी सेवाओं के परीक्षण में चीन की दूरसंचार उपकरण कंपनियों की भागीदारी से फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है. इन आशंकाओं पर 5जी सेवाओं की व्यावसायिक शुरुआत के समय मंत्रालयों के एक समूह द्वारा गौर किया जायेगा. 

हुआवेई ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के साथ मिलकर देश में 5जी परीक्षण का प्रस्ताव दिया है. दोनों कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी इस संबंध में दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन से मुलाकात कर चुके हैं. दूरसंचार निर्यात संवर्धन परिषद ने हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से अनुरोध किया था कि हुआवेई, जेडटीई और फाइबरहोम जैसी चीन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनियों से सरकारी सेवाओं के लिए उपकरण खरीदने पर रोक लगा दी जाये. परिषद ने इन कंपनियों से राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा होने की आशंका व्यक्त की थी.

नयी दिल्ली : भारत सरकार इन दिनों देश में पोर्न वेबसाइट्स को लेकर काफी सख्त रवैया अपना रही है. सरकार ने कुछ दिनों पहले ही भारत में पोर्न साइट्स पर बैन लगा दिया था.

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और याहू जैसी जानी-मानी कंपनियों ने भी अपनी वेबसाइट से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित 100 से ज्यादा कीवर्ड्स को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है.

खबरों के अनुसार, कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने कई टेक कंपनियों पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. इसकी वजह यह है कि ये कंपनियां चाइल्ड पोर्न कंट्रोल करने को लेकर अपने प्लान की जानकारी कोर्ट को नहीं दे रही थीं.

...तो इंटरनेट पर ढूंढते रह जाओगे पोर्न वेबसाइट, एक भी नहीं मिलेगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कदम पर काफी समय से काम चल रहा था. मामले को गंभीरता से लेते हुए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी ने कीवर्ड्स को ब्लॉक करने का सुझाव पेश किया. जिससे इन वेबसाइट्स पर पोर्न या चाइल्ड पोर्न से संबंधित चीजें पेश नहीं की जायेंगी.

आपको बताते चलें कि ऐसे कीवर्ड्स को सर्च करने पर यूजर्स को चेतावनी दी जाएगी, जिसमें लिखा होगा कि यह कंटेंट कानून और प्लेटफॉर्म की पॉलिसी के खिलाफ है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने तीन महीने पहले ही साइबरक्राइम पोर्टल लॉन्च किया है. इस नये पोर्टल में बाल अपराधों को रोकने के लिए कई फीचर दिये गये हैं. इसमें ऑनलाइन सेक्सुअल एब्यूज, रेप, गैंग रेप, चाइल्ड एब्यूज और ऐसी ही किसी भी बाल अपराध की घटनाओं को रिपोर्ट किया जा सकता है.

Page 6 of 7
  • RO no 13073/67 "
  • RO No 13073/67
  • RO No 13073/67
  • RO no 13073/67

Ads

RO no 13073/67 "
RO No 13073/67
RO No 13073/67
RO no 13073/67

MP info RSS Feed

फेसबुक