Notice: Undefined offset: 1 in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/plugins/system/k2/k2.php on line 702
News Creation -
×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 809


Notice: Undefined property: Joomla\CMS\Object\CMSObject::$description in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/user.php on line 59

दिल्ली : कुलभूषण जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय अदालत नें भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है, उसके लिए जिस शख्स की वाहवाही पूरा देश कर रहा है,Read

रायपुर : कल रात छोटू साहू नामक एक व्यक्ति खाना खानें के बाद अपनी पत्नीं के साथ बहार टहल रहा था. तभी एक अन्य युवक संतोष यादव वहां से गुज़र रहा था,Read

रांची- सेमी-फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद से ही एम्.एस. धोनी की संन्यास की अटकलें भी तेज़ होती जा रहीं हैं. Read

वाशिंगटन अपने ट्विटर हंडल से एक ट्विट कर बुरी तरह से फंसे अमेतिके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प. दरअसल मामला ये है कि Read

हरिद्वार- चैंपियन के नाम से सारे देश में वायरल हुआ एक विडियो, जिसमें एक विधायक प्रणव कुमार बंदूकें लहरा कर शराब के नशे में नाच रहें हैं, इनपर भाजपा नें बड़ी कार्यवाही करते हुए,Read

News Creation  इस वक्त की सबसे बड़ी खबर नीदरलैंड से आ रही है, पाकिस्तान में एक कैदी के तौर पर रह रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा दी थी पाकिस्तान नें. जिसपर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के 16 जजों नें अपना फैसला सुनाया है जिसमें 15 जजों नें कुलभूषण के मौत के सजा के विरोध में और एक पाकिस्तानी जज नें कुलभूषण के मौत के सजा के समर्थन में फैसला सुनाया. पढ़े 

News Creation (विडियो) बॉलीवुड एक्टर्स ऋतिक रोशन और टाइगर श्रोफ की जोड़ी को एक साथ देखनें का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है,video

News Creation (खेल) : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने खुलासा किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच में बेन स्टोक्स ने अंपायरों को टीम के स्कोर से ओवरथ्रो के 4 रन हटाने को कहा था. बता दें कि ये ओवरथ्रो के 4 रन अंत में निर्णायक साबित हुए. फाइनल मैच के अंतिम ओवर में 242 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दो रन दौड़ कर लिए थे और दूसरा रन लेने के दौरान मार्टिन गप्टिल का थ्रो स्टोक्स के बल्ले से टकराकर बाउंड्री पार चला गया था जिससे इंग्लैंड के खाते में चार रन और आ गए थे.

मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना ने अपने साथी अंपायरों से बात करने के बाद छह रन इंग्लैंड को दिए थे. इंग्लैंड इससे मैच में वापस आ गई थी. जबकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि पांच ही रन दिए जाने चाहिए थे. ऐसी स्थिति में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ता जिसने आठ विकेट पर 241 रन बनाए थे. टेस्ट टीम में स्टोक्स के साथी एंडरसन ने कहा कि इस ऑलराउंडर ने ओवरथ्रो के तुरंत बाद हाथ उठाकर माफी मांग ली थी और अंपायरों से अपील की थी कि वे अपना फैसला बदल दें.

बेन स्टोक्स

 

एंडरसन ने कहा कि, 'क्रिकेट में शिष्टाचार भी होता है. अगर गेंद स्टम्प की तरफ फेंकी गई है और यह आपको लग जाती है और गैप में जाती है तो आप रन नहीं लेते हैं, लेकिन अगर यह बाउंड्री पर चली जाती है तो नियम के मुताबिक, यह चार होना चाहिए और आप इस मामले में कुछ नहीं कर सकते.' एंडरसन ने कहा, 'मुझे लगता है कि माइकल वॉन से बात करने के बाद, जिन्होंने स्टोक्स से मैच के बाद मुलाकात की थी, स्टोक्स मैच के वक्त ही अंपायरों के पास गए थे और कहा था 'आप चार रन वापस ले सकते हैं, हमें इसकी जरूरत नहीं है.'

तेज गेंदबाज ने कहा, 'लेकिन यह नियम है और यह इसी तरह है.' पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने हालांकि अंपायरों के छह रन देने के फैसले को गलत बताया था और कहा था कि यहां छह रन के बजाए पांच रन देने चाहिए थे क्योंकि बल्लेबाजों ने दूसरा रन पूरा नहीं किया था.

क्या था पूरा मामला?

वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के 242 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड को आखिर की तीन गेंदों पर 9 रन बनाने थे. इसी दौरान बेन स्टोक्स ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद को डीप-मिडविकेट पर खेला जहां से मार्टिन गप्टिल ने थ्रो किया तो गेंद रन आउट होने से बचने के लिए डाइव लगाते समय बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर बाउंड्री के पार चली गई.

ऐसे में कुमार धर्मसेना ने साथी अंपायर इरासमस से बात कर इंग्लैंड को 6 रन दे दिए, जिसके लिए बेन स्टोक्स ने मना किया था कि उन्हें सिर्फ दो रन दिए जाए, लेकिन नियम के अनुसार ओवरथ्रो के 4 रन और मिल गए. इस तरह मैच से लगभग बाहर हो गई इंग्लैंड की टीम मैच में आ गई.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

नीचे दिए स्टार्स पर हमारी खबर को रेटिंग दें, और कमेंट बॉक्स में कमेंट करना न भूलें.

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े -

 

महासमुंद  छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण नीति वर्ष 2019 के अनुसार प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी,Read

Entertainment News Creation : सुपर स्टार प्रभास बाहुबली के बाद एक बार फिर परदे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. बाहुबली फिल्म से दुनिया भर में प्रसिद्द हुए प्रभास इस बार फिर एक एक्शन पैक्ड फिल्म साहो में नज़र आयेंगे. बता दें कि फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर भी हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी थी लेकिन उसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है. फिल्म अब सितम्बर में सिनेमा घरों में आएगी.

साहो

 

आइये अब फिल्म से जुडी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं

  • प्रभास अपनी फिल्मों को हित करानें में कोई भी कमिं नहीं छोड़ते हैं. इस फिल्म साहो के लिए भी प्रभास नें अपनी पूरी मेहनत की है, खबरों के अनुसार फिल्म में किसी भी सीन में प्रभास नें बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया है. सभी स्टंट्स उन्होनें खुद ही किये हैं.
  • साहो के लिए प्रभास नें सबसे लम्बा चेस सीन शूट किया है. इस सीन की शूटिंग दुबई में की गयी है.
  • हॉलीवुड के चर्चित एक्शन कोरिओग्रफर Kenny Bates नें इन सीन्स में एक्शन डायरेक्ट किया है.
  • बाहुबली में पहाड़ चढ़नें के बाद इस फिल्म में प्रभास अंडर वाटर एक्शन सीन करते दिखेंगे. इसके लिए प्रभास नें स्कूबा ड्राइविंग की ट्रेनिंग भी ली है.
  • प्रभास, आमिर खान की तरह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के अगले मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया गया है. वहीँ फिल्म निर्माताओं नें आबूधाबी में स्पेशल सीन्स की शूटिंग में ही 90 करोड़ खर्च किये है. ये एक्शन सीन बाहुबली की किसी भी सीन की लगत से काफी अधिक है. वहीँ प्रशंसक इस फिल्म को देखनें के लिए बेचैन हैं.

इस फिल्म में प्रभास एक नहीं बल्कि दो-दो खलनायकों का सामना करते नज़र आयेंगे. इस फिल्म में नील नितिन मुकेश और मंदीरा बेदी का सामना करेंगे. वहीँ श्रद्धा कपूर के साथ कई रोमांटिक सीन भी होंगे.

इस फिल्म में जचकी श्रोफ, चंकी पाण्डेय और महेश मांजरेकर भी अहम् भूमिकाओं में नज़र आयेंगे.

यहाँ क्लिक कर, हमारे फेसबुक पेज को ज़रूर लाइक करें

नीचे दिए ‘स्टार्स (*)’ पर हमारी खबर को रेटिंग दें और कमेंट बॉक्स में अपनें विचार ज़रूर बताएं

खबरों के साथ बनें रहे और ये भी पढ़े -

मुंबई के डोंगरी इलाके में एक 5 मंजिला इमारत ढही, 80 से ज्यादा लोगों की दबे होनें की खबर

पाकिस्तान में 26/11 हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/user.php on line 269

Ads

R.O.NO. 13380/77 Advertisement Carousel

MP info RSS Feed

फेसबुक


Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223

Warning: mysqli::stat(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 216

Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/u956277081/domains/newscreation.glovis.in/public_html/libraries/joomla/database/driver/mysqli.php on line 223